WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

एशियन पेन्ट्स ने अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा बदलाव पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोसेसएमएपी एचएसई प्लैटफॉर्म को अपनाया

  • Thursday, April 16, 2020 10:30AM IST (5:00AM GMT)
प्रोसेस एमएपी का एनालिटिक्स-संचालित एचएसई समाधान एंटरप्राइज-व्यापी डिजिटल बदलाव की पहल के समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
 
Ft. Lauderdale, Fla., United States & Mumbai, Maharashtra, India:  
कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा तथा पर्यावरणीय निरंतरता (एचएसई) के लिए डाटा इंटेलीजेंस प्लैटफॉर्म [(data intelligence platform for employee Health and Safety, and Environmental Sustainability (HSE)] पेश करने वाले उद्योग में अग्रणी प्रोसेस एमएपी कॉरपोरेशन ने एलान किया है कि भारत की अग्रणी और दुनिया की शिखर की 10 कोटिंग कंपनियों में एक, एशियन पेंट्स लिमिटेड ने प्रोसेस एमएपी के सुइट ऑफ क्लाउड और मोबाइल फर्स्ट सोल्यूशंस (ProcessMAP’s suite of cloud and mobile-first solutions) को अपनाया है ताकि अपने एंटरप्राइज-व्यापी रणनीतिक कार्यस्थल की स्वास्थ्य और सुरक्षा पहल का समर्थन कर सके। 

एशियन पेंट्स का घोषित सुरक्षा प्रदर्शन दर्शन शून्य दुर्घटना, व्यवसाय या काम से संबंधित शून्य बीमारी और शून्य घटनाएं हैं। इस दर्शन को वास्तविकता में बदलने के लिए कंपनी प्रोसेसएमएपी के एचएसई सॉफ्टवेयर समाधानों की श्रृंखला को आगे बढ़ाएगी। आंतरिक तौर पर इसे आईसेफ (iSafe) कहा जाता है। इसका विस्तार निम्नलिखित में होगा :
  • एचएसई की प्रमुख प्रक्रियाओं के दौरान एंटरप्राइज व्यापी मानकीकरण और जिम्मेदारी मुहैया कराना
  • सुरक्षा की तमाम गतिविधियों के लिए एक अकेला प्लैटफॉर्म अपनाना और भिन्न मैनुअल प्रक्रियाओं को डिजिटाइज करना।
  • जोखिम आकलने के जरिए सक्रियता से जोखिमों की पहचान करना और उन्हें कम करना।
  • रीयल टाइम एनालिटिक्स और कार्रवाई योग्य डाटा इंटेलीजेंस को बेहतर करके कंपनी-प्यापी एचएसई मेट्रिक्स ट्रैक करना
  • सहजअनुभूति वाले एक उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस के जरिए एंटरप्राइज व्यापी उपयोगकर्ता एंगेजमेंट को बेहतर करना
  • सुरक्षा को एक परिचालन संस्कृति बनाने के लिए व्यापक स्टेकधारक एंगेजमेंट को आगे बढ़ाना और सांगठनिक पहल को गति देना

एशियन पेंट्स लिमिटेड में चीफ मैनेजर, कॉरपोरेट क्वालिटी और सेफ्टी एन जगन्नाध राव ने कहा, “एशियन पेंट्स में हमलोग ऐसे वैश्विक पार्टनर की तलाश में हैं जिसके पास एक व्यापक और स्केलेबल एचएसई सॉफ्टवेयर प्लैटफऑर्म हो जो हमारी बेहद परिपक्व आंतरिक प्रक्रियाओं का पूरक हो।” उन्होंने आगे कहा, “प्रोसेसएमएपी की क्लाउड प्लैटफॉर्म परिपक्वता, अनुभव और प्रतिबद्धता वो प्रमुख खासियतें हैं जो इस एंगेजमेंट का कारण हैं।”

प्रोसेसएमएपी कॉरपोरेशन के सीईओ दवे रथ ने कहा, “ऐसी रणनीतिक कारोबारी और प्रौद्योगिकी बदलाव पहल में एशियन पेंट्स के साथ साझेदारी प्रोसेसएमएपी के लिए एक आकर्षक मौका है।”

प्रोसेसमैप में भारतीय परिचालनों के प्रमुख आशीष मोहंती ने कहा, “हम भारत आधारित ग्राहकों (customers) के अपने परिवार में एशियन पेंट्स का स्वागत करते हैं। इनमें अब स्थानीय और वैश्विक संगठनों की 2,000+ से ज्यादा इकाइयां शामिल हैं। और इनमें हर तरह के प्रमुख उद्योग शामिल हैं।”

एशियन पेंट्स लिमिटेड के बारे में

एशियन पेंट्स भारत की अग्रणी पेंट कंपनी है और इसका स्थान दुनिया की 10 शिखर कीसजावटी पेंट कंपनियों में है। इसका समेकित कारोबार 192.48 बिलियन रुपए का है और इसकी सहायिकाओं का परिचालन दुनिया भर के 15 देशों में है। यहां इसकी पेंट बनाने की 26 इकाइयां हैं। एशियन पेंट्स बर्जर, एससीआईबी पेंट्स – मिस्र, ऐपको कोटिंग्स, लॉबमैन्स, कैडिस्को और कॉजवे के जरिए यह 60 से ज्यादा देशों में अपने उपभोक्ताओं की सेवा करता है। स्लीक किचन्स और एस एस (बाथ फिटिंग्स) के जरिए एशियन पेंट्स होम इंप्रूवमेंट और डेकॉर (घरों को बेहतर बनाने और सजाने) के क्षेत्र में भी मौजूद है। अतिरिक्त जानकारी के लिए www.asianpaints.com पर आइए।

प्रोसेसएमएपी कॉरपोरेशन के बारे में

प्रोसेसएमएपी एक अग्रणी ईएचएसक्यू डाटा इंटेलीजेंस प्लैटफॉर्म है जो हमारे ग्राहकों को जोखिम न्यूनतम करने, अनुपालन आश्वस्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सशक्त करता है। भारत आधार वाले 200 से ज्यादा टेक्नालॉजी और एचएसई पेशेवरों के साथ प्रोसेसमैप अनुभव और संरचना के साथ एकमात्र वैश्विक एचएसई सॉफ्टवेयर प्रदाता है जो भारत आधार वाले ग्राहकों के लिए सफलता सुनिश्चित कर सकता है। प्रोसेसएमएपी के एनालिटिक्स संचालित क्लाउड प्लैटफॉर्म और उन्नत मोबाइल फर्स्ट समाधान डिजिटल बदलाव, प्रक्रिया की निरंतरता और डाटा समानीकरण एनैबल करते हैं ताकि कार्रवाई योग्य इंटेलीजेंस (खुफिया जानकारी) को आगे बढ़ाया जा सके। हमारा वैश्विक मुख्यालय फोर्ट लॉडरडेल, फ्लोरिडा में है और प्रोसेसएमएपी के कई इनोवेशन केंद्र हैं जो अमेरिका, कनाडा और भारत में हैं तथा 140 देशों में 27+भाषाओं में 3 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ताओं की सेवा करता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए www.processmap.com. पर आइए।

स्रोत रूपांतर बिजनेस वायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें https://www.businesswire.com/news/home/20200414005903/en/
 
संपर्क :
संदीप रथ
डायरेक्टर, ग्लोबल प्रोडक्ट मार्केटिंग
[email protected]

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.