WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

ट्राइटॉन डिजिटल ने एक्सचेंजवायर का द वायर्स एपीएसी 2019 बेस्ट न्यू प्रोडक्ट ऑर सर्विस जीता – उनके सप्लाई साइड प्लैटफॉर्म, यील्ड ऑप के लिए सेल साइड

  • Wednesday, July 17, 2019 11:20AM IST (5:50AM GMT)
 
Singapore:  
डिजिटल ऑडियो और पॉडकास्ट उद्योग के लिए अंतरराष्ट्रीय टेक्नालॉजी तथा सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ट्राइटॉन डिजिटल (Triton Digital®) ने आज एलान किया कि उन्हें एक्सचेंजवायर (ExchangeWire’s) के द वायर्स एपीएसी 2019 बेस्ट न्यू प्रोडक्ट ऑर सर्विस का विजेता घोषित किया गया है। यह उनके सप्लाई साइड प्लैटफॉर्म, यील्ड ऑप का सेल साइड है।

द वायरस एपीएसी को मीडिया सेल्स के सभी पहलुओं में ऐड टेक प्रोसेस के सर्वश्रेष्ठ उपयोग तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र में खरीदारी के लिए पहचान मिली है। इनमें पूर्व एशिया, दक्षिणपूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है तथा पुरस्कार के लिए भिन्न ऐड टेक विक्रेताओं, मार्केटिंग ऑटोमेशन प्रदाताओं, मीडिया बाइंग एजेंसियों, ट्रेडिंग डेस्क, एजेंसी ट्रेडिंग डेस्क, विज्ञापनदाताओं और प्रकाशकों के सबमिशन को स्वीकार किया गया है।

ट्राइटॉन डिजिटल के प्रबंध निदेशक, मार्केट डेवलपमेंट एंड स्ट्रेटजी बेंजामिन मैसे ने कहा, “इस साल के विजेता के रूप में चुने जाने से हम सम्मानित हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ऑडियो प्रकाशकों को अपने डिजिटल ऑडियो और पॉडकास्ट मोनेटाइजेशन रणनीति के सशक्तिकरण और उन्हें ऊर्जा देने वाले अभिनव उत्पाद तैयार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ऐसे में ठीक वही काम करने वाले उत्पाद के लिए पहचान मिलने से हम ऐसे समाधान तैयार करना जारी रखने के लिए प्रेरित हुए हैं जिससे दुनिया भर का उद्योग बहुत ज्यादा बढ़े।”

यील्ड ऑप ऑडियो के लिए निर्मित एक सप्लाई-साइड-प्लैटफॉर्म है जो ब्रॉडकास्टर्स, पॉड कास्टर्स और म्युजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं को इस योग्य बनाता है कि उनके प्रोग्रैमैटिक मांग स्रोतों को कनेक्ट और उनका प्रबंध कार्यकुशल ढंग से कर सकें। यील्ड ऑप आपके लिए ऐक्सेस का प्रबंध करना, मूल्य का नियमन करना तथा एटूएक्स बाजार में ऐड क्वालिटी सेटिंग की स्थापना करना संभव करता है। साथ ही खास खरीदारों, ब्रांड और सेल्सहाउसेस के साथ ओपन और प्राइवेट बाजार के सौदे कंफीगर करना संभव करता है। यील्ड ऑप के बारे में ज्यादा जानने के लिए [email protected]. से संपर्क करें।

ट्राइटॉन डिजिटल के बारे में

डिजिटल ऑडियो और पॉडकास्ट उद्योग के लिए ट्राइटॉन डिजिटल® एक ग्लोबल टेक्नालॉजी और सेवा क्षेत्र की अग्रणी संस्था है। 40 से ज्यादा देशों में काम करने वाला ट्राइटॉन डिजिटल अभिनव टेक्नालॉजी मुहैया कराता है जो ब्रॉडकास्टर्स, पॉडकास्टर्स और ऑनलाइन संगीत सेवाओं के लिए अपने दर्शक बनाना, राजस्व अधिकतम करना और अपने दैनिक परिचालनों को व्यवस्थित करना संभव करते हैं। इसके अलावा, वेबकास्ट मेट्रिक्स के साथ दुनिया भर के ऑनलाइन ऑडियो उद्योग, अग्रणी स्ट्रीमिंग मेजरमेंट सर्विस को शक्ति देता है। बेजोड़ अखंडता, उत्कृष्टता, टीम के रूप में काम करने और जिम्मेदारी जैसी खासियतों के साथ ट्राइटॉन ऑडियो, दर्शकों और विज्ञापनदाताओं को कनेक्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि दुनिया भर के ऑनलाइन उद्योग के विकास को निरंतर ईंधन मिले। ट्राइटॉन डिजिटल दि ईडब्ल्यू स्क्रिप्प्स कंपनी (NASDAQ:SSP) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायिका है। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया www.TritonDigital.com पर आइए

एक्सचेंजवायर के बारे में

एक्सचेंजवायर मार्केटिंग टेक्नालॉजी, एडवर्टाइजिंग टेक्नालॉजी और प्रोग्रामैटिक एडवर्टाइजिंग से संबंधित ग्लोबल डाटा और जानकारी मुहैया कराता है। मारटेक, ऐडटेक और प्रोग्रामैटिक एडवर्टाइजिंग के कारोबार में गहरे पैठ बनाकर एक्सचेंजवायर उभरते मॉडल और टेक्नालॉजी से संबंधित कार्रवाई योग्य बाजार की खुफिया जानकारी देता है। यही नहीं, उद्योग से संबंधित डाटा और खास क्षेत्रीय मुहैया कराता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया www.exchangewire.com पर आइए।

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20190716005550/en/
 
संपर्क:
सूचना के लिए सिर्फ प्रेस:
ब्रिटैनी ओ’कॉनोर
ट्राइटॉन डिजिटल
+514 448 4037
[email protected]

मैथ्यू ब्रॉटन
एक्सचेंजवायर
+44 333 023 7710
[email protected] 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.