अनेक आईटी परीक्षण और आश्वासन व्यवसायी विश्व्यापी प्रभावकारी परीक्षण प्रतिवेदनों को संपन्न करने के लिए काफी लम्बे समय से दिशानिर्देश के एकमात्र स्रोत - लाभ-निरपेक्ष तकनीक संघ आईएसएसीए के इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑडिट फ्रेमवर्क (आईटीएएफ) पर भरोसा करते रहे हैं। आईएसएसीए ने अब अद्यतन दिशानिर्देश एवं पेशेवर मानदंडों के साथ आईटीएएफ का चौथा संस्करण जारी किया है। इसके साथ-साथ सह-पुस्तिका के रूप में आईटी ऑडिट परामर्शी सेवाओं के लिए आईटीएएफ दृष्टिकोण नामक श्वेत पत्र और आईटीएएफ कम्पैनियन परफॉरमेंस गाइडलाइन्स 2208 : इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑडिट सैम्पलिंग नामक सैम्पलिंग निर्देशिका भी जारी की गई है। आईटीएएफ, जिसे पिछली बार 2014 में अद्यतन किया गया था, निम्नलिखित मानदंड स्थापित करता है :
पूरे विश्व के प्रमुख संस्थानों के परीक्षण व्यवसायियों (ऑडिट प्रोफेशनल्स) द्वारा समीक्षित इस फ्रेमवर्क के दिशानिर्देश में आईटी पद्धतियों, नियंत्रण और सम्बंधित आईटी परीक्षण या आश्वासन पहल पर नियोजन, जांच और रिपोर्टिंग पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और यह आईटी परीक्षण कार्यों को उपक्रम के उद्देश्यों और पहलों के संरेखन में सहायक हो सकता है। प्रमाणित सूचना तंत्र परीक्षक (सीआईएसए) प्रमाणन धारकों के लिए अत्यंत प्रासंगिक, आईटीएएफ किसी भी आईटी ऑडिट या आंकलन कार्य के लिए प्रयोज्य है, भले ही वह आईटी से सम्बंधित परीक्षण हो या किसी वित्तीय, अनुपालन संबंधी या परिचालन का हो। आईएसएसीए के मुख्य उत्पाद अधिकारी, नाडर कैमारी ने कहा कि, “आइएसएसीए सूचना तंत्र और आईटी प्रोफेशनल्स को, उनके कार्य की सरलता और उन्नति में सहायक, विश्व स्तर पर स्वीकृत सर्वश्रेष्ठ कार्यपद्धतियाँ, मार्गदर्शन और फ्रेमवर्क प्रदान कर गर्व का अनुभव करता है। आईटीएएफ के इस अद्यतन संस्करण का प्रकाशन इस चिरकालिक वचनबद्धता का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य पूरे विश्व में उपक्रम स्तर पर और बाहर में आईटी ऑडिट में उत्कृष्टता की वृद्धि के लिए आईटी ऑडिट प्रोफेशनल्स को सर्वाधिक प्रासंगिक और सार्थक साधन मुहैया करना है।” नव प्रकाशित श्वेत पत्र आईटी ऑडिट परामर्शी सेवाओं के लिए आईटीएएफ दृष्टिकोण में परीक्षकों (ऑडिटरों) को प्रभावित करने वाले इतिहास और वर्तमान परिदृश्य के पड़ताल के साथ तथा निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ परीक्षण में आसन्न चुनौतियों के हल के लिए आईटीएएफ द्वारा प्रस्तुत समाधानों का जिक्र है। डेलॉयट के आईटी जोखिम एवं आश्वासन प्रबंधक, मैस बरौका, जिन्होंने आईटीएएफ के नए संस्करण की समीक्षा में सहयोग किया है, ने कहा कि, “आईटी ऑडिटर्स से अधिकांशतः न केवल ऑडिट करने, बल्कि विविध टेक्नोलॉजी के कार्यान्वयन पर उपक्रमों को राय या परामर्श देने को भी कहा जाता है। इससे उनकी वस्तुनिष्ठता और निष्पक्षता पर आँच आने की आशंका रहती है। आईटीएएफ मानदंड और दिशानिर्देश प्रदान करता है जो आईटी ऑडिटर्स को विभिन्न प्रकार के ऑडिट और परामर्शी कार्यों को प्रभावकारी, सम्पूर्ण और नैतिक रूप से संपन्न करने में सहायक हैं।” आईएसएसीए के आईटीएएफ कम्पैनियन परफॉरमेंस गाइडलाइन्स 2208 : इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑडिट सैम्पलिंग में आईटी परीक्षण और आश्वासन व्यवसायियों के लिए ऑडिट सैंपल के रूपांकन और चयन तथा नमूने के परिणाम का मूल्यांकन के दिशानिर्देश दिए गए हैं। उपयुक्त प्रतिचयन (सैम्पलिंग) और मूल्यांकन से पर्याप्त तथा यथोचित साक्ष्य की अपेक्षाएं पूरी करने में मदद मिलती है। आईटीएएफ की सम्मानार्थ प्रति और अनूदित भाषांतर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट www.isaca.org/itaf पर जाएँ. सम्बंधित श्वेत पत्र और सैम्पलिंग गाइड भी निःशुल्क डाउनलोड किये जा सकते हैं। आईएसएसीए के विषय में आईएसएसीए® (www.isaca.org) ने 50 वर्षों से अधिक समय से प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, विशेषज्ञता और शिक्षण को आगे बढ़ाया है। आईएसएसीए लोगों को ज्ञान, प्रमाणन, शिक्षा और समुदाय से जोड़ता है ताकि वे अपनी-अपनी आजीविका के क्षेत्र में प्रगति करें और अपने संगठन को रूपांतरित कर सकें। यह उपक्रमों को प्रशिक्षण देने और गुणवत्तापूर्ण टीम तैयार करने में सक्षम बनाता है। आईएसएसीए एक वैश्विक पेशेवर संघ और शिक्षण संगठन है, जिसे प्रौद्योगिकी के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए सूचना सुरक्षा, शासन संचालन, आश्वासन, जोखिम और निजता के क्षेत्र में कार्यरत अपने 1,45,000 सदस्यों की विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त है। 188 देशों में इसकी उपस्थिति है और विश्व में इसके 223 चैप्टर हैं। ट्विटर : www.twitter.com/ISACANews लिंक्डइन : www.linkedin.com/company/isaca फेसबुक : www.facebook.com/ISACAGlobal इंस्टाग्राम : www.instagram.com/isacanews businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20201022006080/en/ |
संपर्क : एमिली वैन कैंप, [email protected], +1.847.385.7223 क्रिस्टेन केसिंगर, [email protected], +1.847.660.5512 घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
