इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट (आईडब्लूबीआई) ने आज जानकारी दी कि बैंगलोर-स्थित सहकारी (को-वर्किंग) लीडर, 2गेदर का आउटर रिंग रोड लोकेशन फैसिलिटी परिचालन और प्रबंधन के लिए हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाला पूरे विश्व में प्रथम संगठन है। यह वेल प्रमाणन प्राप्त करने के लिए इस रेटिंग को प्रस्थान-बिंदु के रूप में लगातार प्रयोग कर रहा है और फिलहाल वेल द्वारा पूर्व-प्रमाणित है। इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति इस लिंक पर उपलब्ध है : https://www.businesswire.com/news/home/20201102005893/en/ वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग की मुहर स्वास्थ्य और सुरक्षा सम्बन्धी मूल्यांकन, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग में पाँच श्रेणियों का मापन किया जाता है : सफाई और स्वच्छता प्रक्रियाएं, आपातकालीन तत्परता कार्यक्रम; स्वास्थ्य सेवा के संसाधन; वायु और जल की गुणवत्ता का प्रबंधन; और हितधारकों की सहभागिता तथा संवाद। कंपनी ने स्वास्थ्य और सुरक्षा में सहयोग के लिए जिन उपायों को लिया है, उनमें संपर्क रहित तापमान निगरानी और दरवाजे के फिक्सचर, नियमित धूमन, बैठने के लिए रंग-चिन्हित व्यवस्था, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के सामुदायिक सहयोग, स्पर्शहीन हैण्ड सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के सामान्यीकरण की नीतियाँ सम्मिलित हैं। आईडब्लूबीआई के चेयरमैन और सीईओ, रिक फेड्रिजी ने कहा कि, “लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी ज़रूरतों में सहयोग के लिए वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग की दूरगामी प्रयोजनीयता है। इसमें हर तरह की जगहों के विशिष्ट लक्ष्यों को समायोजित करने की पर्याप्त लोचशीलता विद्यमान है और को-वर्किंग स्पेस कोई अपवाद नहीं है। हम 2गेदर को वर्तमान वैश्विक महामारी के समय और भविष्य में स्वास्थ्य के लिए हितकर साक्ष्य-आधारित मध्यवर्तन के लिए इसकी नेतृत्वकारी पहल और वचनवद्धता के लिए बधाई देते हैं। 2गेदर की भागीदारी से कर्मचारियों, स्टाफ और सदस्यों के बीच आत्मविश्वास और भरोसा बहाल करने में मदद मिलेगी।” जून में आरम्भ की गयी वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग सभी तरह की नयी और मौजूदा इमारतों और स्थानों के लिए एक साक्ष्य-आधारित, तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापित रेटिंग है। यह परिचालनगत नीतियों, अनुरक्षण प्रोटोकॉल, आकस्मिक योजनाओं और हितधारकों के शिक्षण पर केन्द्रित है जिसका उद्देश्य संगठनों को फिर से कारोबार आरम्भ करने में मदद करना है। 2गेदर के सहकार्य स्थल (को-वर्किंग स्पेस) 7,000 से अधिक स्थलों को सम्बद्ध करता है जिनमें 380 मिलियन वर्गफूट से अधिक स्थान शामिल हैं, जिन्होंने प्रलेखन-आधारित प्रोग्राम में दाखिले के लिए सहयोग किया है और अपना वैज्ञानिक मार्गदर्शन लागू करने के लिए लगातार काम कर रहा है। को-वोर्किंग स्पसेस सहित अनेक व्यावसायिक क्षेत्रों और उद्योगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अनुकूलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। चूँकि कार्यालय के कर्मचारियों को दूर घर से काम करने का तरीका अपनाना पड़ा है, आवश्यक कार्यबल के लिए को-वर्किंग स्थल खुले रहे हैं। अब जैसा कि कुछ कार्यालय पुनः खोले जा रहे हैं, को-वर्किंग स्थलों में विविध कंपनियों के केंद्र के रूप में उनकी भूमिका पर नए सिरे से स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंताएं पैदा हो रही हैं। इस स्थिति में एक निष्पक्ष तृतीय पक्ष द्वारा समीक्षा प्रक्रिया की ज़रुरत बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें कोविड-19 के प्रत्युत्तर में अपने भवन में बार-बार आने-जाने वालों और व्यापक समाज में आत्मविश्वास भरने की आवश्यकता है। 2गेदर के मुख्य रचनात्मक अधिकारी, मागम शिव कृष्ण ने कहा कि, “2गेदर का उद्देश्य हमेशा ही एक ऐसे स्थान का निर्माण करना रहा है जहाँ कार्यशील वातावरण की दिशा में मानवीय और अनुभवजन्य दृष्टिकोण अपनाया जाता है। सहकार्य स्थल (को-वर्किंग स्पेस) के रूप में, 2गेदर अपने कर्मचारियों और सदस्यों, दोनों के लिए एक स्वास्थ्यकर और सुरक्षित स्थान निर्मित करने के मामले में बढ़ी हुयी जवाबदेही समझता है। यही कारण है कि हमने अपने वेल-प्रमाणन की दिशा में वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने का फैसला किया - अब हम अपने सभी सदस्यों को यह भरोसा दिलाने वाली शानदार जगह में है कि वे बिना किसी आशंका के काम पर वापस आ सकते हैं।“ मागम ने बताया कि इस रेटिंग को प्राप्त करने में 2गेदर के डिजाईन पार्टनर ज्येटा का सहयोग शामिल है। तन्वी केसरवानी, वेल एपी और आर्किटेक्ट, ज्येटा ने कहा कि, “ज्येटा की ठोस समझ है कि कंपनियों द्वारा अपने मूल्यों के प्रति वचनबद्धता प्रदर्शित करने के लिए अंदरूनी डिजाईन काफी महत्वपूर्ण होता है। 2गेदर की वेल यात्रा में साथ मिलकर काम करना इस सैद्धांतिक समझ का महत्व दर्शाने का तरीका रहा है और इससे हमें यह प्रदर्शित करने का शानदार अवसर मिला है कि शानदार डिजाईन से किस प्रकार स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती सम्बन्धी अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं।” आईडब्लूबीआई द्वारा निर्मित, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ), संयुक्त राज्य अमेरिका रोग नियंत्रण एवं निवारण केन्द्रों (सीडीसी), वैश्विक रोग नियंत्रण एवं निवारण केन्द्रों और आपातकाल प्रबंधन संगठनों के अलावा एएसटीएम इंटरनेशनल और एएसएचआरएई (ASHRAE) जैसे मान्यता-प्राप्त मानक-निर्धारक संगठनों, और अग्रणी शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों द्वारा विकसित मार्गदर्शन से जानकारी प्राप्त होती है। आईडब्लूबीआई ने अपने टास्क फ़ोर्स ऑन कोविड-19 के गहरे ज्ञान का लाभ उठाया है। इस टास्क फ़ोर्स की स्थापना वैश्विक महामारी का प्रकोप आरम्भ होने के साथ की गयी थी, जिसका उद्देश्य कोविड-19 और अन्य श्वसन संक्रमण के मुकाबले लड़ाई में कारोबारियों और बिल्डिंग लीडरों को कारवाई योग्य अंतर्ज्ञान और प्रमाणित युक्तियों को एकीकृत करने में मदद करना है। वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग के विषय में अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.wellcertified.com/health-safety. इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट के विषय में इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट (आईडब्लूबीआई) एक अग्रणी विश्वव्यापी आन्दोलन है जो हमारी इमारतों, समुदायों और संगठनों को इस रूप में रूपांतरित करने का काम करता है जिससे कि लोगों को तरक्की करने में मदद मिलती है। वेल वी2 (WELL v2) लोकप्रिय वेल बिल्डिंग स्टैण्डर्ड (WELL) का सबसे हाल का वर्जन है, और वेल कम्युनिटी स्टैण्डर्ड पायलट एक जिला स्तरीय रेटिंग सिस्टम है, जो स्वस्थ समुदायों के लिए नया वैश्विक मानदंड स्थापित करती है। वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग सभी तरह की सुविधा संस्थानों के लिए एक साक्ष्य-आधारित, तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापित रेटिंग है। यह परिचालनगत नीतियों, अनुरक्षण प्रोटोकॉल, आकस्मिक योजनाओं और हितधारकों के शिक्षण पर केन्द्रित है जिसका उद्देश्य संगठनों को फिर से कारोबार आरम्भ करने में मदद करना है। आईडब्लूबीआई वेल एपी क्रेडेंशियल, लागू होने योग्य अनुसंधान पर काम, शैक्षणिक संसाधानों के विकास और हर जगह स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने वाली नीतियों की हिमायत के प्रबंधन के जरिये तंदुरुस्त समुदाय को गोलबंद करती है। आईडब्लूबीआई विश्व की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट नागरिकता पहल यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट का सहभागी है और कंपनियों को वेल के प्रयोग के माध्यम से यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में मदद करती है. वेल के बारे में अधिक जानकारी यहाँ उपलब्ध है। 2गेदर के विषय में 2गेदर को-वर्किंग स्पेस में कार्यस्थलों पर तंदुरुस्ती पर केन्द्रित भारत-स्थित अग्रणी कंपनी है। 2गेदर की युवा और परम्पराओं से अलग आधुनिक टीम हमेशा ही भारत में को-वर्किंग पारितंत्र में यथास्थिति को तोड़कर नए प्रतिमान स्थापित करती है। शानदार कार्यस्थलों, सकारात्मक सोच और गतिवान माहौल के साथ 2गेदर प्रयोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करती है। 2गेदर के कामकाजी स्थानों पर नवाचार और रचनात्मकता के सुन्दर संयोजन से इसके सदस्यों और कर्मचारियों का शारीरिक और मानसिक पोषण होता है। अधिक जानकारी यहाँ उपलब्ध है। ज्येटा के विषय में ज्येटा भारत में कार्यस्थल की भीतरी रूपरेखा तैयार करने वाली अग्रणी कंपनी है जिसने भविष्यवादी स्थानों की रचना और लोगों के काम करने के तरीकों में नएपन के साथ सैकड़ों कार्यस्थल का रूपांतरण किया है। रचनात्मक और गहरी परख वाले समाधानों से संचालित ज्येटा उच्च अनुभवजन्य मूल्य वाले कार्यस्थलों का निर्माण करती है। इसके द्वारा बनाए गए कार्यस्थलों से कंपनियों को टॉप टैलेंट को आकर्षित करने, अपने ग्राहकों के कर्मचारियों की उत्पादकता और सामान्य तंदुरुस्ती बढ़ाने में मदद मिलती है। ज्येटा इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों, संज्ञानात्मक और व्यवहारगत विज्ञानों और सांस्कृतिक तथा सामाजिक प्रवृत्तियों का संयोजन करता है। प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग, अद्वितीय और व्यक्तिपरक डिजाईन की रचना ज्येटा के सफल डिजाईन दृष्टिकोण का आधार है। इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट, आईडब्लूबीआई, द वेल बिल्डिंग स्टैण्डर्ड, वेल वी2, वेल सर्टिफाइड, वेल एपी, वेल पोर्टफोलियो, वेल पोर्टफोलियो स्कोर, द वेल कांफ्रेंस, वे आर वेल, द वेल कम्युनिटी स्टैण्डर्ड, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटेड, वेल वर्कफ़ोर्स, वेल और अन्य, तथा उनके सम्बंधित लोगो यूनाइटेड स्टेट्स और अन्य देशों में इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट पीबीसी के ट्रेडमार्क्स या प्रमाणन चिन्ह हैं। डिजाईन निर्माता : ज्येटा फोटोग्राफी : प्रशांत भट businesswire.com पर स्रोत विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20201102005893/en/ |
संपर्क : जूडिथ वेब, [email protected] घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
