WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

कोविड डब्ल्यूएचओ जांच: चीन के लिए एक धुंधला पर्दा, एएचएफ ने कहा

  • Friday, February 12, 2021 12:00PM IST (6:30AM GMT)
 
Los Angeles, United States:  
सार्स-कोवी-टू (SARS-CoV-2) की शुरुआत का पता लगाने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जांच टीम ने चीन में अपना काम हाल ही में पूरा किया है। ऐसे में समय पूर्व और अधूरी रिपोर्ट के बीच एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (एएचएफ) ने जांच को जारी रखने की अपील की है और चीन छोड़ने के बाद टीम से विस्तृत रिपोर्ट जारी करने तथा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने की मांग की है।

पारदर्शिता के मामले में चीन के संदिग्ध ट्रैक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता (spokesperson said) ने कल कहा कि अमेरिकी सरकार जांच के नतीजे के संबंध में जल्दबाजी नहीं करेगी बल्कि इंतजार करेगी ताकि संबंधित आंकड़े और संपूर्ण जांच रिपोर्ट की समीक्षा हो सके। विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ”हम अपने साझेदारों के साथ काम करेंगे और अपनी खुफिया समिति द्वारा प्राप्त और जांच की गई रिपोर्ट के आधार पर अपना निष्कर्ष निकालेंगे और यह तब होगा जब हमें रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी और साथ ही डब्ल्यूएचओ के मूल्यांकन का डाटा भी होगा।”

डब्ल्यूएचओ के अनुसंधानकर्ता चीन के वुहान में बाधाओं और देरी के बाद आखिरकार अपना काम 29 जनवरी को शुरू कर पाए (पहली बार सतर्क किए जाने के एक साल से ज्यादा समय बाद)। कोविड-19 की शुरुआत का केंद्र यही बताया गया था। हालांकि, कुछ ठोस नहीं मिलने की कल टीम की जल्दबाजी और भ्रमित करने वाली घोषणा के बाद प्रयोगशाला की संभावित घटना (laboratory incident) को दृढ़ता से खारिज (adamant dismissal) कर दिया गया है। इससे चीन के इस सिद्धांत को दम मिला है कि यह किसी प्रशीतित खाद्यपदार्थ (“frozen food”) से आया होगा। यह स्थिति वैज्ञानिक निष्पक्षता के मानकों के खिलाफ है।

एएचएफ के प्रेसिडेंट माइकल वेंनस्टीन ने कहा, “समझा जाता था कि यह जांच पूर्वग्रह से मुक्त होगी क्योंकि विश्व को इसकी जरूरत है और मिलनी चाहिए। इसके बावजूद हमलोगों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता का कोई संकेत नहीं देखा है। दुर्भाग्य से इसका उल्टा ही दिखा है।” उन्होंने आगे कहा, “डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों के लिए यह पूरी तरह अनुपयुक्त है कि वे समय से पहले कोई रिपोर्ट करें। चीन में रहते हुए करना तो बहुत दूर की बात है। वह भी तब जब प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछने के लिए कोई पत्रकार नहीं था। इसलिए इस जांच को जारी रहना चाहिए और किसी स्वतंत्र व निष्पक्ष टीम से कराया जाना चाहिए जो मेजबान सरकार की बाधाओं से प्रभावित न हो। अभी तक अपना चेहरा बचाने के लिए सरकार गलती कर चुकी है।”

वुहान में सार्स-कोवी-टू (SARS-CoV-2) की शुरुआत से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाए प्राप्त करने से संबंधित कोशिशें महामारी के पूरे समय गोपनीयता से घिरी (shrouded in secrecy) रहीं। कल की प्रेस कांफ्रेंस में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में कोविड-19 पैनल के अपनी बात रखते हुए प्रोफेसर लियांग वननियन ने आरोपों को खारिज करने के चीनी तोता रटंत को जारी रखा (continued China’s dismissive rhetoric) और कहा कि जांच का चीनी पक्ष पूरा हो गया है और उन्होंने आगे जोड़ा, “इसलिए, वैश्विक स्तर पर ट्रेसिंग का काम किसी लोकेशन स बंधा नहीं रहेगा।”

“वेंनस्टीन ने कहा चीन छोड़ने के बाद सबसे पहले मौके पर जांच टीम को विस्तृत रिपोर्ट जारी करनी चाहिए और एक प्रेस कांफ्रेंस करनी चाहिए जहां वे पत्रकारों के साथ-साथ दूसरे वायरोलॉजिस्ट्स के भी सवालों के जवाब दें जो नतीजों पर पहले ही शंका जता चुके हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम टीम  को अपनी सीमाएं बताने में स्पष्ट होने के लिए प्रेरित करते हैं और उन बाधाओं पर प्रकाश डालने के लिए कहते हैं जिनका सामना उन्होंने चीन में यह जांच करते हुए  किया।”

सार्स-कोवी-टू (SARS-CoV-2) संक्रमण वुहान प्रयोगशाला में एक दुर्घटना के परिणामस्वरूप निकल गया के अलावा, एक वैकल्पिक सिद्धांत यह है कि यह एक जूनोटिक फैलाव है जो चमगादड़ों से मनुष्यों में किसी अन्य मध्यस्थ मेजबान जानवर (intermediate animal) के जरिए फैलने की  संभावना है। वैसे भी इस वायरस से जो बर्बादी हुई है, उसके मद्देनजर इसके फैलाव के संबंध में जहां तक संभव हो, सबसे सही सूचना प्राप्त करना जरूरी है ताकि आगे फिर ऐसी किसी शुरुआत को रोका जा सके।

एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (एएचएफ), सबसे बड़ा वैश्विक एड्स संगठन है जो इस समय दुनिया भर के 45 देशों यथा अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका / कैरिबियन, एशिया / प्रशांत क्षेत्र और यूरोप में 1.5 मिलियन क्लाइंट्स को मेडिकल केयर और / या सेवाएं मुहैया करा रहा है। एएचएफ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट: www.aidshealth.org, पर आइए फेसबुक पर तलाशिए: www.facebook.com/aidshealth और ट्वीटर: @aidshealthcare तथा इंस्टाग्राम: @aidshealthcare

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखिए: https://www.businesswire.com/news/home/20210210005626/en/
 
संपर्क :
अमेरिकी मीडिया के लिए संपर्क :
डेनीज नजारोव, वैश्विक नीति और संचार के निदेशक, एएचएफ 
+1 323.308.1829
[email protected]

टेर्री फोर्ड, ग्लोबल एडवोकेसी और पॉलिसी के प्रमुख, एएचएफ
+1 323.308.1820
[email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
 


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.