- अपनी तरह की इस अभूतपूर्व नागरिकता-आधारित साझेदारी में पीऐंडजी और आईओसी ने इन मुख्य क्षेत्रों में प्रगति की कारवाई करने का वचन दिया है - समानता और समावेशन, पर्यावरणीय संवहनीयता तथा सामुदायिक प्रभाव
- साझा मूल्यों पर महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के मुद्दों को समर्थन देने के लिए एथलीट्स फॉर गुड फण्ड की स्थापना
- समझौते में पहली बार आईपीसी और पैरलिम्पिक खेलों के लिए वैश्विक अधिकार शामिल
- एक साल के लक्ष्य के साथ पीऐंडजी ने नयी फिल्म सीरीज द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य जनकल्याण में लगे ओलंपिक और पैरलिम्पिक खिलाड़ियों और होनहार खिलाड़ियों का सम्मान करना है
जब दुनिया ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 के लिए एक साल का इंतज़ार कर रही है, प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल (एनवाईएसई:पीजी) और इंटरनैशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने ओलंपिक और पैरलिम्पिक मूवमेंट्स के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की अभिपुष्टि करते हुए अगले चार ओलंपिक और पैरलिम्पिक गेम्स के लिए अपनी विश्वव्यापी साझेदारी की पुष्टि की है। विगत 10 वर्षों की साझेदारी की सफलता तथा जीवन में सुधार एवं एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए दोनों संगठन के साझा मूल्यों के आधार पर पीऐंडजी और आईओसी ने अपनी तरह की पहली नागरिकता-आधारित साझेदारी के लिए वचनबद्धता व्यक्त की है। इस साझेदारी का उद्देश्य लॉस एंजिलस 2028 तक समानता और समावेशन, पर्यावरणीय संवहनीयता और सामुदायिक प्रभाव के मुख्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाना है। पीऐंडजी ने पहली बार आईओसी-आईपीसी के दीर्घकालीन सहयोग अनुबंध के माध्यम से इंटरनेशनल पैरलिम्पिक कमिटी (आईपीसी) और पैरलिम्पिक गेम्स के लिए वैश्विक विपणन अधिकार भी हासिल किए हैं। इस समझौते के तहत आइओसी आइपीसी और पैरालिम्पिक गेम्स के वाणिज्यिक कार्यक्रमों को देखता ह।
पीऐंडजी - द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस (फोटो : बिजनेस वायर)
पीऐंडजी के मुख्य ब्रांड अधिकारी, मार्क प्रिटचार्ड ने कहा कि, “विगत 10 वर्षों से आईओसी के शीर्ष भागीदार के रूप में हमने एक साथ मिलकर जो कार्य किये हैं, उन पर हमें गर्व है। अगले दशक की प्रतीक्षा करते हुए हम ज्यादा व्यापक प्रभाव के लिए ओलंपिक गेम्स के अपने प्रायोजन अधिकार का अवसर और उत्तरदायित्व स्वीकार करते हैं। ओलंपिक आन्दोलन की भावना से हम अपनी साझेदारी के माध्यम से साझा प्रतिबद्धता कर रहे हैं। इस प्रतिबद्धता का लक्ष्य समानता और समावेशन, पर्यावरणीय संवहनीयता और सामुदायिक प्रभाव के क्षेत्रों में दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाना है। हम अगले चार गेम्स में से प्रत्येक का प्रयोग प्रगति का मापन करने और एक सार्थक विरासत सौपने के मुकाम के रूप में करेंगे।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि : “आईओसी के लिए प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल एक सच्चा सहयोगी और ओलंपिक आन्दोलन के आदर्शों के समर्थन में एक शक्तिशाली संबल रहा है। जब हम ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 तक प्रतीक्षा के एक साल की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम 2028 तक पीऐंडजी के साथ “मिलकर और मजबूत” होंगे। भविष्य के लिए हमने स्पष्ट उद्देश्य-प्रेरित पहलों को प्राथमिकता दी है जो खेल के माध्यम से एक बेहतर दुनिया बनाने के आईओसी की दूरदृष्टि के अनुरूप है।”
पीऐंडजी एक वैश्विक सहयोगी होने के नाते ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक गेम्स टोक्यो 2020 और ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक विंटर गेम्स बीजिंग 2022, ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक गेम्स पेरिस 2024, ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक विंटर गेम्स मिलानो-कोर्टिना 2026, और ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक गेम्स लॉस एंजिलस 2028 में सहायता करता रहेगा।
अच्छी निधि के पक्ष में खिलाड़ी (ऐथलीट्स फॉर गुड फण्ड)
खिलाड़ियों की सहायता करने और उन्हें ओलंपिक आन्दोलन के केंद्र में रखने के आईओसी के अभियान के अनुरूप, पीऐंडजी के ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक साझेदारी के अगले चैप्टर के रूप में कंपनी ऐथलीट्स फॉर गुड फण्ड लॉन्च करेगी। ऐथलीट्स फॉर गुड फण्ड पीऐंडजी, आईओसी और आईपीसी का संयुक्त अभियान है जिसके अंतर्गत ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक गेम्स के उन खिलाड़ियों और होनहारों के हित के लिए अनुदान जारी किये जायेंगे जो प्रमुख साझा नागरिकता मूल्यों के लिए महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। ऐथलीट्स फॉर गुड फण्ड द्वारा आइओसी के एथलीट 365 मंच पर आवेदन प्रक्रिया के जरिए अगले साल की अवधि तक कुल 52 अनुदान दिए जायेंगे - ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 के उदघाटन समारोह तक प्रत्येक सप्ताह एक अनुदान। संगठन में कार्यरत उन ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक खिलाड़ी और होनहार खिलाड़ी जो सामुदायिक प्रभाव (कोविड-19 राहत), समानता और समावेशन, तथा पर्यावरणीय संवहनीयता के क्षेत्र में अपने समुदायों का निर्माण और सेवा कर रहे हैं, आवेदन करने के पात्र होंगे।
महानता की माप (द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस)
प्रतीक्षा के एक वर्ष के आरम्भ को यादगार बनाने के उद्देश्य से और ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 के लिए विस्तृत अवधि का सामना कर रहे खिलाड़ियों के लिए, पीऐंडजी ने वर्तमान सभी ऐथलीट साझेदारियों को जारी रखते हुए उनमें से अनेक को 2021 तक के लिए विस्तारित कर दिया है। द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस नामक एक डिजिटल विडियो सीरीज के माध्यम से पीएंडजी पूरे विश्व के ओलंपिक एवं पैरलिम्पिक खिलाड़ियों और होनहारों की कहानियाँ भी प्रसारित करेगा, जो वर्ष 2020 में अपने समुदायों के लिए सार्थक कारवाई करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं।
प्रिटचार्ड ने आगे यह भी कहा कि : “हालाँकि पिछले कुछ महीनों में हमारे इर्द-गिर्द की दुनिया बदल चुकी होगी, लेकिन ओलंपिक गेम्स के प्रायोजक के नाते हमारा उद्देश्य नहीं बदला है। हमने ओलंपिक के सपनों की राह पर खिलाड़ियों के परिश्रम का सदैव सम्मान किया है और उनके इस सफ़र में सहायता करने वाले उन अनेक लोगों के योगदान को स्वीकार किया है। हम जानते हैं कि टोक्यो की इस नयी यात्रा में यह एक साल का समय खिलाड़ियों, उनके परिवारों और प्रशंसकों के लिए समान रूप से नए मायने रखता है। हम खिलाड़ियों के लिए अपने सहयोग के साथ अडिग हैं। हम उन असाधारण ओलंपिक और पैरलिम्पिक खिलाड़ियों और होनहारों की कहानियाँ प्रस्तुत करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने 2020 में अपने समुदायों का नेतृत्व करने के लिए प्रयास तेज कर दिया है, अपने ऐथलेटिक परफॉरमेंस के सहारे नहीं, बल्कि अपनी करुणा, अपनी मानवीयता और अपने प्रेम की माध्यम से।”
वैसे ओलंपिक और पैरलिम्पिक खिलाड़ियों और होनहारों के कार्यों को, जिन्होंने यह प्रदर्शित किया है कि खेल के क्षेत्र में अक्सर प्रेरित करने का क्या अर्थ होता है, उजागर करते हुए, द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस में खिलाड़ियों की प्रेरणादायक कहानियों का वर्णन किया गया है। इन खिलाड़ियों ने इस समय को दूसरों की सेवा में एक अलग स्तर पर कोशिशों के लिए इस्तेमाल किया है। चिकित्सा के क्षेत्र में कोविड-19 वैश्विक महामारी के विरुद्ध अगली पंक्तियों पर मोर्चा सँभालने से लेकर नस्ली समानता के लिए आवाज उठाने और सबसे अधिक ज़रूरतमंदों के लिए चिकित्सीय उपकरणों और भोजन उपलब्ध कराने में अपने संसाधनों का प्रयोग करने तक ये खिलाड़ी इस बात के प्रतीक हैं कि कठिन समय में लोग किस प्रकार प्रेम के शक्ति से नेतृत्व कर सकते हैं।
डिजिटल फिल्म, द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस में निम्नलिखित ओलंपिक और पैरलिम्पिक खिलाड़ियों और होनहारों की प्रेरक खेल कहानियों का चित्रण किया गया है :
-
किम डेबेल, ग्रेट ब्रिटेन, पैरलिम्पिक टेबल टेनिस : किम टोक्यो की तैयारी में पूर्णकालिक प्रशिक्षण आरम्भ करने वाले थे, लेकिन वे इसके बदले लन्दन के एक अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की देख-भाल के लिए पूर्णकालिक मेडिकल एसएचओ (सीनियर हाउस ऑफिसर) के रूप में काम करने को वापस चले आये। वे अस्पताल में हर सप्ताह 40 से 60 घंटे तक काम कर रहे हैं और टोक्यो 2020 के लिए अपनी कोशिशों को जारी रखने के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त भी रख रहे हैं।
-
सिमोन मैनुएल, यूनाइटेड स्टेट्स, तैराकी : ओलंपिक तैराकी में व्यक्तिगत मैडल जीतने वाली प्रथम ब्लैक महिला होने के नाते सिमोन प्रतिस्पर्धी तैराकी में नस्ली परम्परा को चुनौती की मुखर हिमायती है। वे अपने अनुचरों को सक्रिय होकर नस्लवाद विरोधी बनने, ब्लैक लोगों की आवाज बुलंद करने की शिक्षा देने और सभी लोगों को बड़े सपने देखने तथा गलत परम्पराओं से निकलने की प्रेरणा देने के लिए लगातार अपने प्लैटफॉर्म का प्रयोग करती रही हैं। कोविड-19 का प्रकोप होने के बाद से सिमोन ने अपने प्लैटफॉर्म का प्रयोग भोजन से वंचित लोगों तक अतिआवश्यक खाद्यान्न पहुंचाने वाले संगठनों की सहायता के लिए भी किया है।
-
केंटो मोमोता, जापान, बैडमिंटन : मोमोता-सैन ने 2019 के टूर्नामेंट में मिली अपनी पुरस्कार राशि (यूएस डॉलर 50,000) का 10 प्रतिशत टोक्यो मेडिकल एसोसिएशन को दान कर दिया, ताकि कोविड-19 से राहत के कार्यों में उसका प्रयोग हो सके। साथ ही, उनहोंने जापान में विद्यार्थियों और मेडिकल स्टाफ के लिए 2,00,000 मास्क दान करने में भी सहयोग किया। उन्होंने बैडमिंटन के युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में भी समय दिया है और अभी के दौर में खेल से अलग समय बिताने में उन्हें प्रोत्साहन और प्रेरणा प्रदान की है।
-
पम्फिनेट (पैम) बुइसा, कनाडा, रग्बी : पैम विक्टोरिया, कनाडा में ब्लैक लोगों के जीवन के लिए शान्ति जुलूस की सह-आयोजक थी। वे कनाडा के खिलाड़ी समुदाय की मुखर आवाज हैं और दूसरों को भी नस्लवाद-विरोधी कार्यों तथा समानतापूर्ण सामंजस्य के काम में लगने को उत्साहित करती हैं। इसके अलावा, पैम ने वैंकूवर आइलैंड पर ज़रूरतमंद लोगों के लिए कोविड-19 राहत कोष की स्थापना और संग्रह के लिए अपने समाज की अनेक महिलाओं के साथ मिलकर काम किया है।
सिमोन मैनुएल ने कहा कि, “हालाँकि ओलंपिक गेम्स के समय में परिवर्तन से मैं उदास हो गयी थी, पर तुरंत ही मुझे अहसास हुआ कि हमारे समाज, हमारे देश और हमारे विश्व के लिए अभी अनेक ज़रूरी चीजें हैं जिन्हें करना पहले ज़रूरी है। मैं जानती हूँ, इस अभूतपूर्व समय में अपने समुदाय की सहायता के लिए मेरे पास अपनी आवाज और अपने संसाधनों को प्रयोग में लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसके अतिरिक्त, इतिहास के ऐसे महत्वपूर्ण समय को देखना और भोगना एक अद्भुत अनुभव है, जहाँ हम सामूहिक रूप से सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ रहे हैं।”
द मेजर ऑफ़ ग्रेटनेस को इस लिंक पर देखा जा सकता है : https://youtu.be/ZciNNbgXSIA
पीएंडजी इस साझेदारी के हिस्से के तौर पर आईओसी की डिजिटल क्षमताओं, उत्पादों और संपदाओं की वृद्धि, गतिवृद्धि, और नवाचार लाने के तरीकों पर आईओसी को अपनी विशेषज्ञता और वैचारिक नेतृत्व प्रदान करेगा। इस कोशिश से लोगों को ओलंपिक ब्रांड से जोड़ने और गेम्स के पहले और बाद की अवधि में दीर्घकालीन प्रासंगिकता कायम रखने की दिशा में आईओसी की रणनीति को मदद मिलेगी।
आईओसी के मार्केटिंग कमीशन चेयर, जीरी केज्वल ने कहा कि : “पीऐंडजी के साथ हमारे अनुबंध का यह विस्तार विश्वव्यापी ओलंपिक साझीदार प्रोग्राम के चिरस्थायी आकर्षण और वैश्विक स्तर पर ओलंपिक के आदर्शों के समर्थन और संरक्षण के प्रति हमारे साझेदारों की वचनवद्धता का एक और स्पष्ट प्रतीक है। इसकी आमदनी के 90% हिस्से के पुनर्वितरण की बदौलत आईओसी पूरे साल दुनिया भर में खेल और खिलाड़ियों की सहायता करने में समर्थ होता है।“
प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल के विषय में
पीएंडजी अपने भरोसेमंद, उत्तम, अग्रणी ब्रांडों की सुदृढ़ पोर्टफोलियो में से एक के रूप में पूरी दुनिया में उपभोक्ताओं की ज़रूरतें पूरी करता है। ऑलवेज®, ऐम्बीप्योर®, एरियल®, बाउंटी®, चार्मिन®, क्रेस्ट®, डॉन®, डाउनी®, फेयरी®, फेब्रेज़®, गेन®, जिलेट®, हेड ऐंड शोल्डर्स®, लेनोर®, ओले®, ओरल-बी®, पैम्पर्स®, पैंटीन®, एसके-II®, टाइड®, विक्स® और व्हिस्पर® इसके अग्रणी ब्रांड्स हैं। पीएंडजी का ग्राहक आधार और कारोबार का संचालन दुनिया भर में लगभग 70 देशों में फैला है। पीएंडजी और इसके ब्रांड्स के विषय में ताजा समाचारों और जानकारियों के लिए वेबसाइट https://www.pg.com/ देखें।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के विषय में
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी वालंटियरों से बना एक गैर-लाभकारी स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका लक्ष्य खेल के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण करना है। यह अपनी आमदनी का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा व्यापक खेल आन्दोलन में वापस कर देता है, यानी यह हर रोज 3.4 मिलियन यूएस डॉलर के बराबर राशि पूरे विश्व में सभी स्तरों पर खिलाड़ियों और खेल संगठनों की सहायता में लगाता है।
फोटो, मल्टीमीडिया गैलरी नीचे लिंक पर उपलब्ध हैं :
https://www.businesswire.com/news/home/52252133/en
|