WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

ड्रुवा ने 2021 के वसंत तक दूरस्थ कार्यप्रणाली जारी रहने की संभावना के तहत भारत में कर्मचारियों को व्यापक लाभों के साथ दिया सहारा

  • Tuesday, November 24, 2020 4:10PM IST (10:40AM GMT)
कंपनी ने गृह कार्यालय भत्ता, प्रशिक्षण तथा तंदुरुस्ती कार्यक्रमों के साथ स्टाफ को सहारा दिया, जैसा कि स्थानीय भर्तियों में 15-20 प्रतिशत वृद्धि निश्चित है
 
Sunnyvale, Calif., United States & Pune, Maharashtra, India:  
क्लाउड डेटा की सुरक्षा और प्रबंधन में अग्रणी, ड्रुवा, इंक  ने आज घोषणा की कि यह अगले 12 महीनों में भारत में आपके कार्यबल में वृद्धि करेगी, तब भी जबकि यह 2021 की वसंत तक अपने सभी कर्मचारियों के लिए दूरस्थ कार्यप्रणाली का विस्तार कर रही है। कर्मचारियों और व्यापक समुदाय की रक्षा के लिए इस साल की शुरुआत में अनिवार्य दूरस्थ कार्यप्रणाली आरंभ करने के बाद से ड्रुवा ने लगभग 500 कर्मचारियों के अपने स्थानीय कार्यबल को गृह कार्यालय आधुनिकीकरण भत्ता, कार्यालय उपकरण ऋण, आजीविका उन्नयन पहल, मानसिक स्वास्थ्य और वास्तविक तन्दुरुस्ती में सहयोग हेतु अतिरिक्त दिनों की छुट्टियाँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित अनेक विशिष्ट लागों से सहयोग किया है।
 
मार्च 2020 से, ड्रुवा ने अपने वैश्विक कर्मचारियों को सफलतापूर्वक वर्क फ्रॉम होम पद्धति में अवस्थान्तरित किया है। इस अवस्थांतरण में निरंतरता के लिए कंपनी ने वैश्विक महामारी से उत्पन्न अनिश्चितता के बीच भी परम्परागत कार्यालय से दूर उत्पादक वातावरण तैयार करने के लिए अपने कर्मचारियों की सहायता पर ध्यान केन्द्रित किया है। कर्मचारी के कार्य-जीवन संतुलन, दूरस्थ कार्यप्रणाली से जुड़ी चुनौतियों और चिंताओं में सहयोग और प्रभावित परिवारों की मदद हेतु कार्य सम्बन्धी ज्यादा लचीली समय-सारणी सुनिश्चित करने पर अधिक जोर दिया गया है।

ड्रुवा के सह-संस्थापक और मुख्य विकास अधिकारी, मिलिंद बोराते ने कहा कि, “अभी जैसे अभूतपूर्व समय में कर्मचारियों को उम्मीद रहती है कि उनका संगठन हर चीज से ऊपर उठकर उनकी सुख-सुविधा का ध्यान रखेगी। विश्वव्यापी महामारी जनित लॉकडाउन की शुरुआत ही से हमने अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा, लचीलापन एवं दूरस्थ प्रशिक्षण तथा विकार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करने का फैसला कर लिया था। नए प्रचलनों के अनुकूल बनना और चुनौतियों पर विजय हेतु काम करना ड्रुवा की स्थापना के समय से ही इसकी सोच का अभिन्न हिस्सा रहा है और अभी भी वैसा ही है। चाहे कर्मचारी सहायता कार्यक्रम हो, गृह कार्यालय के नवीनीकरण के लिए भत्ता हो या दूरस्थ कार्य सम्पादन का विस्तार हो, हर चीज हमारे कर्मचारियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है और हम पहले से अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।

कर्मचारियों के लिए प्रस्तुत अन्य पहलों और लाभों में निम्नलिखित सम्मिलित हैं :
 
  • कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ईएपी) - प्राधिकृत प्रोफेशनल परामर्शदाताओं के माध्यम से भारत में सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए समग्रतापूर्ण मानसिक तंदुरुस्ती प्रदान करने के लिए।
  • संशोधित स्वस्थता प्रतिपूर्ति नीति - कर्मचारियों और उनके निकटतम पारिवारिक सदस्यों के लिए सुव्यवस्थित और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए। इसमें ऑनलाइन फिटनेस क्लास, फिटनेस ट्रैकर, खेल के उपकरण और व्यायाम सम्बन्धी डीवीडी/वीडियो एवं गेम्स की ग्राहकी शुल्क सहित तंदुरुस्ती सम्बन्धी विविध गतिविधियों की प्रतिपूर्ति सम्मिलित है।
  • बीमा सुरक्षा - कर्मचारी द्वारा अतिरिक्त (टॉप-अप) भुगतान विकल्प के साथ कुछ प्रमुख इलाकों में बीमा सुविधा का विस्तार, जिससे कर्मचारियों को वर्तमान कॉर्पोरेट निति के सभी लाभों की सुलभता जारी रखते हुए स्वयं और अपने आश्रितों के लिए बीमा सुरक्षा उपलब्ध होगी।
  • द्वारपाल सेवा - कंपनी द्वारा दूरस्थ कार्य पद्धति जारी रखते हुए गृह सेवा (डोर-स्टेप सर्विसेज) का विस्तार किया गया है।
 
भर्ती, व्यावसायिक वितरण, सामयिक पदोन्नति, और वार्षिक वेतन वृद्धि सहित कंपनी की नियमित गतिविधियों पर भी दूरस्थ कार्यप्रणाली का बहुत कम असर हुआ है। जबकि कंपनी लगातार विकसित हो रही स्थिति की करीबी समीक्षा लगातार कर रही है, ड्रुवा अपनी स्थानीय उपस्थिति बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है और अगले कुछ महीनों में पुणे में 15-20 प्रतिशत नए कर्मचारी शामिल करने की सही दिशा में बढ़ रही है। एक बार कार्यालय में वापसी सुरक्षित लगेगी, तब कंपनी कुछ विभागों के लिए हाइब्रिड मॉडल के साथ चरणबद्ध तरीका आरम्भ करेगी। कंपनी अभी 2021 के दौरान वृद्धि में और तेजी पर ध्यान दे रही है, क्योंकि वर्धित क्लाउड स्थानान्तरण के इस दौर में इसे अपने क्लाउड डेटा रक्षा प्रौद्योगिकियों  के लिए ज्यादा माँग दिखाई दे रही है।

ड्रुवा के विषय में

ड्रुवा क्‍लाउड युग के लिए डेटा प्रोटेक्‍शन एवं प्रबंधन प्रदान करता है। ड्रुवा क्‍लाउड प्‍लेटफॉर्म एडब्‍लूएस पर निर्मित है और इसे एक सेवा के तौर पर पेश किया जाता है। ग्राहक अनावश्‍यक हार्डवेयर, क्षमता नियोजनऔर सॉफ्‍टवेयर प्रबंधन के बोझ से खुद को आजाद कर 50 प्रतिशत से अधिक की लागत को कम कर सकते हैं। ड्रुवा को दुनिया भर में क्‍लाउड को अपनाने में अग्रणी 4,000 से अधिक कंपनियों का भरोसा प्राप्‍त है। ड्रुवा निजी स्‍वामित्‍व वाली कंपनी है जिसका मुख्‍यालय सनीवेल, कैलिफोर्निया में है और इसे सिकोइया कैपिटल,टेनाया कैपिटल,रिवरवुड कैपिटल और नेक्‍सस पार्टनर्स द्वारा वित्‍त पोषण प्राप्‍त है। ड्रुवा पर जाएं और हमें @druvainc फॉलो करें।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20201122005066/en/
 
संपर्क:
सागर देसाई
प्रमुख- बाजार संचार, भारत, ड्रुंवा,इंक.
[email protected] 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.