WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

अमाला ने द्वीप के मास्‍टर प्‍लानर के तौर पर डेनिस्‍टोन को पेश किया

  • Friday, March 13, 2020 12:13PM IST (6:43AM GMT)
मास्‍टर प्‍लान का नेतृत्‍व डेनिस्‍टोन के अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विख्‍यात कई पुरस्‍कार जीत चुके फ्रांसीसी-बेल्जियन वास्‍तुकार, जीन-माइकल गैथी द्वारा किया जाएगा
 
Riyadh, Saudi Arabia:  
अमाला, सउदी अरब के उत्‍तर पश्चिम तट के किनारे स्थित बेहद आलीशान गंतव्‍य ने द्वीप के लिए मास्‍टर प्‍लानर्स के तौर पर प्रमुख आर्किटेक्‍ट फर्म डेनिस्‍टोन की नियुक्ति की घोषणा की है।
 
इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200311005396/en/
 
अमाला में द्वीप (फोटो – एईटोसवायर)
 
अमाला के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, निकोलस नेपल्‍स ने कहा, “अमाला ने वैश्विक आतिथ्‍य सत्‍कार के पोर्टफोलियो में अपनी अनूठी जगह बनाई है और यह खोजपरक अनुभवजन्‍य स्‍थानों की तलाश कर रहे चुनिंदा यात्रियों की जरूरतों को पूरा करता है। हमारी महत्‍वाकांक्षा व्‍यक्तिगत अनुभवों का निर्माण करना, प्रत्‍येक अतिथि की निजी जरूरतों को पूरा करना है। कला, सुवेच्‍छा के सिद्धान्‍तों में समृद्ध और लाल सागर की शुद्धता से प्रेरित, हम जीन-माइकल गैथी और डेनिस्‍टोन के साथ काम करने के लिए उत्‍साहित हैं। वे इस द्वीप के लिए हमारे सपने को जीवंत करेंगे। हमारे अतिथियों को एक परिवर्तनकारी यात्रा का अनुभव होगा और लोकपरोपकारी कला सह-निर्माण के लिए अवसरों के साथ कला एवं सांस्‍कृतिक पेशकशों के जरिये उनकी आत्‍मा को सुकून दिया जाएगा।”
 
अमाला की कम्‍युनिटीज की तिकड़ी में से एक का प्रतिनिधित्‍व करना वाला यह द्वीप विशिष्‍ट कला समुदाय का घर होगा और अरेबिक बॉटैनिकल गार्डन भी होगी जिसमें खूबसूरत मूर्तियां होंगी। द्वीप में चार प्रमुख डिजाइन तत्‍वों के उत्‍कृष्‍ट नमूने होंगे – एक समसामयिक कला संग्रहालय एवं एकेडमी, रिविएरा लाइफस्‍टाइल आर्टिस्‍ट कॉलोनी, बेहतरीन कलात्‍मक अनुभव, और कला एवं मूर्ति सह-निर्माण के अवसर।
 
डेनिस्‍टोन के प्रमुख डिजाइनर जीन-माइकल गैथी ने कहा, “द्वीप का विकास बेहतरीन होगा और यह संवादपरक कला से प्रेरित रत्‍न होगा। इसके जीवनशैली घटक, क्षेत्र, संग्रहालय, और कला प्रतिष्‍ठापन कला समुदाय के साथ मिलकर इस द्वीप को “लाल सागर के हीरे” में बदल देंगे।”
 
“इसमें स्‍थायी प्रतिष्‍ठापनों के लिए अथवा अस्‍थायी प्रदर्शनियों और कलात्‍मक प्रस्‍तुतियों के लिए कई अलग-अलग आयोजनस्‍थल होंगे। इसकी स्‍पाइन का ग्राफिक लेआउट विशिष्‍ट होगा और इसे आइकॉनिक लैंडमार्क के तौर पर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहचाना जाएगा। परियोजना में सभी घटक प्रोग्राम किये गये हैं और यह क्षेत्र, संख्‍या और सुविधाओं को परिलक्षित करते हैं। यह वाकईमें अनूठा है, इससे पहले इस तरह की कोई योजना नहीं बनाई गई है।
 
इस द्वीप के सक्रिय समुदाय को वर्किंग स्‍टूडियोज,कलात्‍मक दुकानों, गैलरियों, प्‍लस एग्जिबिशन और परफॉर्मेंस सुविधाओं के कलाकारों के गांव द्वारा एंकर किया जाएगा। यहां पूरे साल शानदार और परिवर्तनकारी कार्य की मेजबानी की जाएगी और यह कला एवं संस्‍कृति के स्‍तंभ का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।
 
भविष्‍य के लिए सउदी अरब की महत्‍वाकांक्षाओं के पूरी तरह अनुरूप, अमाला का विकास तीन प्रमुख चरणों में शुरू किया जा रहा है, गंतव्‍य का समापन सउदी विजन 2030 के पूरा होने से पहले लक्षित है।

*स्रोतएईटोसवायर

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200311005396/en/
 
संपर्क :
हिल+नॉल्‍टन
मुनेइरा अल आडवाणी
सीनियर अकाउंट एक्‍जीक्‍यूटिव, +97145539543
[email protected]
अमाला
जूलिया गैजैक 
प्रमुख – संचार एवं कार्यक्रम +966532580725
[email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.