WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के साथ साझेदारी करते हुए नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ ने भारत में कोविड-19 राहत के लिए सैंकड़ों नॉन इनवैसिव वेंटिलेटर्स दान में दिए

  • Monday, May 3, 2021 5:30PM IST (12:00PM GMT)
अमेरिका में बने कम लागत के उपकरण एनहेल (nHale™) का इस्तेमाल अस्पतालों, घरों और फील्ड हॉस्पिटल्स में अनुपूरक ऑक्सीजन के साथ या उसके बिना किया जा सकता है
 
New York, United States & Mumbai, Maharashtra, India:  
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी  नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ एलएलसी ने भारत के कई अस्पतालों को सैंकड़ों एन-हेल (nHale™) मशीनें दान में दी हैं, जिसमें मुंबई नगर निगम, नवी मुंबई नगर निगम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार, सेंट जोसेफ अस्पताल, कांडला, लीलाशा अस्पताल कांडला और कोच्चि नगर निगम शामिल है। कंपनी का मकसद जरूरी मेडिकल उपकरणों का निर्माण करना है जो सुलभ, सस्ती, उपयोग में आसान एवं बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए हों। अमेरिका स्थित इस कंपनी ने ट्रांसवर्ल्ड के साथ भी साझेदारी की है। ट्रांसवर्ल्ड वैश्विक शिपिंग और लॉजिस्टिक्स समूह है और इस साझेदारी के जरिए कोविड-19 की संकटपूर्ण स्थिति के दौरान देश भर में तेजी से संसाधनों का वितरण किया जाएगा।

एनहेल (nHale™) एक बाई-लेवल पॉजिटिव एयर प्रेशर उपकरण है, जिसे COVID-19 रोग से पीड़ित 30kg से अधिक वजन वाले वयस्कों के श्वसन संबंधी उपचार के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा आपातकालीन उपयोग (EUA) की मंजूरी दी जा चुकी है। अस्पतालों, घरों और COVID-19 रोगियों की बड़ी संख्या की देखभाल के लिए बनाए गए उपचार केंद्रों में इस मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। डॉक्टर के दिशानिर्देश पर एनहेल (nHale)  का उपयोग अनुपूरक ऑक्सीजन के साथ या उसके बिना किया जा सकता है
 
ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन रमेश एस रामकृष्णन ने कहा कि, “हम लोगों को श्वसन संबंधी उपचार मुहैया कराना चाहते हैं ताकि बेहद जरूरी मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। वेंटीलेशन से पहले या वेंटीलेशन से हटाए जाने के तत्काल बाद मरीजों को तत्काल और विश्वसनीय एनहेल मशीन की जरूरत होती है।“
 
नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ के पास इस मशीन को बनाने के लिए इन-हाउस विशेषज्ञता है और इसकी वजह से कम कीमत में व्यापक स्तर पर इसका निर्माण किया जा सकता है और जरूरतमंदों तक इसकी पहुँच सुनिश्चित की जा सकती है। एनहेल उपकरण इस्तेमाल में बेहद आसान और आरामदायक है। इसमें केवल एक बटन है, जिसके जरिए इस उपकरण को बेहद आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।
 
नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ, एलएलसी की प्रेसिडेंट जूली ऑरलैंडो ने कहा कि, “इस बेहद अहम मानवीय कोशिश में साथ देने के ट्रांसवर्ल्ड की पहल की हम दिल से सराहना करते हैं। हम अन्य अस्पतालों से अपील करते हैं कि वह हम तक पहुँचे ताकि हम उन्हें वह मदद मुहैया करा पाएं, जिसकी उन्हें जरूरत है।”
 
नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ (एनआईएच) कोविड-19 उपचार के दिशानिर्देशों के मुताबिक एनहेल द्विस्तरीय पैप उपकरण का इस्तेमाल वहां किया जा सकता है जहां ऊच्च प्रवाह नेज़ल कैनुला (नाक से दिया जाने वाला) ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं है और न ही एंडोट्रैकियल इनट्यूबेशन का कोई संकेत है।
 
नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ, एलएलसी के विषय में

नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ, एलएलसी नैनोट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है। कंपनी इंटेलिजेंट फैक्ट्री कंट्रोल (आईएफसी) का इस्तेमाल करते हुए व्यापक स्तर पर बेहतर डिजाइन की हुई, किफायती और आसान पहुँच वाले चिकित्सकीय उपकरणों का निर्माण करती है। हमारा पहला प्रॉडक्ट एनहेल नॉन इनवैसिव वेंटीलेटर है, जिसे 90 दिनों के भीतर कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए एफडीए की तरफ से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी।

एनहेल (nHale™) के विषय में

एन हेल (nHale™) एक बाई-लेवल पॉजिटिव एयर प्रेशर उपकरण है, जिसे COVID-19 रोग से पीड़ित 30kg से अधिक वजन वाले वयस्कों के श्वसन संबंधी उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। यह नॉन इनवैसिव वेंटीलेटर है, जिसका इस्तेमाल वैसी स्थिति में किया जाता है जब जीवन खतरे से बाहर होता है। इसका इस्तेमाल सहज रूप से सांस लेने वाले रोगियों के लिए किया जाता है, जब सांस लेने में मरीज को सहायता की जरूरत होती है, लेकिन आदर्श चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के मुताबिक उसे इनवैसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने की जरूरत नहीं होती।

अनुपूरक ऑक्सीजन का इस्तेमाल एनहेल उपकरण के साथ किया जा सकता है ताकि ऑक्सीजन सांद्रता को बढ़ाते हुए उसे मरीजों तक पहुंचाई जा सके और यह काम प्रशिक्षित चिकित्सकीय पेशेवर के जरिए चिकित्सकीय सलाह पर ही किया जाता है। एनहेल (nHale™) उपकरण के जरिए ऑक्सीजन दिए जाने के दौरान चेतावनी को जरूर ध्यान में रखा जाना चाहिए.

मशीन का इस्तेमाल पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं के साथ कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए बनाए गए केंद्रों में भी किया जाता है। एनहेल का इस्तेमाल डॉक्टर्स की सलाह पर घर में भी किया जा सकता है।

नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ एलएलसी, नैनोट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है और यह इन हाउस विशेषज्ञता, उन्नत एआई, इंटेलिजेंट फैक्ट्री कंट्रोल (आईएफसी) और परिष्कृत इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर उपकरणों का निर्माण करती है, जिसका आसानी से व्यापक स्तर पर कम कीमत के साथ निर्माण किया जा सकता है और सभी अमेरिकी नागरिकों तक इसकी उपलबधता सुनिश्चित की जाती है। एनहेल उपकरण एक बटन के जरिए बेहद आसानी से चलाया जा सकता है।
 
nHale™ को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के तहत FDA द्वारा अधिकृत किया गया है। nHale™  केवल उस घोषणा की अवधि के लिए अधिकृत है जो उपकरण के आपातकालीन उपयोग के प्राधिकरण को सही ठहराने के लिए मौजूद है। इसे एफडीए की तरफ से मंजूरी या स्वीकृति नहीं दी गई है।
 
एनहेल (nHale™) अमेरिकी नैनोट्रॉनिक्स का ट्रेडमार्क है, जिसे nanotronics.co/nhale पर देखा जा सकता है।

ट्रांसवर्ल्ड के विषय में

30 से अधिक जहाजों और सालाना 1.2m TEU  के साथ काम कर रही ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप मध्य पूर्व, भारतीय उप-महाद्वीप और खाड़ी क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति रखने वाली अग्रणी शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी है।*संगठन के मजबूत संस्थापक सिद्धांतों के साथ समूह अपने मूल्यवान ग्राहकों को उच्चतम स्तर की सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र में बहु-आयामी शिपिंग, समुद्री और लॉजिस्टिक्स समूह के तौर पर विकसित हुआ है। जहाज की मिल्कियत (मालिकाना हक और प्रबंधन के साथ 24 जहाजों, कंटेनर और एमपीपी और बल्क करियर), फीडर्स, लाइनर, लॉजिस्टिक्स, फ्रेट फॉरवार्डिंग, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन, कोल्ड चेन और एंड-टू-एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसी विशेषज्ञता के साथ यह ग्रुप उन निगमों के लिए विश्वसनीय सहयोगी है, जो विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स और उससे जुड़ी सेवाएं चाहते हैं।

businesswire.com पर स्रोत संस्करण देखने के लिए क्लिक करें: https://www.businesswire.com/news/home/20210429005694/en/
 
संपर्क :
मैरी कनी, चीफ मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस ऑफिसर, नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ
[email protected]
212.401.6209
जॉन गुनिपेरो, डायरेक्टर ऑफ सेल्स, नैनोट्रॉनिक्स हैल्थ
[email protected]
+1 203.675.8860
आर एस कृष्णन, स्वतंत्र निदेशक, श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप
[email protected]
+91 9820045548; +1 443 531 8101
शिप्रा सक्सेना, मैनेजर, कॉरपोरेट रेस्पॉन्सिबिलिटी, ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप
[email protected]
+971 564045496
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
 


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.