इस फ़ोरम में मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और साथ ही हेल्थकेयर, शोध और विकास तथा निवेश पेशेवर हिस्सा लेंगे और अत्याधुनिक हेल्थकेयर सेवा के क्षेत्र में यूएई के अग्रणी स्थान और रोबॉट की मदद से की जाने वाली सर्जरी के भविष्य पर चर्चा करेंगे।
यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्र माननीय श्री अब्दुलरहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने अपनी टिप्पणी में कहा: "हम आधुनिक हेल्थकेयर से जुड़ी चुनौतियों को पार करते जा रहे हैं और यूएई को ग्लोबल रोबॉटिक मेडटेक फ़ोरम का आयोजन करने पर गर्व है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपनाकर, हम मरीज़ों को बेहतर नतीजे देने के साथ-साथ हर किसी के लिए हेल्थकेयर के ज़्यादा कुशल और असरदार समाधान पेश कर सकते हैं।"
'सोसायटी ऑफ़ रोबॉटिक सर्जरी' के प्रेसिडेंट और दुनिया के सबसे अनुभवी रोबॉटिक सर्जन में से एक डॉ. विपुल पटेल ने कहा: "यह फ़ोरम हमें ज्ञान का आदान-प्रदान करने और इनोवेटिव समाधान ढूँढ़ने के लिए एक विशिष्ट मंच देगा, जिनसे हमें मरीज़ों को बेहतर नतीजे देने में मदद मिल सकती है।"
इवेंट को आयोजित कर रहे Crescent Group of Companies के चेयरमैन श्री हमीद जाफ़र ने कहा: "ग्लोबल रोबॉटिक मेडटेक फ़ोरम एक महत्त्वपूर्ण प्लैटफ़ॉर्म है, जो इंडस्ट्री के लीडर्स को साथ लाकर उन्हें हेल्थकेयर के क्षेत्र में सार्थक प्रगति करने का मौका देता है। इस इवेंट का आयोजन करने पर हमें बेहद खुशी है और हम आशा करते हैं कि यह हमें इस रोचक क्षेत्र में जानकारी और ज्ञान का आदान-प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।"
Intuitive Surgical के फ़ाउंडर और दुनिया का रोबॉटिक सर्जरी से परिचय करवाने वाले डॉ. फ़्रेड मोल ने कहा: "मुझे इस फ़ोरम का हिस्सा बनने पर गर्व है। इससे मुझे अपने साथी इनोवेटर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ रोबॉटिक सर्जरी के भविष्य पर अपनी जानकारी साझा करने का मौका मिलेगा।"
EndoQuest के बोर्ड मेम्बर, नीरज अग्रवाल ने कहा: "यह इवेंट खाड़ी क्षेत्र के बेहतरीन और मेधावी लोगों को एक मंच पर लाता है और हमें इसमें हिस्सा लेने पर गर्व है।"
EndoQuest के CEO कर्ट अज़ारबार्ज़िन ने अपनी बात रखते हुए कहा: "रोबॉटिक सर्जरी काटे या चीरा लगाए बिना की जाती है, जिसके चलते यह सर्जरी पर कोई निशान नहीं छोड़ती। हम इंसानी शरीर के प्राकृतिक छिद्रों के माध्यम से फ़्लेक्सिबल रोबॉट के ज़रिए की जाने वाली इस सर्जरी के ताज़ा इनोवेशन की जानकारी देने के लिए उत्साहित हैं।"
XCath के बोर्ड मेम्बर एडुअर्डो फ़ोन्सेका ने अपनी टिप्पणी में कहा: “एडवांस इमेजिंग और सेंसर से लेकर अत्याधुनिक रोबॉटिक और AI तक, मरीज़ों को बेहतर नतीजे देने और देखभाल सेवा को बेहतर बनाने के मामले में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। खाड़ी क्षेत्र ऐसी क्रांतिकारी तकनीकों का विकास करने में सबसे आगे होगा, जिनमें हेल्थकेयर इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल देने की क्षमता है।"
'ग्लोबल रोबॉटिक मेडटेक फ़ोरम' में रोबॉटिक सर्जरी से ताल्लुक रखने वाले दुनिया की कुछ नामी हस्तियाँ भी हिस्सा लेंगी, जिनमें हारवर्ड युनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर, डॉ. क्रिस थॉम्पसन भी शामिल हैं, जो रोबॉटिक सर्जरी की नई तकनीकों के विकास और परीक्षण में सबसे आगे रहे हैं। 'यूसी सैन डिएगो सेंटर फ़ॉर द फ़्यूचर ऑफ़ सर्जरी' के डायरेक्टर, डॉ. सैंटिएगो हॉर्गन भी अपनी ओर से जानकारी साझा करेंगे। इन प्रतिष्ठित जानकारों की भागीदारी से यह बात साफ़ हो जाती है कि 'ग्लोबल रोबॉटिक मेडटेक फ़ोरम' रोबॉटिक चिकित्सा के क्षेत्र में ज्ञान बाँटने और तरक्की करने के एक मंच के तौर पर कितना महत्त्वपूर्ण है।
फ़ोरम में इस क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ मुख्य विषय पर भाषण देंगे, पैनल में शामिल लोगों के बीच परस्पर चर्चाएँ होंगी और नवीनतम रोबॉटिक सर्जिकल सिस्टम का व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा। उपस्थित लोगों को इस क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति के बारे में जानने का मौका मिलेगा और वे खुद देख सकेंगे कि रोबॉटिक सर्जरी किस तरह दुनिया भर में हेल्थकेयर सेवा को तेज़ी से बदल रही है।
*सूत्र: AETOSWire
तस्वीरें/मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध: https://www.businesswire.com/news/home/53361151/en
संपर्क करें:
बेडूर मोसा
[email protected]
