WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

एलेफ मोबिटेक और बंकर ने ब्राजील में नेटिव मोबिलिटी लाने के लिए गठबंधन किया

  • Saturday, February 24, 2018 1:14PM IST (7:44AM GMT)
 
Rio De Janeiro, Brazil & Morristown, N.J., United States:  
एलेफ मोबिटेक (मॉरिसटाउन, न्‍यू जर्सी, यूएसए), एक नेटिव मोबिलिटी अग्रणी, और बंकर पार्टिसिपेसोज एलटीडीए (रियो डे जेनेरियो), ब्राजील के वेंचर बिल्‍डर, ने आज संयुक्‍त साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत, मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स (एमएनओज) के साथ ब्राजील में मोबाइल इंटरनेट पारितंत्र के लिए एक नये क्‍लाउड प्रोग्राम को शुरू किया जायेगा।

इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20180221005035/en/

एलेफ मोबिटेक की पेटेंटेड तकनीक भौतिक रूप से मोबाइल नेटवर्क एज के साथ एकीकृत है। यह अनूठी स्थिति इंटरनेट अनुप्रयोगों को बेहतर बनाने के साथ ही समृद्ध मीडिया एवं मनोरंजन, फिनटेक और कई अन्‍य उद्योगों व तकनीकों जिसमें वर्चुअल एवं ऑगमेंटेड रियलिटी, इंडस्‍ट्री 4.0, स्‍मार्ट सिटीज और आइओटी शामिल हैं, के लिए हलचल मचाने वाले मोबिलिटी अनुभवों व सेवाओं की नई किस्‍म का निर्माण करने में सक्षम बनाती है।

एलेफ मोबिटेक के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गणेश सुंदरम ने कहा, “एलेफ मोबिटेक के साथ, एमएनओज नये प्रकार की उन्‍नत डिजिटल सेवायें और समृद्ध मीडिया समाधान मुहैया कराने में सक्षम हुये हैं जोकि राजस्‍व के नये अवसरों का सृजन करते हैं और उपयोक्‍ताओं के अनुभव में बदलाव लाते हैं। साथ ही डिजिटल व्‍यावसाय और मोबाइल नेटवर्क्‍स के लिए बेहतर दक्षतायें भी मुहैया कराते हैं। हम बंकर के साथ साझेदारी करने के लिए तत्‍पर हैं ताकि अगली पीढ़ी की इन आवश्‍यक तकनीकों को एशिया की तरह ब्राजील में प्रदान किया जा सके। हम उत्‍तर अमेरिका में भी ऐेसा करने के लिए विस्‍तार करेंगे।”

बंकर के संस्‍थापक मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी दुदा गोउविया विएरा ने कहा, “मोबाइल एज कम्‍प्‍यूटिंग क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग का एक स्‍वाभाविक विकास है। एलेफ मोबिटेक इसलिए एमएलओज इंटरनेट अनुप्रयोगों के लिए गुरुत्‍वाकर्षण के नये केन्‍द्र के तौर पर इसे अपनाने के लिए तैयार हैं। एलेफ मोबिटेक की अग्रणी तकनीकें 5जी मानकों के बिल्‍कुल अनुकूल हैं। एमएलओज के लिए इसका तात्‍पर्य हुआ कि अगली पीढ़ी की सेवाओं को तेजी से लागू किया जा सकता है और इसके लिए मौजूदा 4जी नेटवर्क और 3जी नेटवर्क्‍स को अपग्रेड करने या उसमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।”

एलेफ मोबिटेक के विषय में

एलेफ मोबिटेक का दृष्टिकोण विभिन्‍न एनेबलमेंट सेवाओं की व्‍यापक श्रृंखला की मदद से वैश्विक मोबाइल इंटरनेट के संपूर्ण सामर्थ्‍य को पहचानना है। खोजपरक मोबिलिटी क्‍लाउड तकनीकों पर आधारित, एलेफ मोबिटेक विभिन्‍न वर्गों में व्‍यावसायों को नये डिजिटल मोबिलिटी उत्‍पादों एवं सेवाओं की पेशकश करने में सशक्‍त बनाती है।

एलेफ मोबिटेक का मुख्‍यालय मॉरिसटाउन, न्‍यू जर्सी में है और भारत व ब्राजील में इसके कार्यालय मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.alefmobitech.com पर जायें।

बंकर के विषय में

बंकर ब्राजील स्थित वेंचर कैटालिस्‍ट है जिसे शुरुआती चरण में मौजूद टेक कंपनियों को तेजी देने में महारत हासिल है। बंकर का डिजिटल सेवा कंपनियों का निर्माण करने में ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और यह स्‍टार्टअप को अपना दायरा बढ़ाने के लिए तेजी से क्रियान्‍वयन करने की अपनी क्षमताओं के लिए विख्‍यात है।
बंकर का मुख्‍यालय रियो डे जेनेरियो, ब्राजील में है। अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.bunker.vc/ पर जायें।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20180221005035/en/
 
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है: http://www.businesswire.com/news/home/20180221005035/en/
 
संपर्क  
हेसर कम्‍यूनिकेशन ग्रुप
एमी हेसर, 312-933-8324
[email protected]

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.