WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

एप्‍टोरम ग्रुप की अनुषंगी स्‍मार्ट फार्मा ने स्‍मार्ट फार्मा टोकन (एसएमपीटी) के आइडीएएक्‍स और एलएटीओकेईएन पर सूचीबद्ध होने की घोषणा की

  • Wednesday, July 10, 2019 11:33AM IST (6:03AM GMT)
 
Victoria, Seychelles:  
एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड (नैस्‍डैक :एपीएम) की अनुषंगी स्‍मार्ट फार्मास्‍युटिकल यह घोषणा कर उत्‍साहित है कि स्‍मार्ट फार्मा टोकन (“एसएमपीटी टोकन”) आइडीएएक्‍स (https://www.idax.pro/) और एलएटीओकेईएन (https://latoken.com/) पर कारोबार के लिए उपलब्‍ध है। आइडीएएक्‍स और एलएटीओकेईएन दो प्रमुख वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंज प्‍लेटफॉर्म्‍स हैं। एसएमपीटी टोकन 10 जुलाई 2019 के आसपास आइडीएएक्‍स पर कारोबार आरंभ करेगा और इसके बाद एलएटीओकेईएन पर जल्‍द कारोबार शुरू किया जाएगा।
 
एसएमपीटी टोकन यूथेरेम ब्‍लॉकचेन पर ईआरसी-20 और ईआरसी 233 अनुपालन के साथ ईआरसी-1404 सुरक्षा शिकायत टोकन है। एसएमपीटी टोकन हमारे स्‍मार्ट-एसीटीTM मंच के अंतर्गत खोजे गए ड्रग कैंडीडेट्स के इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी अधिकारों के व्‍यावसायीकरण से प्राप्‍त रॉयल्‍टी आय के हिस्‍से के लिए अधिकारों को टोकन देता है।
 
स्‍मार्ट-एसीटीTM मंच का उद्देश्‍य दोबारा तय किया गया है और स्‍मार्ट फार्मा ग्रुप द्वारा पेश नया ड्रग डिस्‍कवरी प्‍लेटफॉर्म दवाओं की खोज में क्रांति लाने, इसका लक्ष्‍य दोबारा तय करने और इसकी स्थिति को दोबारा स्‍थापित करने का इरादा रखता है। आगामी विकास में स्‍मार्ट फार्मा ग्रुप ब्‍लॉकचेन तकनीक को दवा के विकास एवं खोज प्रक्रियाओं में शामिल करेगा, शुरुआत में इसे पहले चरण के तौर पर एसएमपीटी टोकन को अपनाने के माध्‍यम से किया जाएगा। हमारा मानना है कि ब्‍लॉकचेन तकनीक उल्‍लेखनीय रूप से डेटा की पारदर्शिता बढ़ाएगी और दुनियाभर के प्रतिभागियों से वितरित ताकत लेकर आयेगी ताकि साथ मिलकर हमारी अगली स्‍मार्ट-एसीटीTM मंच प्रौद्योगिकी को विकसित किया जा सके।
 
स्‍मार्ट फार्मा ग्रुप समझता है कि ब्‍लॉकचेन आधारित तकनीक फार्मास्‍युटिकल विकास में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगी और इसमें दवा की खोज करने वाले उद्योग में क्रांति लाने में जोशीले और एकसमान ध्‍यये वाले लोगों के समुदाय-आधारित पारितंत्र को तेजी देने की क्षमता है जोकि परियोजनाओं में प्रक्रिया का अभिन्‍न हिस्‍सा बनने के इच्‍छुक हैं।
 
स्‍मार्ट फार्मा कम्‍युनिटी का संयुक्‍त रूप से प्रबंधन एन्‍को सॉल्‍यूशंस प्‍लेटफॉर्म्‍स के सहयोग में किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए, हमारे सोशल मीडिया मंचों पर चर्चा में शामिल हों, जिस पर नीचे दिए गए लिंक से पहुंचा जा सकता है। 
 
वेबसाइट : https://www.smtph.com

टेलीग्राम: https://t.me/Aenco

लिंक्‍डइन: https://www.linkedin.com/company/Aenco

माध्‍यम: https://medium.com/@Aencoin

ट्विटर: https://twitter.com/Aencoin

फेसबुक: www.facebook.com/Aencoin

डिस्‍कॉर्ड: https://discord.gg/NXpFcKQ

यूट्यूब: YouTube.Aencoin.com
 
एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड के विषय में
 
एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड (नैस्‍डैक : एपीएम) (“एप्‍टोरम”) एक फार्मास्‍युटिकल कंपनी है जोकि फिलहाल थेरैप्‍यूटिक एवं डायग्‍नोस्टिक तकनीकों की व्‍यापक श्रृंखला का विकास एवं व्‍यावसायीकरण करने के लिए समर्पित है ताकि दुनिया भर में देखी जाने वाली अनापूर्तित चिकित्‍सा जरूरतों को पूरा किया जा सके। एप्‍टोरम ग्रुप न्‍यूरोलॉजी, संक्रामक रोगों, गैस्‍ट्रोएंटरोलॉजी और ऑन्‍कोलॉजी में थैरेप्‍यूटिक एवं डायग्‍नोस्टिक परियोजनाओं एवं अन्‍य रोग क्षेत्रों के साथ ही सर्जिकल रोबोटिक्‍स जैसे गैर-थैरेप्‍यूटिक क्षेत्रों और हांग कांग में अपने मेडिकल क्‍लीनिक तालेम मेडिकल का परिचालन कर रहा है। इसका शुरुआती ध्‍यान सुस्‍त आधुनिक जीवनशैली एवं बुजुर्ग हो रही आबादी के कारण हो रहे पुराने रोगों के उपचार पर केंद्रित है।
 
एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड के विषय में अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें www.aptorumgroup.com
 
स्‍मार्ट फार्मा ग्रुप के विषय में
 
स्‍मार्ट फार्मा ग्रुप में स्‍मार्ट फार्मास्‍युटिकल लिमिटेड साझेदारी शामिल है जोकि सेशेल्‍स में पंजीकृत एक सीमित साझेदारी है और इसके सामान्‍य भागीदार, एसएमटीपीएच लिमिटेड, एक अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनी है जिसका निगमन सेशेल्‍स के कानून के अंतर्गत किया गया है। एसएमटीपीएच लिमिटेड और इसकी अनुषंगियों पर अप्रत्‍यक्ष रूप से एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड का पूर्ण स्‍वामित्‍व है।

अस्‍वीकरण एवं भविष्‍य-संकेती कथन

एसएमपीटी टोकन्‍स फिलहाल निम्‍नलिखित : (ए) संयुक्‍त राष्‍ट्र; (बी) सिंगापुर; (सी) हांग कांग (पेशेवर निवेशकों को छोड़कर); (डी) चीन; (e) समोआ, (f) सेशेल्‍स, (जी) ओएफएसी के तहत स्‍वीकृत देश और (एच) कोई और न्‍यायिक क्षेत्र जोकि श्‍वेतपत्र का अधिकार, प्रसार या संचार प्रतिबंधित करता है, के लोगों, नेशनल्‍स, निवासियों (कर या अन्‍यथा) को बिक्री के लिए पेश नहीं किये जाते हैं।
 
इस प्रेस विज्ञप्ति में एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड और इसकी भावी अपेक्षाओं, योजनाओं एवं परिदृश्‍यों से संबंधित वक्‍तव्‍य शामिल हैं जिसमें “भविष्‍य-संकेती कथन” शामिल हैं जोकि प्राइवेट सिक्‍युरिटीज लिटिगेशन रिफॉर्म एक्‍ट, 1995 के अर्थ के भीतर आते हैं। इस उद्देश्‍य के लिए, यहां दिया गया कोई भी वक्‍तव्‍य जोकि किसी ऐतिहासिक सच्‍चाई का वक्‍तव्‍य नहीं है, को भविष्‍य-संकेती कथन माना जा सकता है। कुछ मामलों में, आप “हो सकता है”, “होनाचाहिए”, “उम्‍मीद”, “योजना”, “अनुमान”, “हो सकता है”, “इरादा”, “लक्ष्‍य”, “अनुमान”, “विचार करना”, “मानना”, “अनुमान”, “पूर्वानुमान”, “लक्ष्‍य”, “भविष्‍यवाणी करना”, “सामर्थ्‍य”अथवा “जारी रखना” जैसे शब्‍दों द्वारा या इन शब्‍दों के नकारात्‍मक या समान अभिव्‍यक्तियों भविष्‍य-संकेती कथन का पता लगा सकते हैं।
 
एप्‍टोरम ग्रुप ने भावी घटनाओं एवं रुझनों के बारे में अपनी मौजूदा अपेक्षाओं एवं अनुमानों के आधार पर इन भविष्‍य-संकेती कथनों का तैयार किया है। इसका मानना है कि यह इसके कारेाबारी, वित्‍तीय स्थिति और परिचालन के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। यह भविष्‍य-संकेती कथन सिर्फ इस प्रेस विज्ञप्ति की तारीख के दिन की बात करते हैं और यह जोखिमों, अनिश्चितताओं एवं अनुमानों के अधीन हैं जिसमें बिना किसी सीमा के इसके घोषित प्रबंधन और संस्‍थागत बदलावों से संबंधित जोखिम, निरंतर सेवा और प्रमुख कर्मचारियों की उपलब्‍धता, अतिरिक्‍त ग्राहक वर्गों के लिए अतिरिक्‍त उत्‍पादों की पेश करने के लिए इसके उत्‍पाद संग्रह को विस्‍तारित करने की कंपनी की क्षमता, कंपनी की अनुमानित विकास रणनीतियां, अपने व्‍यावसाय में अनुमानित प्रचलन और चुनौतियां और इसकी आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता एवं एप्‍टोरम ग्रुप के फॉर्म 20-एफ एवं भविष्‍य में एसईसी के साथ किये जाने वाले एप्‍टोरम ग्रुप की अन्‍य फाइलिंग्‍स में पूरी तरह से उल्लिखित जोखिम शामिल हैं। एप्‍टोरम ग्रुप नई जानकारी, भविष्‍य की घटनाओं या अन्‍य के परिणामस्‍वरूप, इस प्रेस विज्ञप्ति में शामिल किसी भी भविष्‍य-संकेती कथन को अद्यतन करने की कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।
 
इस संचार में बेचने की पेशकश या किसी भी प्रतिभूति को खरीदने की पेशकश का लोभ नहीं दिया जाएगा, न ही ऐसे किसी न्‍यायिक क्षेत्रके प्रतिभूति कानूनों के तहत पंजीकरण या योग्‍यता से पूर्व किसी भी न्‍यायिक क्षेत्र में प्रतिभूतियों की कोई बिक्री होगी जिसमें ऑफर, लोभ या बिक्री गैरकानूनी हो।  
 
निवेशकों को अवश्‍य ही एप्‍टोरम एवं इसकी प्रतिभूतियों के उनके अपने मूल्‍यांकन पर भरोसा करना होगा। इसमें लाभ एवं जोखिम दोनों शामिल हैं। यहां किसी भी दी गई चीज पर एप्‍टोरम ग्रुप या स्‍मार्ट फार्मा ग्रुप के भविष्‍य के प्रदर्शन के लिए किसी वादे या प्रतिनिधित्‍व के तौर पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।
 
संपर्क:

एप्‍टोरम ग्रुप लिमिटेड के लिए
इन्‍वेस्‍टर रिलेशंस एंड मीडिया
टेलीफोन: +852 2117 6611
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: http://www.aptorumgroup.com
स्‍मार्ट फार्मा के लिए
सूचना अनुरोध
टेलीफोन: +852 2117 6611
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: http://www.smtph.com

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.