सऊदी अरब के पश्चिमोत्तर तट पर अवस्थित अति विलासितापूर्ण गंतव्य अमाला ने एक नए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की योजना का खुलासा किया है, जिसकी डिजाइन रेगिस्तानी मृगतृष्णा (मिराज) के दृष्टिभ्रम से प्रेरित है। इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति इस लिंक पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200624005664/en/ टर्मिनल और कण्ट्रोल टावर की डिजाइन की संकल्पना यूके की वास्तुशिल्प एवं डिजाईन कंपनी, फॉस्टर + पार्टनर्स ने तैयार की, जबकि एयरपोर्ट मास्टर प्लान को इगिस ने डिजाइन किया जो एक अंतरराष्ट्रीय परामर्शी और इंजीनियरिंग समूह है। इसमें विशिष्ट डिजाइन पद्धतियों का समावेश होगा, जिसकी प्रेरणा यहाँ के लोकेशन से ली गयी है। यह एयरपोर्ट 2023 तक बन पर तैयार होने की संभावना है और आधिकारिक रूप से चालू होने के बाद यहाँ हर साल एक मिलियन यात्रियों की आवाजाही की व्यवस्था होगी। इस नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की घोषणा पर अमाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निकोलस नैपल्स ने कहा कि, “यह अमाला का प्रवेशद्वार होगा, जहाँ आगंतुकों के विमान से बाहर कदम रखते ही वैयक्तीकृत अनुभवों द्वारा स्वागत किया जाएगा। डिजाइन से लेकर वैयक्तिकरण तक, यह एकदम सबसे अलग एक ख़ास एयरपोर्ट होगा। अमाला के मनोभाव से सराबोर यह एयरपोर्ट एक ऐसा वातावरण तैयार करेगा जिसमें बाहर के गंतव्य का दर्शन समाहित होगा। यह एक अद्भुत जगह होगी, जिसमें विलासिता का साकार स्वरुप अनुभव होगा और यह दुनिया के सबसे समझदार और पारखी अतिथियों के लिए एक यादगार अनुभव की शुरुआत करेगा। हमें इस प्रोजेक्ट में फॉस्टर + पार्टनर्स और इगिस के साथ कम करके बेहद खुशी हो रही है।” एयरपोर्ट के करीब पहुँचने पर यात्रियों को ऊपर विमान से ही अद्भुत कलात्मक भूदृश्य दिखाई देंगे। टर्मिनल में प्रवेश करते हुए आगंतुकों को रेगिस्तान से उठती हुयी एक चमकीली हवेली दिखाई देगी । इस इमारत की संरचना आस-पास के वातावरण से प्रेरित है जिसके परिणामस्वरुप इसमें सम्मोहक मृगतृष्णा का प्रभाव झलकता है। यहाँ एक विशाल प्रांगण में टर्मिनल होगा तथा अद्भुत कलाकृतियों एवं विशेष अनुभवों के साथ बना अंदरूनी भाग इसका आकर्षण बढ़ाएगा। इस एयरपोर्ट में अमाला के अल्ट्रा-लक्ज़री आतिथ्य भाव की झलक होगी। यहाँ अमाला के कला और संस्कृति, सुख-सुविधा और सपोर्ट के साथ-साथ समुद्र, धूप और लाइफस्टाइल को अपने-आप में समेटे ख़ास प्राइवेट क्लब का असली अनुभव प्राप्त होगा। एयरपोर्ट द्वारा प्रदत्त सुख-सुविधाओं में जलवायु-नियंत्रित हैंगर्स शामिल हैं जो प्राइवेट जेट विमानों और ग्राउंड ट्रान्सफर सर्विस के लिए उपलब्ध होंगे, जहाँ आगमन हैंगर के भीतर से पहुंचा जा सकता है। फॉस्टर + पार्टनर्स के वरिष्ठ कार्यकारी भागीदार, जेरार्ड इवेंडेन ने कहा कि, “आसपास के लैंडस्केप का ध्यान रखते हुए, टर्मिनल बिल्डिंग अमाला रिसोर्ट के लिए एक विशिष्ट द्वार का काम करेगा। यात्रियों को इस पूरे बिल्डिंग में बिलकुल प्राइवेट सदस्यों के क्लब के जैसा अहसास होगा - शानदार और आरामदेह। कला, सुख और सपोर्ट की थीम पर केन्द्रित इसकी डिजाइन में प्राइवेट टर्मिनलों के लिए एक नया मॉडल प्रस्तुत किया गया है जिससे रिसोर्ट से विमान तक एक समान अनुभव प्राप्त होगा।” एगिस के मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया के निदेशक, जैकिस खोरियाती ने कहा : “रिसोर्ट के आरामदेह मिजाज के समावेश के साथ अमाला एयरपोर्ट उच्चमत पर्यावरिक डिजाइन और संवहनीयता मानदंड को पूरा करता है। यह परिचालन के दृष्टिकोण से विलक्षण है तथा इसमें नवीनतम एयरपोर्ट टेक्नोलॉजी और सर्वश्रेष्ठ पद्धति मानकों की पेशकश की गयी है। हमारे लिए इस विशिष्ट प्रोजेक्ट की अपेक्षाओं को परिभाषित करने के लिए अमाला के साथ घनिष्ठतापूर्वक काम करना सम्मान की बात है। हम 2023 में खुलने के समय तक इस प्रोजेक्ट में अपना सपोर्ट देते रहेंगे।” एयरपोर्ट के विडियो आख्यान के लिए कृपया यहाँ देखें। *स्रोत : एईटोसवायर businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200624005664/en/ |
संपर्क : मुनेरा अल अदवानी, वरिष्ठ लेखा कार्यकारी हिल + नोल्टन ईमेल : [email protected] टेलीफोन : +97145539543 जूलिया गजकैक प्रमुख, संचार एवं आयोजन, अमाला ईमेल : [email protected] टेलीफोन : +966532580725 घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
