WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

तोशिबा ने क्‍लाइंट स्‍टोरेज ऐप्‍लीकेशन के लिए नई 2टीबी हार्ड डिस्‍क ड्राइव की घोषणा की

  • Wednesday, February 28, 2018 12:50PM IST (7:20AM GMT)
-- नई एमक्‍यू04 एचडीडी सीरीज 2टीबी मॉडल नोटबुक, पीसी, गेम सिस्‍टम्‍स और अन्‍य क्‍लाइंट स्‍टोरेज अनुप्रयोगों के लिए ज्‍यादा क्षमता प्रदान करता है --
 
TOKYO, Japan:  तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन (“तोशिबा”) ने अपनी नये एमक्‍यू04 सीरीज 2टीबी[1]  एचडीडी मॉडल एमक्‍यू04एबीडी200 की घोषणा की है। इसे नोटबुक पीसी, ऑल-इन-वन और स्लिम-लाइन डेस्‍कटॉप सिस्‍टम्‍स तथा अन्‍य अनुप्रयोगों में इस्‍तेमाल के लिए तैयार किया गया है जिसमें उच्‍च क्षमता स्‍टोरेज और 2.5 इंच[2]  मोबाइल-क्‍लास टिकाउपन की जरूरत पड़ती है।

इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20180226005483/en/ 
तोशिबा: क्‍लाइंट स्‍टोरेज अनुप्रयोगों के लिए एमक्‍यू04 सीरीज 2टीबी एचडीडी मॉडल "एमक्‍यू04एबीडी200", (फोटो :बिजनेस वायर)
 
एमक्‍यू04एबीडी200 ड्युअल-डिस्‍क मॉडल कॉम्‍पैक्‍ट 2.5-इंच, 9.5 एमएम हाइट फॉर्म फैक्‍टर में 2टीबी की स्‍टोरेज क्षमता प्रदान करता है। ड्राइव का 6जीबिट/सेकंड[3]  एसएटीए इंटरफेस और 5,400 आरपीएम प्रदर्शन जिसे विशाल 128एमआइबी[4]  बफर के साथ संयोजित किया गया है, तोशिबा के पुराने 1टीबी मोबाइल-क्‍लास मॉडल जनरेशन एमक्‍यू01एबीडी100 की तुलना में अधिकतम ट्रांसफर रेट में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी करता है और पावर दक्षता[5] में 50 प्रतिशत सुधार लाता है।

शुजी ताकाओका, तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेसस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन में स्‍टोरेज प्रोडक्‍ट्स डिविजन के महाप्रबंधक ने कहा, “उद्योग-मानदंड 2.5 इंच फॉर्म फैक्‍टर में 2टीबी की क्षमता हासिल करना मूल्‍य एवं प्रदर्शन दोनों में बड़ी प्रगति है। साथ ही पोर्टेबल पीसी में बेहतर बैटरी जीवन में योगदान करने के लिए वाट प्रति जीबी में सुधार करने में मदद मिलेगी। क्षेत्र-प्रमाणित दो डिस्‍क 9.5एमएम डिजाइन विरासत के साथ, नया एमक्‍यू04 2टीबी मॉडल उत्‍कृष्‍ट मूल्‍य एवं क्षमता की पेशकश करता है।”

एमक्‍यू04 2टीबी मॉडल शिपमेंट की सामान्‍य उपलब्‍धता आज से शुरु होगी।

नये उत्‍पादों पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें:
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/product/storage-products/client-hdd/mq04abfxxx.html

तोशिबा के एचडीडी स्‍टोरेज उत्‍पादों की पूर्ण श्रृंखला के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें:
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/product/storage-products.html

[1] क्षमता की परिभाषा: एक टेराबाइट (टीबी) को 1,000,000,000,000 बाइट्स हैं। एक कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटिंग सिस्‍टम हालांकि, 1टीबी = 240 बाइट्स = 1,099,511,627,776   बाइट्स की परिभाषा के लिए 2 की पावर का इस्‍तेमाल कर स्‍टोरेज कैपेसिटी बताता है। इस तरह कम स्‍टोरेज कैपेसिटी दर्शाता है। उपलब्‍ध स्‍टोरेज कैपेसिटी (विभिन्‍न मीडिया फाइलों के उदाहरणों सहित) फाइल के आकार,फॉर्मेटिंग, सेटिंग्‍स, सॉफ्‍टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्‍टम जैसे कि माइक्रोसाफ्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम और/अथवा प्रि इंस्‍टॉल्‍ड सॉफ्‍टवेयर ऐप्‍लीकेशंस या मीडिया कंटेंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। वास्‍तविक फॉर्मेटेड क्षमता भिन्‍न हो सकती है।
[2] फॉर्म फैक्‍टर: "2.5-इंच" एचडीडी के फॉर्म फैक्‍टर से संबंधित है। यह ड्राइव के भौतिक आकार को प्रदर्शित नहीं करता है।
[3] रीड एंड राइट स्‍पीड होस्‍ट डिवाइस, रीड एंड राइट स्थितियों और फाइल के आकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।
[4] एक मेबीबाइट(एमआइबी) , 220 अथवा 1,048,576  बाइट्स हैं।
[5] पावर एफिशिएंसी फॉर्मेटेड कैपेसिटी द्वारा विभाजित लो पावर आइडल पावर खपत पर आधारित है।

ग्राहक संबंधी पूछताछ:
तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन
स्‍टोरेज प्रोडक्‍ट्स विभाग
https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/contact.html

*इस दस्‍तावेज में दी गई जानकारी, उत्‍पाद की कीमतों एवं विशिष्‍टताओं सहित, सेवाओं की विषय-वस्‍तु एवं संपर्क जानकारी घोषणा के तिथि के दिन की हैं लेकिन इनमें बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव किया जा सकता है।
* यहां दिये गये कंपनी के नाम, उत्‍पाद के नाम और सेवा के नाम उनकी संबंधित कंपनियों के ट्रेडमार्क हो सकते हैं।

तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन के विषय में
तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन (टीडीएससी) में नई कंपनी के जोश  को अनुभव के चातुर्य के साथ संयोजित किया गया है। जुलाई 2017 में तोशिबा कॉर्पोरेशन से अलग होने के बाद, हमने अग्रणी सामान्‍य उपकरण कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाई है। हम ग्राहकों एवं व्‍यावसायिक साझीदारों को भिन्‍न सेमीकंडक्‍टर्स, सिस्‍टम एलएसआइ और एचडीडी में बेहतरीन समाधान प्रदान करते हैं।

दुनिया भर में हमारे 19,000 कर्मचारी हमारे उत्‍पादों का मूल्‍य बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्‍प को साझा करते हैं और मूल्‍य एवं नये बाजारों के सह-निर्माण को बढ़ावा देनेके लिए ग्राहकों के साथ करीबी सहयोग पर जोर देते हैं। हम वार्षिक बिक्री को अब 700 बिलियन  येन (6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) पहुंचाने के लिए तत्‍पर हैं। हम हर कहीं लोगों के लिए बेहतर भविष्‍य में योगदान करेंगे। हमारे बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें – https://toshiba.semicon-storage.com/ap-en/company.html

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20180226005483/en/
 
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है : http://www.businesswire.com/news/home/20180226005483/en/
संपर्क :
मीडिया संबंधी पूछताछ :
तोशिबा इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेज एंड स्‍टोरेज कॉर्पोरेशन
चियाकी नागासावा, +81-3-3457-4963
डिजिटल मार्केटिंग विभाग
[email protected] 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.