द अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ रास अल खैमाह (एयूआरएके) की योजना साल की अंतिम तिमाही से पहले चार नए शैक्षिक कार्यक्रम शुरू करने की है। कमीशन ऑन ऐकेडमिक एक्रीडिएशन की वाह्य समीक्षा टीम ने हाल में शिक्षा मंत्रालय में हाल में इनकी समीक्षा की। इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्टीमीडिया है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200514005442/en/ रास अल खैमाह में एयूआरएके कैम्पस के एक भाग का मनोरम दृश्य (फोटो : एईटीओएसवायर) नए प्रोग्राम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और डाटा साइंस में बैचलर ऑफ साइंस तथा इंटीरियर डिजाइन में बैचलर ऑप आर्ट्स तथा इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस तथा ससटेनेबल और रीन्यूएबल (अक्षय ऊर्जा) एनर्जी में एक और मास्टर ऑफ साइंस का पाठ्यक्रम शामिल है। ऑफिस ऑफ एनरॉलमेंट मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोवोस्ट, प्रोफेसर ली वालर ने कहा, “चार नए कार्यक्रमों को अच्छी तरह सोच-समझकर अनुमति दी गई है ताकि एयूआरएके के छात्रों के लिए कैरियर के विकल्पों का विस्तार किया जा सके। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की आउटरीच का विस्तार किया गया है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर। अपने किस्म के अनूठे ये प्रोग्राम विज्ञान और टेक्नालॉजी के केंद्र में हैं।” कृत्रिम बुद्धिमत्ता संयुक्त अरब अमीरात ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति पेश की है। इसमें कई तरह की पहल है जिसका लक्ष्य एआई का इस्तेमाल अहम क्षेत्रों में करना है जैसे शिक्षा, सरकारी सेवाएं और सामुदायिक सलामती। कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डाटा साइंस में बैचलर ऑफ साइंस यह सुनिश्चित करेगा कि इस कार्यक्रम के स्नातक आवश्यक ज्ञान और कौशल से युक्त हों ताकि वैश्विक और स्थानीय बाजार की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके जिससे स्नातकों का कैरियर एआई प्रोफेशनल (पेशेवर) और डाटा एनालिस्ट के रूप में सफल हो। प्रो. वालर ने कहा, “कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक उभरता विषय है और विज्ञान में अग्रणी स्थिति में है। इस तरह यह भविष्य के लिए एक कैरियर क्षेत्र है।” इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग एयूआरएके में मास्टर इन इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग का लक्ष्य खाड़ी क्षेत्र में एक अग्रणी प्रोग्राम होना है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि योजना बनाने, डिजाइन और भिन्न संरचना इंजीनियरिंग क्षेत्रों तथा सिस्टम और सिस्टम में काम करने वाले पेशेवरों को उन्नत ज्ञान, प्रबंध और अनुसंधान कौशल से युक्त करे। इंजीनियरिंग भारी मांग वाला एक और क्षेत्र है। प्रो वालर ने कहा, “इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के संबंध में सभी देशों को योग्य कार्मिकों की आवश्यकता होती है ताकि संरचना का विकास किया जा सके जो उनकी आर्थिक व्यवहार्यता के लिए बेहद आवश्यक है। उभरते देशों के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में एक है संरचना की इंजीनियरिंग को सशक्त बनाना।” स्थायी और अक्षय ऊर्जा ससटेनेबल और रीन्यूएबल एनर्जी प्रोग्राम में मास्टर की पढ़ाई ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया भर में साफ और विविधीकृत ऊर्जा स्रोतों के इस्तेमाल की प्रवृत्ति है तथा तेल पर निर्भरता कम हो रही है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि छात्रों को उन्नत अक्षय ऊर्जा टेक्नालॉजी की एक उन्नत संतुलित कवरेज मुहैया कराई जाए। छात्र ऊर्जा संसाधनों की स्थिति, पर्यावरण से संबंधित अपनी चर्चा, अक्षय ऊर्जा स्रोत से संबंधित भिन्न टेक्नालॉजी का अध्ययन करेंगे, ऊर्जा प्रबंध और संरक्षण की तकनीक और टेक्नालॉजी तथा ऊर्जा आधारित विद्युत उत्पादन के आर्थिक पहलू। जीवाश्म ईंझन पर अत्यधिक निर्भरता के नतीजों से संबंधित डर और उन्हें जलाने के पर्यावरणीय नतीजों का मतलब है कि ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों में दिलचस्पी पहले कबी इससे ज्यादा नहीं रही है। इस संदर्भ में एयूआरएके का यह निर्णय कि ससटेनेबल और अक्षय ऊर्जा मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई कराई जाए, भावी छात्रों के बीच लोकप्रिय होता लगता है। इंटीरियर डिजाइन इंटीरियर डिजाइन में बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई का चुनाव अंग्रणी आर्किटेक्चर प्रोग्राम का साथ देने के लिए किया है जिसे विश्वविद्यालय में छह साल पहले शुरू किया गया था। पेशेवर प्लानिंग, डिजाइनिंग, इक्विपिंग और आवासीय व कमर्शियल इंटीरियर को फर्निंग करने में यह छात्रों को कलात्मक सिद्धांत और तकनीक लागू करने के लिए तैयार करेगा। इस प्रोग्राम का लक्ष्य इंटीरियर डिजाइनर तैयार करना है जो इनडोर आर्किटेक्ट होने में सक्षम हों। इंटीरियर डिजाइन प्रोग्राम का मकसद एयूआरएके के मौजूदा आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम को ज्यादा विस्तार और गहराई देना है। एयूआरएके के बारे में एयूआरएके एक स्वतंत्र, सार्वजनिक, राज्य के स्वामित्व वाला सह शिक्षा संस्थान है जिसका मकसद मुनाफा कमाना नहीं है। विश्वविद्यालय को आधिकारिक तौर पर संयुक्त अरब अमीरात के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आधिकारिक तौर पर लाइसेंस दिया गया है। एयूआरएके को सदर्न एसोसिएशन ऑफ कॉलेजज एंड स्कूल्स कमीशन ऑन कॉलेजेज (एसएसीएससीओसी) से मान्यता मिली हुई है। एयूआरएके की मान्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें : https://aurak.ac.ae/en/about-aurak/accreditation-and-licensure/ एयूआरएके के नौ इंजीनियिरिंग प्रोग्राम को एबीईटी से मान्यता मिली हुई है। अप्लायड और नेचुरल साइंस, कंप्यूटिंग, इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग टेक्नालॉजी में यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रोग्राम का ग्लोबल एक्रिडिएटर है। यूके आधार वाले क्वाक्वेरेली सिमांड्स (क्यूएस) एजेंसी द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के – अरब वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट के अनुसार अरब विश्व में एयूआरएके शिखर के 50 में पहुंच चुका है और संयुक्त अरब अमीरात में 10वां है। * स्रोत: एईटीओएसवायर (AETOSWire) स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200514005442/en/ |
संपर्क : अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ रास अल खैमाह मरयम अल्बलॉशी डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशंस एंड पबलिक रिलेशंस, +97172468803 [email protected] घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
