भारत में क्लोरीन मिश्रित पॉलीविनाइल क्लोराइड (सीपीवीसी) पाइप और फिटिंग्स की बढ़ती माँग पूरी करने के लिए विशिष्ट रसायन उद्योग में वैश्विक अग्रणी और सीपीवीसी के बाज़ार में अग्रणी लुब्रिजोल एडवांस्ड मैटीरियल्स तथा आदित्य बिरला ग्रुप की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में सीपीवीसी रेजिन के निर्माण और आपूर्ति के लिए एक निर्णायक अनुबंध किया है। इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति इस लिंक पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20201030005498/en/ फ्लोगार्ड® प्लस सीपीवीसी प्लंबिंग सिस्टम™ (तस्वीर : बिजनेस वायर) एक बार चालू हो जाने पर, विलायत, गुजरात में ग्रासिम के साईट पर स्थित करीब 1,00,000 मेट्रिक टन क्षमता का यह अत्याधुनिक सीपीवीसी कारखाना विश्व स्तर पर सीपीवीसी रेजिन उत्पादन के लिए सबसे बड़ा एकल क्षमता वाला कारखाना होगा। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में 2022 के आखिरी महीने तक उत्पादन का आरम्भ अपेक्षित है। विलायत में सीपीवीसी रेजिन के उत्पादन से लुब्रिजोल का फ्लोगार्ड® प्लस कर्ज़न® और ब्लेज़मास्टर® ब्रांडों के अंतर्गत उत्पाद की बिक्री हो सकेगी। इस सहयोग से, जो भारत सरकार के “मेक इन इंडिया” अभियान के समर्थन में है, गुजरात राज्य में आर्थिक विकास को बल मिलने की आशा है। स्थानीय बाज़ार को और अधिक सहारा देने के उद्देश्य से लुब्रिजोल आगामी वर्षों में गुजरात के दाहेज में अपने वर्तमान सीपीवीसी कंपाउंड प्लांट का विस्तार करेगा और माँग में लगातार वृद्धि को देखते हुए एक स्थानीय नवाचार केंद्र की स्थापना करेगा। भारत, मुख्यतः प्लंबिंग पाइप और फिटिंग्स के रूप में सीपीवीसी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, और सभी आवासीय तथा वाणिज्यिक भवनों में स्वच्छ जल की बढ़ती ज़रुरत के कारण इसमें लगातार वृद्धि होती रहेगी। लुब्रिजोल पूरे विश्व में सीपीवीसी रेजिन और सीपीवीसी यौगिकों का आविष्कारक और सबसे बड़ा निर्माता है। दुनिया भर में अरबों-खरबों फीट प्रतिष्ठापित होने के साथ लुब्रिजोल के सीपीवीसी समाधान कंपनी के विश्व को बेहतर जीवन में मदद के ध्येय के अनुरूप लाखों घरों में स्वच्छ, सुरक्षित पेय जल की दीर्घ-टिकाऊ प्रणालियाँ और अभिगम प्रदान करते हैं। अभी तक लुब्रिजोल के उत्पाद दक्षिण एशिया में लगभग 200 मिलियन नागरिकों को सुरक्षित जल मुहैया करने में मददगार रहे हैं। लुब्रिजोल ने भविष्य में भारत में अन्य उन्नत जल प्रबंधन समाधान प्रस्तुत करने की योजना बनाई है। दाहेज, गुजरात में अपने मौजूदा आमिश्रण सयंत्र (कंपाउंडिंग प्लांट) को रेजिन आपूर्ति हेतु इस निवेश के साथ लुब्रिजोल भारत में अभी एकमात्र कंपनी है जो आद्योपांत सीपीवीसी क्षमता से लैस है। अपनी क्षेत्रीय विनिर्माण क्षमताओं के अलावा, लुब्रिजोल भारत और दक्षिण एशिया में सुदृढ़ वितरण सुनिश्चित करने के लिए एलियाक्सिस कंपनी के आशीर्वाद पाइप्स, और प्रिंस पाइप्स जैसे स्थानीय लीडर्स के साथ सहयोग करके अपना ग्राहक नेटवर्क मजबूत कर रहा है। अपनी क्षेत्रीय सपोर्ट के हिस्से के रूप में लुब्रिजोल भारत में प्लम्बरों के निरंतर विकास के प्रति वचनबद्ध है और उन्नत प्लंबिंग प्रणालियों के प्रतिष्ठापन में करीब 1,00,000 स्थानीय प्लम्बरों को प्रशिक्षित कर चुका है। लुब्रिजोल एडवांस्ड मैटीरियल्स के दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष, अर्नोल पैनो ने कहा कि, “यह गठबंधन लुब्रिजोल को भारत और दक्षिण एशिया में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बल प्रदान करने में सहायक होगा। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो एक प्रतिष्ठित वैश्विक समूह है और संवहनीय रसायन के उत्पादन के लिए हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाती है, के साथ जुड़ने से हमें अपने ग्राहकों को पहले से अधिक और भरोसेमंद सीपीवीसी आपूर्ति करने में आसानी होगी। साथ ही, इस साझेदारी से हमें फ्लोगार्डÒ प्लस प्लम्बिंग समाधानों द्वारा प्रस्तुत फायदों के माध्यम से दुनिया भर के लाखों नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुलभता बढ़ाने के हमारे लक्ष्य में सहायक होगी।“ कल्याण राम मदभुशी, सीईओ-ग्लोबल केमिकल्स और ग्रुप बिजनेस हेड-फ़र्टिलाइज़र और इंसुलेटर्स, आदित्य बिरला ग्रुप ने कहा कि, “लुब्रिजोल एडवांस्ड मैटेरियल्स के साथ यह सहयोग भारत में विश्व-स्तरीय प्रौद्योगिकियाँ लाने की दिशा में हमारी दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। इसके अलावा यह क्लोर-ऐल्कली और व्युत्पाद प्लैटफॉर्म में हमारी विकास रणनीति का पूरक भी है। इस सहयोग से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बल मिलेगा और इससे स्थानीय काम-धंधों तथा अवसरों का अनुप्रवाह निर्मित होगा। इस गठबंधन से आदित्य बिरला ग्रुप और द लुब्रिजोल कारपोरेशन को दोनों समूह की प्रौद्योगिकियों एवं बाज़ार स्रोतों का लाभ उठा कर जल प्रबंधन, निर्माण, कपड़ा, ऑटोमोटिव और पाइपिंग जैसे अतिरिक्त सेगमेंट में सहयोग के अवसर निकालने में मदद मिलेगी। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आदित्य बिरला ग्रुप) के विषय में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य बिरला ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और भारत में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध शीर्ष कंपनियों में गिनी जाती है। 1947 में समाविष्ट इस कंपनी ने भारत में कपड़ा निर्माण का काम आरम्भ किया था। आज इसका विकास अग्रणी विविधिकृत कंपनी के रूप में हो चुका है जो अनेक व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी अग्रणी उपस्थिति रखती है। यह भारत में विस्कोस स्टेपल फाइबर, सबसे बड़े क्लोर-ऐल्कली, लिनन और इंसुलेटर्स की अग्रणी वैश्विक उत्पादक है। अपनी अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट और आदित्य बिरला कैपिटल के माध्यम से यह भारत की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक और अग्रणी विविधिकृत वित्तीय सेवा कंपनी भी है। ग्रासिम अपने 24,000 से अधिक कर्मचारियों, 2,30,000 से अधिक हिस्सेदारों, समाज और ग्राहकों के लिए चिरस्थायी मूल्य निर्माण के लिए प्रयासरत है। वित्त वर्ष 2020 में इस कंपनी ने 10.9 बिलियन यूएस डॉलर की शुद्ध समेकित आमदनी और 1.9 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक का ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व अर्जन (ईबीआईटीडीए) दर्ज किया है। लुब्रिजोल कारपोरेशन के विषय में बर्कशायर हैथवे कंपनी की अधीनस्थ लुब्रिजोल कारपोरेशन सूक्ष्मत स्तर पर बेशुमार संभावनाओं को प्रकट करने के लिए अपने बेमिसाल विज्ञान का प्रयोग करता है। इस माध्यम से यह विश्व को अधिक स्वच्छ बनने, अधिक स्मार्ट उत्पन्न करने और बेहतर जीवन जीने में मदद के लिए चिरस्थायी एवं मापनीय परिणाम को बल प्रदान करता है।1928 में स्थापित, लुब्रिजोल दुनिया भर में अपने स्वामित्व में 100 से अधिक विनिर्माण सयंत्रों, विक्रय एवं तकनीकी कार्यालयों का परिचालन करता है। इसके अधीन लगभग 8,800 कर्मचारी कार्यरत हैं। businesswire.com पर सोर्स विवरण यहाँ देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20201030005498/en/ |
संपर्क : रिच ट्रोयर वैश्विक विपणन प्रबंधक, टेम्पराइट® इंजीनियर्ड पॉलीमर्स [email protected] पूजा शेट्टी दक्षिणएशिया विपणन प्रबंधक, टेम्पराइट® इंजीनियर्ड पॉलीमर्स [email protected] घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
