WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

टुफिन ने नई नियुक्तियों से भारत में पहुंच का विस्तार किया

  • Saturday, January 30, 2021 11:13AM IST (5:43AM GMT)
 
Boston, United States:  
सुरक्षा और आईटी परिचालनों के प्रति नीति केंद्रित रुख में कंपनी टुफिन (Tufin®) (एनवाईएसई: टीयूएफएन), ने आज भारत में अपने क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक के रूप में नरेश ककी और सिद्धेश कुंभर की नियुक्ति की घोषणा की है। नरेश और सिद्धेश भारत में उपक्रमों के बीच बाजार में हिस्सेदारी पर कब्जा करेंगे और साथ-साथ भारत में टुफिन के चैनल साझेदारों की संख्या में वृद्धि करेंगे। नरेश और सिद्धेश भारत में रहेंगे और माइकल बोसनर को रिपोर्ट करेंगे जो एपीएसी सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

बोसनर ने कहा, “नरेश और सिद्धेश को शामिल किए से हम भारतीय बाजार में उपक्रमों को टुफिन के समाधानों के मूल्य दिखाने के लिहाज से बेहतर स्थिति में हैं।” उन्होंने आगे कहा, “उनका स्वागत करता हूं और इस क्षेत्र में बाजार में हिस्सेदारी पाने की उम्मीद करता हूं।”

नरेश ककी को 14 साल से ज्यादा का आईटी सेल्स का अनुभव है और यह नेतृत्व की कई भूमिकाओं में है तथा यह सॉफ्टवेयर / एसएएएस (SaaS) और हार्डवेयर के क्षेत्र में है। यही नहीं, उन्हें प्री सेल्स, पोस्ट सेल्स तथा कस्टमर सक्सेस टीम बनाने और उसका प्रबंध करने का भी अनुभव है।

ककी ने कहा, "एंटरप्राइज नेटवर्क ज्यादा कांपलेक्स हो रहे हैं और बड़े एंटरप्राइज टुफिन जैसे समाधान चाहते हैं ताकि सुरक्षा और दक्षता के बीच एक संतुलन बना सकें।”

सिद्धेश कुम्भर को नौ साल का डायरेक्ट कस्टमर और चैनल अनुभव है जो हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं के क्षेत्र में है। टुफिन से जुड़ने से पहले सिद्धेश ने सिफी टेक्नालॉजिज में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, साइबर सिक्यूरिटी के रूप में काम किया है।

कुम्भर ने कहा, “टुफिन का तेजी से विकास हो रहा है और मुझे खुशी है कि भारत में इसके ग्राहक आधार का विस्तार हो रहा है और बड़े एंटरप्राइजेज को हमारे समाधान का लाभ हासिल करने में सहायता कर पा रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा, “नेटवर्क सिक्यूरिटी पॉलिसी मैनेजमेंट के बाजार की अग्रणी कंपनी के रूप में मुझे इस बात का कोई शक नहीं है कि इस क्षेत्र में हमें अच्छी कामयाबी मिलेगी।”

टुफिन के बारे में

टुफिन (एननाईएसई : टीयूएफएन) हजारों फायरवॉल और नेटवर्क डिवाइसेज वाले उभरते हाइब्रिड क्लाउड संरचना वाले दुनिया के कुछ सबसे बड़े और सबसे जटिल नेटवर्क के प्रबंध को आसान करता है। हमेशा बदलती कारोबारी मांग के मद्देनजर दक्षता बढ़ाने के लिए एंटरप्राइजेज टुफिन ऑर्केसट्रेशन सुइट (Tufin Orchestration Suite™) का चुनाव करते हैं और मजबूत सुरक्षा स्थिति बनाए रखते हैं। सुइट हमले की संभवाना कम करता है और सुरक्षित और भरोसेमंद एपलीकेशन कनेक्टिविटी में ज्यादा विजिबिलिटी की आवश्यकता की पूर्ति करता है। स्थापना के बाद से अभी तक 2,000 से ज्यादा ग्राहकों के साथ टुफिन का नेटवर्क सिक्यूरिटी ऑटोमेशन एंटरप्राइजेज को इस योग्य बनाता है कि वे कई दिनों के बदले मिनटों में बदलाव लागू कर सकें और साथ ही सुरक्षा की नकी स्थिति और कारोबारी दक्षता को भी बेहतर करता है।

ज्यादा जानकारी के लिए : www.tufin.com

ट्वीटर पर टुफिन को फॉलो करें : @TufinTech

टुफिन के ब्लॉग पर और पढ़ें : Suite Talk

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20210128005230/en/
 
संपर्क:
सुसन रिवेरा
कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस प्रबंधक, टुफिन  
[email protected]

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.