WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

एमएचपीएस फ्‍लू गैस डिसल्‍फराइजेशन सिस्‍टम्‍स के लिए 2019 में वैश्विक बाजार हिस्‍सेदारी में अव्‍वल

  • Tuesday, April 28, 2020 1:15PM IST (7:45AM GMT)
-- मैकॉय पावर रिपोर्ट का बाजार शोध --
 
Yokohama, Japan:  
 
  • वैश्विक बाजार में 37.2 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के साथ शीर्ष पर, 2014 से पांचवी बार
  • वायु प्रदूषकों में उल्‍लेखनीय कटौती में योगदान और वैश्विक वातावरण में सुधार  
 
मित्‍सुबिशी हिताची पावर सिस्‍टम्‍स, लिमिटेड (एमएचपीएस), ने 2019 में फ्‍लू गैस डिसल्‍फराइजेशन (एफजीडी) सिस्‍टम्‍स के लिए सबसे अधिक बाजार हिस्‍सेदारी हासिल कर ली है। इसने वैश्विक बाजार में 37.2 प्रतिशत हिस्‍सेदारी हासिल की है।* एक अग्रणी बाजार शोध रिपोर्ट के अनुसार, बीते 6 सालों से एमएचपीएस के पास दुनिया की अग्रणी बाजार हिस्‍सेदारी (37 प्रतिशत) है, इसने 51,010 मेगावाट के संयुक्‍त उत्‍पादन के साथ सिस्‍टम्‍स प्रदान किये हैं। यह पांचवी बार है कि एमएचपीएस ने इस अवधि के दौरान शीर्ष बाजार हिस्‍सेदारी प्राप्‍त की है।
 
इस प्रे‍स वि‍ज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20200427005233/en/
 

कोजीनाइस पावर प्‍लांट (पोलैण्‍ड) के लिए एफजीडी सिस्‍टम्‍स (फोटो :बिजनेस वायर)
 
एमएचपीएस ने तापीय बिजली संयंत्रों के लिए पर्यावरणीय तकनीकों को समेकित किया है जिन्‍हें मित्‍सुबिशी हैवीइंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (एमएचआइ) एवं हिताची लिमिटेड द्वारा विकसित एवं संचित किया जाता था। इससे इसे एकीकृत एयर क्‍वालिटी कंट्रोल सिस्‍टम (एक्‍यूसीएस)   की पेशकश करने की क्षमता मिली है जिसमें एफजीडी, डिनाइट्रिफिकेशन के लिए सेलेक्टिव कैटालिटिक रिडक्‍शन (एससीआर), एवं डस्‍ट कलेक्‍शन सिस्‍टम्‍स के लिए इलेक्‍ट्रोस्‍टैटिक प्रेसिपिटेटर (ईएसपी)  शामिल हैं। इस केंद्रीयकरण ने एमएचपीएस के लिए एक नींव स्‍थापित की है क्‍योंकि यह दुनिया का एकमात्र विनिर्माता है जोकि स्‍वतंत्र रूप से प्रस्‍ताव पेश करने और यह सिस्‍टम मुहैया कराने में सक्षम है। हमारी विश्‍व अग्रणी तकनीकें शानदार ढंग से वायु प्रदूषकों जैसे सल्‍फर ऑक्‍साइड (एसओएक्‍स), नाइट्रोजन ऑक्‍साइड (एनओएक्‍स), और पार्टिकुलेट मैटर्स को कम करती हैं। इससे वैश्विक वातावरण में उल्‍लेखनीय रूप से सुधार आता है।
 
एमएचपीएस ने वैश्विक बाजार को 300 से ज्‍यादा एफजीडी सिस्‍टम दिए हैं। हमने देशों एवं क्षेत्रों में तकनीकें एवं मार्गदर्शन मुहैया कराकर व्‍यावसाय का विस्‍तार किया है जहां उन्‍नत आर्थिक विकास के मद्देनजर एक्‍यूसीएस के लिए मांग बढ़ी है और जहाजों के लिए डिसल्‍फराइजेशन इक्विपमेंट के लिए मित्‍सुबिशी शिपिंग कंपनी, लिमिटेड के साथ संयुक्‍त विकास परियोजनाओं में इन तकनीकों को लागू किया जा रहा है। एमएचपीएस की एससीआर सिस्‍टम्‍स के लिए भी अग्रणी वैश्विक बाजार हिस्‍सेदारी है और यह एक उद्योग अग्रणी है।
 
यही नहीं, एमएचपीएस को ग्राहकों से शानदार सहयोग मिला है और इससे प्रेरित होकर इसने इतनी बड़ी बाजार हिस्‍सेदारी हासिल की। कंपनी दुनिया भर में एक्‍यूसीएस के व्‍यापक उपयोग पर अपने प्रयासों पर केंद्रण करेगी, ग्राहकों की जरूरतों का सटीकता से आकलन करेगी और ऊर्जा सुरक्षा मुहैया करायेगी जोकि आर्थिक विकास के लिए आवश्‍यक हैं। साथ ही न्‍यून कार्बन ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा और वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण में योगदान मिलेगा।
 
ध्‍यानार्थ

* 5 मेगावाट एवं इससे ज्‍यादा उत्‍पादन वाले तापीय बिजली उत्‍पादन सुविधाओं में लगाये गये एफजीडी सिस्‍टम अमेरिकी बाजार शोध कंपनी की मैकॉय पावर रिपोर्ट में तकनीकी मालिकों (जिसमें प्रदाता भी शामिल हैं जिन्‍हें तकनीक मुहैया की जाती है) के लिए आंकड़ों पर आधारित है। यह कंपनी वैश्विक बिजली उत्‍पादन व्‍यावसाय पर विस्‍तृत विश्‍लेषण की पेशकश करती है।
 
मित्‍सुबिशी हिताची पावर सिस्‍टम्‍स, लिमिटेड. के विषय में

मित्‍सुबिशी हिताची पावर सिस्‍टम्‍स, लिमिटेड. (एमएचपीएस) का मुख्‍यालय योकोहामा, जापान में है और यह मित्‍सुबिशी हैवी इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड और हिताची लिमिटेड द्वारा फरवरी 2014 में स्‍थापित किया गया संयुक्‍त उपक्रम है। इन्‍होंने अपने परिचालन को तापीय बिजली उत्‍पादन सिस्‍टम एवं अन्‍य संबंधित व्‍यावसायों में एकीकृत किया है। एमएचपीएस आज बिजली उत्‍पादन बाजार के लिए उपकरणों एवं सेवाओं के मामले में दुनिया के अग्रणी आपूर्तिकर्ताओं में शुमार है। इसे 100 अरब येन पूंजी और समूचे विश्‍व में काम कर रहे लगभग 20 हजार कर्मचारियों का समर्थन प्राप्‍त है।
 
कंपनी के उत्‍पादों में जीटीसीसी (गैस टर्बाइन कंबाइन्‍ड साइकल) और आइजीसीसी (एकीकृत कोल गैसिफिकेशन कंबाइन्‍ड साइकल) पावर प्‍लांट्स, गैस/कोल/ऑयल-फायर्ड (स्‍टीम) पावर प्‍लांट्स, बॉयलर्स, जनरेटर्स, गैस एवं स्‍टीम टर्बाइंस, जियोथर्मल पावर प्‍लांट्स, एक्‍यूसीएस (एयर क्‍वालिटी कंट्रोल सिस्‍टम्‍स), पावर प्‍लांट पेरिफेरल इक्विपमेंट एवं सॉलिड-ऑक्‍साइड फ्‍यूल सेल्‍स (एसओएफसी) शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया कंपनी की वेबसाइट देखें - https://www.mhps.com

हमें फॉला करें –
https://twitter.com/MHPS_Global, अथवा
http://www.linkedin.com/showcase/mhps

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20200427005233/en/
 
संपर्क:
नाओया कानामुरा
कॉर्पोरेट कम्‍यूनिकेशंस ग्रुप
मित्‍सुबिशी हिताची पावर सिस्‍टम्‍स, लिमिटेड
+81-(0)80-9592-0069
[email protected] 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.