Gupta Agarwal Foundation Donates 5 Million to Fund Heart Health Research and Education

WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

गुप्‍ता अग्रवाल फाउंडेशन ने हृदय स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित शोध एवं शिक्षा को वित्‍त पोषित करने के लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि दान में दी

  • Tuesday, May 21, 2019 6:50PM IST (1:20PM GMT)
 
Dallas, United States:  
दुनिया भर में लोगों की जिंदगी सुधारने के मिशन पर अग्रसर, गुप्‍ता अग्रवाल फाउंडेशन ने कार्डियक स्थितियों से संबंधित शोध एवं शिक्षा को वित्‍त पोषित करने के लिए 5 मिलियल डॉलर को तोहफा दिया है। गुप्‍ता अग्रवाल फाउंडेशन के संस्‍थापक सतीश एवं यासमीन गुप्‍ता, और एसबी इंटरनेशनल उस ज्ञान एवं शिक्षा तक पहुंच में सुधार करने के लिए वचनबद्ध हैं जोकि जिंदगियों को बदलने में मदद कर सकती है। गुप्‍ता परिवार के सदस्‍य भारत के निवासी हैं जोकि अब टेक्‍सास में रहते हैं।
 
यह तोहफा बेलर स्‍कॉट एंड व्‍हाइट द हार्ट हॉस्पिटल-प्‍लानो में शोध एवं शिक्षा को वित्‍त पोषित करने के लिए दिया गया है। यह नॉर्थ टेक्‍सास फैसिलिटी दुनिया भर में उत्‍कृष्‍ट कार्डियक केयर के लिए मशहूर है और सतीश एंड यासमीन गुप्‍ता हार्ट सेंटर का हाल ही में अनावरण किया गया।
 
सतीश गुप्‍ता ने कहा, “हम इस तोहफे की मदद से जिंदगियों को बदलने में सक्षम बनने के लिए सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे लिए यह महत्‍वपूर्ण है कि दुनिया भर के हमारे दोस्‍तों को सर्वश्रेष्‍ठ चिकित्‍सा देखरेख तक पहुंच मिले और हम सभी संतुलन से भरपूर जिंदगी जीने के महत्‍व को अच्‍छी तरह समझते हैं। इस तरह से अपने समुदाय के साथ जुड़ना हमारा सौभाग्‍य एवं हमारा उद्देश्‍य है।”
 
पूंजी दूसरे देशों के डॉक्‍टरों को भी बेलर स्‍कॉट एंड व्‍हाइटद हार्ट हॉस्पिटल-प्‍लानो में मुहैया कराई जाने वाले देखरेख का निरीक्षण करने की अनुमति देगी। उन्‍हें नवीनतम प्रगति में प्रशिक्षित किया जाएगा और वे इस ज्ञान को अपने खुद के देशों में ले जाकर जरूरतमंदों की मदद करेंगे।
 
यासमीन गुप्‍ता ने कहा, “आप जो भी प्रदान करें, वह कुछ बड़ा करने के लायक होनी चाहिए- और यह एक वैश्विक पहल है। आप अपने तात्‍कालिक समुदाय को संबोधित करते हैं और यहां से, आप इसे अगले मुकाम पर ले जाते हैं। वैश्विक पहलों को स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यान्वित किया जाता है।”
 
पुत्री सामंथा गुप्‍ता परमार, एक स्‍वास्‍थ्‍य रक्षा पेशेवर और चैट गणेश, गुप्‍ता अग्रवाल चैरिटेबल फाउंडेशन के बोर्ड के निदेशक, नव गठित समिति को अपनी सेवाएं देंगे ताकि तोहफे को सीधे देने में मदद की जा सके। सतीश एवं यासमीन गुप्‍ता भी जिंदगियों में सुधार करने के लिए इस मिशन को अपना कारेाबारी ज्ञान एवं निजी प्रतिबद्धता प्रदान करेंगे।

गुप्‍ता अग्रवाल फाउंडेशन उन पहलों को वित्‍त पोषित करता है जोकि स्‍वास्‍थ्‍य रक्षा, शिक्षा और सांस्‍कृतिक जागरुकता तक पहुंच को बढ़ावा देती हैं। इसमें अमेरिका में रौशनी का सबसे बड़ा फेस्टिवल, दीवाला मेला भी शामिल है जिसका आयोजन डल्‍लास में हर साल होता है। 501(सी)3 संगठन की स्‍थापना 2005 में सतीश एवं यासमीन गुप्‍ता द्वारा की गई थी और आज तक, वे समुदाय को लेकर प्रतिबद्ध हैं और 25 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि का योगदान कर चुके हैं। www.guptasfoundation.org,तस्‍वीरों के लिए देखें http://sbisteel.com/heart-hospital-gift.

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20190520005488/en/
 
संपर्क :
सुजैन फ्‍लोडिन
214.500.4289
[email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2024 Business Wire India. All Rights Reserved.