WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

स्‍वतंत्र माइक्रोफिन का कैशलेस मेडिक्‍लेम – ग्रामीण भारत के लिए एक वरदान!

  • Friday, April 10, 2020 2:40PM IST (9:10AM GMT)
 
Mumbai, Maharashtra, India:  स्‍वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड एक माइक्रोफाइनेंस संस्‍था है, इसका मुख्‍यालय मुंबई में है। स्वतंत्र कंपनी अपने ग्रामीण ग्राहकों को सूक्ष्‍म ॠण के साथ-साथ कई अन्‍य प्रभावशाली वित्‍तीय सेवाएं जैसे कैशलेस मेडिक्‍लेम, एक्‍सीडेंट एवं होम इंश्‍योरेंस प्रदान करती है। कंपनी का लक्ष्‍य है अपने ग्राहकों को वित्‍तीय समावेशन से जोड़ना और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना।
 
मौजूदा कोविड-19 महामारी के चलते और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के बीच, स्‍वतंत्र माइक्रोफिन के कैशलेस मेडिक्‍लेम ने कंपनी के 10 लाख से अधिक ग्रामीण महिला ग्राहकों एवं उनके परिवारों को उम्‍मीद की किरण दिखाई है। वर्तमान परिस्थिति में, गांवों एवं उपनगरों में रहने वाले ग्राहकों की आय प्रभावित हुई है। ऐसी स्थितियों के चलते, कंपनी ने अपने ग्राहकों को सुरक्षित और तनावमुक्‍त रहने की सलाह दी, उन्‍हें यह भी आश्‍वासन दिया कि स्‍वतंत्र द्वारा प्रदान किया गया कैशलेस मेडिक्‍लेम, स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े ‍किसी भी प्रकार के खर्च को पूरा करने में उनकी मदद करेगा।
 
जब देश के सभी लोग लॉकडाउन दिशानिर्देशों का सख्‍ती से पालन कर रहे हैं, स्‍वतंत्र माइक्रोफिन ने 53 से ज्‍यादा परिवारों के लिए कैशलेस मेडिक्‍लेम की सहायता से, अस्पताल में हुए खर्चे का भुगतान किया। स्‍वतंत्र की कैशलेस मेडिक्‍लेम टीम ने सुनिश्चित किया कि ग्राहकों को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े । टीम ने न सिर्फ डॉक्‍टरों के साथ परामर्श का इंतेजाम किया बल्कि अस्‍पताल में बेड भी बुक करवाया।
 
एक जिम्‍मेदार कंपनी होने के नाते, इस तरह के उपक्रम सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहक का हित सही मायने में सुरक्षित रखा जाता है । अब तक, कंपनी ने सफलतापूर्वक अपने परिचालन राज्‍यों में कम लागत वाले कैशलेस मेडिक्‍लेम को सफलतापूर्वक लागू किया है और 5 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुंचाया है जिनमे ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों में रहनेवाले ग्राहक भी शामिल हैं | मेडिक्लेम के तहत 18 करोड़ रुपये से अधिक के दावों का निपटान किया गया है ।

स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड (स्वतंत्र)

स्‍वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड का मुख्‍यालय मुंबई में है और इसकी स्थापना 2012 में सुश्री अनन्‍या बिरला द्वारा की गयी । कंपनी ने मार्च-13 में अपना परिचालन आरंभ किया | स्‍वतंत्र सबसे विभेदित प्रक्रिया और प्रौद्योगिकी संचालित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रूप में उभरी है, जोकि देश में सबसे कम ब्याजदर में माइक्रो-क्रेडिट प्रदान करती है । स्‍वतंत्र आज 3900 से अधिक कर्मचारियों की टीम के साथ 14 राज्‍यों में एक मिलियन से अधिक महिला ग्राहकों को सेवाएँ दे रही है। इसका जीएलपी 2,602 करोड़ रुपये है। यह संस्था ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायी महिलाओं को पूर्ण और सस्ती वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है।

स्वतंत्र यह पहली माइक्रोफाइनेंस संस्‍था है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक से नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – माइक्रोफाइनेंस इंस्‍टीट्यूशन (NBFC-MFI) लाइसेंस प्राप्‍त हुआ । वित्‍तीय समावेशन के मुख्‍य उद्देश्‍य के साथ, स्‍वतंत्र अग्रणी एमएफआइ (MFI) है जोकि अपनी महिला ग्रामीण ग्राहकों के लिए 100 प्रतिशत कैशलेस वितरण करती है और बैंक खातों के ऐक्‍टीवेशन को बढ़ावा देती है। स्‍वतंत्र को उद्योग से मिले सम्‍मानों की सूची में शामिल है – इकोनॉमिक टाइम्‍स बीएफएसआइ इनोवेशन ट्राइब समिट एंड अवार्ड्स 2020, स्‍कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट 2017, 2017 में बीएफएसआइ सीटीओ समिट बेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी इनीशिएटिव और 2014 में स्‍कॉच फाइनेंशियल इन्‍क्‍लूज़न एंड डीपेनिंग अवार्ड।
 
कंपनी क्रिसिल (CRISIL) रेटेड A+ और आइसीआरए (ICRA) ग्रेडेड M1 भी है। ग्रेट प्‍लेस टु वर्क® (Great Place To Work®) ने स्‍वतंत्र को वर्ष 2020 के लिए बीएफएसआइ (BFSI) सेगमेंट में सर्वोच्च 25 श्रेष्‍ठ कार्यस्‍थलों में शामिल किया है।

कंपनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें - www.svatantramicrofin.com
 
मीडिया संपर्क जानकारी
संगीता दास, स्‍वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड, 
[email protected], +91-8828342598


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.