WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

तोशिबा ने उच्‍च-घनत्‍व वाली माउंटिंग के लिए नए पैकेज में पेश किये फोटोरिलेज

  • Tuesday, September 15, 2020 2:58PM IST (9:28AM GMT)
 
TOKYO, Japan:  
तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेज एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन ('तोशिबा'') ने पी-एसओएन4 में तीन फोटोरिलेज टीएलपी3480, टीएलपी3481 और टीएलपी3482 को पेश किया है। पी-एसओएन4 एक नया पैकेज है जिसमें तोशिबा के एसओपी पैकेज की तुलना में माउंटिंग एरिया उल्‍लेखनीय रूप से बहुत छोटा है। शिपमेंट्स आज से आरंभ हो गया है।

इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें :
https://www.businesswire.com/news/home/20200913005083/en/

तोशिबा: उल्‍लेखनीय रूप से बहुत छोटे माउंटिंग एरिया के साथ नया पैकेज पी-एसओएन4 (फोटो : बिजनेस वायर)

सभी नए फोटोरिलेज में एसओपी पैकेज उत्‍पादों में बनाए गए उत्‍पादों की तुलना में ऑफ-स्‍टेट आउटपुट टर्मिनल वोल्‍टेज रेटिंग और ऑन-स्‍टेट करेंट रेटिंग है। यह रेटिंग्‍स उपकरण के अनुसार 30वी और 4.5ए से लेकर 100वी और 2ए तक है।

नया पी-एसओएन4 पैकेज उच्‍च-घनत्‍व वाली माउंटिंग के लिए बेहद उपयुक्‍त है क्‍योंकि में 7.2 एमएम2 (टाइप.) का माउंटिंग एरिया है, जोकि 2.54एसओपी4 पैकेज की तुलना में 74 प्रतिशत छोटा है और 2.54एसओपी6 पैकेज से 84 प्रतिशत छोटा है। इसमें रिसीवर में तोशिबा के नए एमओएसएफईटी चिप्‍स[1]  का इस्‍तेमाल कर लो ऑन-रेजिस्‍टेंस की खूबी को भी शामिल किया गया है।

टीएलपी3480, टीएलपी3481, और टीएलपी3482 में 4.5A, 3A और 2A की उच्‍च ऑन-स्‍टेट करेंट रेटिंग्‍स हैं। इनका इस्‍तेमाल विभिन्‍न तरह के मापन करने वाले उपकरण अनुप्रयोगों में किया जा सकता है।
 
प्रयोग
 
  • सेमीकंडक्‍टर टेस्‍टर्स (मैमोरी, एसओसी, एलएसआइ आदि)
  • प्रोब कार्ड्स
  • आइ/ओ इंटरफेस बोर्ड्स
खूबियां
 
  • नया स्‍मॉल पैकेज पी-एसओएन4 : 2.1 x 3.4एमएम (टाइप.), माउंटिंग एरिया 7.2 एमएम 2 (टाइप.)
  • बड़ी ऑन-स्‍टेट करेंट रेटिंग
टीएलपी3480: ऑफ-स्‍टेट आउटपुट टर्मिनल वोल्‍टेज रेटिंग : 30वी, ऑन-स्‍टेट करेंट रेटिंग : 4.5A
टीएलपी 3481: ऑफ-स्‍टेट आउटपुट टर्मिनल वोल्‍टेज रेटिंग: 60V, ऑन-स्‍टेट करेंट रेटिंग: 3A
टीएलपी 3482: ऑफ-स्‍टेट आउटपुट टर्मिनल वोल्‍टेज रेटिंग: 100V, ऑन-स्‍टेट करेंट रेटिंग: 2A  

मुख्‍य विशेषतायें
                                                                                                                                         
       (@Ta=25℃)
पार्ट नंबर टीएलपी3480 टीएलपी3481 टीएलपी3482
कॉन्‍टैक्‍ट 1-फॉर्म-ए
पैकेज पी-एसओएन4
वास्‍तविक अधिकतम रेटिंग्‍स ऑफ-स्‍टेट आउटपुट टर्मिनल वोल्‍टेज
VOFF (V)
30 60 100
ऑन-स्‍टेट करेंट ION (A) 4.5 3 2
ऑन-स्‍टेट करेंट (pulsed)
 
IONP (A)
10 9 6
Trigger LED current IFT max (mA) 3
ऑन-स्‍टेट रेजिस्‍टेंस RON max (mΩ) 50 100 200
ऑफ-स्‍टेट करेंट IOFF max (μA) 1 1 1
आउटपुट कैपेसिटेंस COFF typ. (pF) 450 250 170
आइसोलेशन वोल्‍टेज BVS min (Vrms) 500
टर्न-ऑन टाइम tON max (ms) 5 5 3
टर्न-ऑफ टाइम tOFF max (ms) 1
सैंपल की जांच एवं उपलब्‍धता ऑनलाइन खरीदें ऑनलाइन खरीदें ऑनलाइन खरीदें

ध्‍यानार्थ:
[1] टीएलपी3480, टीएलपी3481, और टीएलपी3482 ट्रेंच-गेट संरचनाओं के साथ यू-एमओएस प्रक्रिया से बनाए गए हैं।

नए उत्‍पादों पर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं ।
टीएलपी3480
https://toshiba.semicon-storage.com/info/lookup.jsp?pid=TLP3480

टीएलपी3481
https://toshiba.semicon-storage.com/info/lookup.jsp?pid=TLP3481

टीएलपी3482
https://toshiba.semicon-storage.com/info/lookup.jsp?pid=TLP3482

नए पैकेज पर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
https://videoclip.toshiba.semicon-storage.com/ap-en/detail/videos/semiconductor-products/video/6149438836001/introduction-of-new-toshiba-photorelay-p-son-package?autoStart=true

तोशिबा की ऑप्टिकल डिवाइस श्रृंखला के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
फोटोरिलेज  (एमओएसएफईटी आउटपुट)
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/semiconductor/product/optoelectronics/photorelay-mosfet-output.html

ऑनलाइन वितरकों के पास नए उत्‍पादों की उपलब्‍धता जांचने के लिए, देखें :
टीएलपी3480
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/semiconductor/where-to-buy/stockcheck.TLP3480.html

टीएलपी3481
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/semiconductor/where-to-buy/stockcheck.TLP3481.html

टीएलपी3482
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/semiconductor/where-to-buy/stockcheck.TLP3482.html

ग्राहक पूछताछ:
ऑप्‍टोइलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण विक्रय एवं विपणन विभाग
+81-3-3457-3431
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/contact.html
 
* कंपनी के नाम, उत्पाद के नाम और सेवाओं के नाम उनकी संबंधित कंपनियों के ट्रेडमार्क हो सकते हैं।
* इस दस्‍तावेज में दी गई जानकारी, उत्‍पाद की कीमतों एवं विशिष्‍टताओं सहित, सेवाओं की विषय-वस्‍तु एवं संपर्क जानकारी वर्तमान हैं और घोषणा के तिथि के दिन की हैं लेकिन इनमें बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव किया जा सकता है।

तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन के विषय में

तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन (टीडीएससी) में नई कंपनी के जोश  को अनुभव के चातुर्य के साथ संयोजित किया गया है। जुलाई 2017 में तोशिबा कॉर्पोरेशन से अलग होने के बाद, हमने अग्रणी सामान्‍य उपकरण कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाई है। हम ग्राहकों एवं व्‍यावसायिक साझीदारों को भिन्‍न सेमीकंडक्‍टर्स, सिस्‍टम एलएसआइ और एचडीडी में बेहतरीन समाधान प्रदान करते हैं।

दुनिया भर में हमारे 24,000 कर्मचारी हमारे उत्‍पादों का मूल्‍य बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्‍प को साझा करते हैं और मूल्‍य एवं नये बाजारों के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों के साथ करीबी सहयोग पर जोर देते हैं। हम वार्षिक बिक्री को अब 750 बिलियन  येन (6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) पहुंचाने के लिए तत्‍पर हैं। हम हर कहीं लोगों के लिए बेहतर भविष्‍य में योगदान करेंगे।
तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें –https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/top.html

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें :  https://www.businesswire.com/news/home/20200913005083/en/
 
 
संपर्क :
मीडिया संबंधी पूछताछ:
तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन  
डिजिटल विपणन विभाग
चियाकी नागासावा  
दूरभाष: +81-3-3457-4963
[email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
 


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.