द इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट (आईडब्लूबीआई) ने आज घोषित किया कि रियल एसेट के निजी स्वामित्व के अग्रणी डेवलपर, मैनेजर, और निवेशक आरएमजेड सम्पूर्ण भारत में 41 संपत्तियों में सुविधा परिचालनों और प्रबंधन के लिए वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाला पूरे विश्व में प्रथम संगठन है। नयी रेटिंग अपेक्षाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के लिए आरएमजेड की उपलब्धि 100 से अधिक संगठनों के आधार पर प्राप्त हुयी है। इनमें 500 से अधिक सुविधा केंद्र सम्मिलित हैं, जिन्होंने प्रलेखन-आधारित प्रोग्राम में तेजी से नामांकन कराने और अपना विज्ञान-समर्थित मार्गदर्शन लागू करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया की, क्योंकि वे अपने कर्मचारियों, ग्राहकों, हितधारकों और व्यापक समुदायों में आत्मविश्वास तथा भरोसा जगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रेस रिलीज़ में मल्टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति इस लिंक पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200816005039/en/ आईडब्लूबीआई का ऐलान, आरएमजेड कॉर्प सुविधा परिचालन और प्रबंधन में वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग उन सभी नए और वर्तमान भवन तथा स्थान के प्रकारों के लिए एक साक्ष्य-आधारित, तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापित मूल्यांकन है जो परिचालनगत नीतियों, रख-रखाव संबंधी प्रोटोकॉल्स, आपात योजनाओं और हितधारक सहभागिता रणनीतियों पर केन्द्रित हैं। इसका उद्देश्य संगठनों को कोविड-19 के बाद की वातावरण में अपने-अपने स्थानों को पुनः प्रवेश हेतु तैयार करने में मदद करना है। आईडब्लूबीआई के चेयरमैन और सीईओ, रिक फेड्रिज़ी ने कहा कि, “कोविड-19 की वैश्विक महामारी ने हर क्षेत्र में कंपनियों को अहसास करा दिया है कि किसी संकट के लिए तत्पर रहना कितना गंभीर रूप से महत्वपूर्ण है। आरएमजेड ने अपने कर्मचारियों और अतिथियों की दर्ज़नों इमारतों में कार्यस्थल पर वापसी के दौरान उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाते हुए असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। आईडब्लूबीआई में हमें आरएमजेड के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाने में गर्व हो रहा है जैसा कि वे एक स्वस्थ, लोचशील आरोग्य की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और भारत में तथा पूरे विश्व में रूपान्तरकारी कारवाइयों को आगे बढ़ा रहे हैं।” सुविधाओं, रखरखाव, और परिचालनों पर केन्द्रित वेल बिल्डिंग स्टैण्डर्ड (डब्लूईएलएल) की विशेषताओं से अनुकूलित वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग को बृहत् और लघु व्यवसायों को उनके कर्मचारियों, अतिथियों और हितधारकों की सेहत और सुरक्षा की प्राथमिकता के लिए ज़रूरी कदम उठाने में समान रूप से मार्गदर्शन और सक्षमता प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है। यह एक वार्षिक प्रक्रिया का उद्देश्य भी पूरा करता है जो लोगों की दीर्घकालीन स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देने की कोशिशों को बल प्रदान करता है। आईडब्लूबीआई के प्रेसिडेंट, रैशेल गुटर ने कहा कि, “वेल हेल्थ-सेफ्टी अर्जित करने की दिशा में आरएमजेड के अग्रणी प्रयासों से इसकी वह महत्वपूर्ण भूमिका उजागर होती है जो इमारतों, इमारतों के मालिकों और उनमें परिचालन करने वालों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और तंदुरुस्ती में सहयोग करने के लिए निभाई जा सकती है। इस नई रेटिंग का लक्ष्य हमारे दखल के सभी स्थानों में स्वास्थ्य और सुरक्षा का उच्च मानदंड मुहैया करना है। जबकि संक्रामक रोग के प्रसार का ख़तरा कम करने के लिए ज्यादा लम्बी अवधि वाली डिजाईन रणनीतियाँ आवश्यक हैं, वहीं यह रेटिंग उन युक्तियों पर फोकस करती है जिन्हें कोविड-19 के मुकाबले में रक्षा की प्रथम पंक्ति के रूप में हमारी इमारतों और स्थानों का प्रयोग करते हुए गंभीर खतरों के उपाय के लिए तत्काल लागू किया जा सकता है।” आरएमजेड ने सफाई और स्वच्छता पद्धतियों; आपातकालीन तत्परता कार्यक्रम सहित पाँच वर्गों में खूबियों को लागू करके यह रेटिंग प्राप्त की है, जिनमें स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी और आगंतुकों के लिए योजनायें और किसी आपात स्थिति की घटना के बाद पुनः प्रवेश के लिए योजनायें; स्वास्थ्य सेवा के संसाधन जैसे कि रुग्णता अवकाश की सुलभता तथा मानसिक स्वास्थ्य का आरोग्य प्रदान करने; वायु और जल की गुणवत्ता का प्रबंधन; और हितधारक सहभागिता और संचार संसाधन सम्मिलित हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत आरएमजेड बिल्डिंग्स में टचलेस एलिवेटर्स और टचलेस जल एवं हैण्ड सैनिटाइज़र डिस्पेंसर जैसी व्यवस्था है, और उन लोगों ने सख्त सफाई प्रोटोकॉल और बेहतर सफाई आवर्तन लागू किया है। आरएमजेड कॉर्प के कार्यकारी बोर्ड के प्रबंध निदेशक, थिरुमल गोविन्दराज ने कहा कि, “हमें यह बताते हुए वर्ग हो रहा है कि आरएमजेड कॉर्प पूरे विश्व में पहली कंपनी है जिसने इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट (आईडब्लूबीआई) के माध्यम से सुविधा परिचालन और प्रबंधन के लिए डब्लूईएलएल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है। हमें पक्का भरोसा है कि आईडब्लूबीआई जैसे संगठन द्वारा हमारी नीतियों, पद्धतियों और प्रोटोकॉल्स के सत्यापन से इन चुनौती-भरे समय में काम पर वापसी करते वक्त सदस्य का विश्वास बढ़ेगा।” आईडब्लूबाई द्वारा निर्मित, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ), यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी), वैश्विक रोग नियंत्रण एवं निवारण केन्द्रों और आपात प्रबंधन संगठनों, मान्यता-प्राप्त मानदंड-निर्माता निकायों, जैसे कि एएसटीएम इंटरनेशनल और एएसएचआरएई तथा अग्रणी शैक्षिक एवं अनुसंधान संस्थानों द्वारा विकसित मार्गदर्शन प्राप्त है। आईडब्लूबीआई ने अपने कोविड-19 पर टास्क फोर्स के गहरे ज्ञान का लाभ उठाया है। इस टास्क फ़ोर्स की स्थापना वैश्विक महामारी का प्रकोप आरम्भ होने के साथ की गयी थी, जिसका उद्देश्य कोविड-19 और अन्य श्वसन संक्रमण के मुकाबले लड़ाई में कारोबारियों और बिल्डिंग लीडरों को कारवाई योग्य अंतर्ज्ञान और प्रमाणित युक्तियों को एकीकृत करने में मदद करना है। स्वामी, संचालक और किरायेदार वेल प्रमाणन की उपलब्धि हेतु आरंभिक कदम के रूप में रेटिंग का निरंतर प्रयोग करते हुये, या रेटिंग को अपने वेल प्रमाणन या वेल पोर्टफोलियो यात्रा में एक मुकाम के रूप में एकीकृत करके स्वतंत्र रूप से परियोजनाओं के लिए वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग का प्रयास कर सकते हैं। गोविन्दराज ने आगे यह भी कहा कि, “आरएमजेड अपने सदस्यों की, विशेषकर कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद, सुरक्षा और तंदुरुस्ती के प्रति वचनबद्ध है। हम वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग के लिए इतने अधिक उत्तेजित थे कि एकदम लॉन्च होने के दिन ही हमने इस रेटिंग सिस्टम के अंतर्गत 17 मिलियन वर्गफूट का एक ऑफिस पोर्टफोलियो निर्दिष्ट कर दिया था। हम आशा करते हैं कि भारत से वेल बिल्डिंग्स के लिए अग्रणी पोर्टफोलियो पार्टनर के रूप में अपने मौजूदा संबंधों के बाहर अपने सम्बन्ध बनाने में सफल होंगे।” आरएमजेड को ईएन3 सस्टेनेबिलिटी समाधानों के नेतृत्व में स्वास्थ्य, तन्दुरुस्ती और स्थायित्व के प्रति समर्पित एक अनुभवी परामर्शी टीम द्वारा वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग प्रक्रिया के माध्यम से सहयोग दिया गया था। दीपा साथियाराम, कार्यकारी निदेशक, ईएन3 सस्टेनेबिलिटी सॉल्यूशंस ने कहा कि, “रियल एस्टेट के निर्माण में थॉट लीडर्स के नाते आरएमजेड कॉर्प ने अपने अनेक वर्तमान और नयी संपत्तियों में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की सर्वश्रेष्ठ कार्यपद्धतियों को समग्रता में अपनाया है। एक तंदुरुस्ती सहयोगी के रूप में ईएन3 की टीम को इन महत्वपूर्ण अपेक्षाओं को लागू करने में सहयोग करना आरएमजेड कॉर्प के लिए प्रसन्नता की बात है, जिससे वे विश्व में वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाले प्रथम संगठन बन सके हैं। वर्षों के अनुसंधान और साक्ष्य-आधारित वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग परिचालन और प्रबंधन नीतियों, प्रोटोकॉल्स और डिजाईन युक्तियों को लागू करने के लिए अति आवश्यक व्यावहारिक ढांचा मुहैया करता है।” वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग के बारे में पूरी जानकारी के लिए देखें : https://www.wellcertified.com/health-safety. इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट के विषय में इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट (आईडब्लूबीआई) एक अग्रणी विश्वव्यापी आन्दोलन है जो हमारी इमारतों, समुदायों और संगठनों को इस रूप में रूपांतरित करने का काम करता है जिससे कि लोगों को तरक्की करने में मदद मिलती है। वेल वी2 लोकप्रिय वेल बिल्डिंग स्टैण्डर्ड का सबसे हाल का संस्करण है, और वेल कम्युनिटी स्टैण्डर्ड पायलट एक जिला स्तरीय रेटिंग सिस्टम है, जो स्वस्थ समुदायों के लिए नया वैश्विक मानदंड स्थापित करती है। वेल ख़ास तौर पर उन तरीकों पर केन्द्रित है जिनसे इमारतों और समुदायों और उनकी हर चीज हमारे आराम में वृद्धि कर सकते हैं, बेहतर विकल्प उत्पन्न कर सकते हैं और आम तौर पर बगैर समझौते के हमारे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती में सुधार लाते हैं। आईडब्लूबीआई वेल एपी क्रेडेंशियल, लागू होने योग्य अनुसंधान पर काम, शैक्षणिक संसाधानों के विकास और हर जगह स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने वाली नीतियों की हिमायत के प्रबंधन के जरिये तंदुरुस्त समुदाय को गोलबंद करती है. आईडब्लूबीआई यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट, जो विश्व की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट नागरिकता पहल है, का सहभागी है और कंपनियों को वेल के प्रयोग के माध्यम से यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में मदद करती है। वेल के बारे में अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है। आरएमजेड कॉर्प के विषय में आरएमजेड कॉर्प रियल एसेट्स की निजी स्वामित्व वाली निर्माता, प्रबंधक और निवेशक कंपनी है। यह 17 साल पुरानी कंपनी है और तेजी से विकास कर रही है। भारत के 6 शहरों में इनके 250 उपक्रम ग्राहक हैं तथा इनके स्वामित्व के अधीन 85 मिलियन वर्गफूट रियल एसेट्स है। एक मिलियन सदस्यों का समुदाय बनाने के एकमात्र लक्ष्य के साथ आरएमजेड काम करने की जगहों के बारे में लोगों के नजरिये में मौलिक बदलाव लाती है। हमारा गतिशील परितंत्र तकनीक-संचालित जीवनशैली की ज़रूरतें पूरी करता है जो हमारे समुदायों की सामाजिक तंदुरुस्ती का पोषण करता है और इस प्रकार मानव अनुभवों में वृद्धि करता है। हमारे सामुदायिक स्थलों में अन्तर्संबद्ध वातावरण की झलक मिलती है जो परितंत्र की प्रत्येक बारीकियों में सामाजिक संबंधों तथा खोजों को प्रोत्साहित करती है। आरएमजेड कॉर्प के अनुभव और स्वत्वाधिकारी अनुसंधान ठोस अंतर्ज्ञान मुहैया करते हैं जिनसे हमारे ग्राहकों को वृद्धि करने, स्थायित्व प्राप्त करने, उन्नति करने और रूपारान्तरण में मदद मिलती है। इससे हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल कारपोरेशंस को आकर्षित और प्रतिधारित करना संभव होता है। आरएमजेड कॉर्पभारत की पहली कंपनी है जिसने आईडब्लूबीआई वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसने यह उपलब्धि महामारी पर प्रतिक्रिया और अपने सदस्य समुदाय के काम पर सुरक्षित रूप से लौटने के लिए अपनाए गए नवाचारी उपायों के आधार पर प्राप्त की है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें : http://www.rmzcorp.com/. इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट, आईडब्लूबीआई, द वेल बिल्डिंग स्टैण्डर्ड, वेल वी2, वेल सर्टिफाइड, वेल एपी, वेल पोर्टफोलियो, वेल पोर्टफोलियो स्कोर, द वेल कांफ्रेंस, वे आर वेल, द वेल कम्युनिटी स्टैण्डर्ड, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटिंग, वेल हेल्थ-सेफ्टी रेटेड, वेल वर्कफ़ोर्स, वेल और अन्य, तथा उनके सम्बंधित लोगो यूनाइटेड स्टेट्स और अन्य देशों में इंटरनेशनल वेल बिल्डिंग इंस्टिट्यूट पीबीसी के ट्रेडमार्क्स या प्रमाणन चिन्ह हैं। businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200816005039/en/ |
संपर्क : क्रिस्टन कोको [email protected] श्रुति कौशिक अग्रवाल [email protected] घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
