“उन्नत उद्योगों को गति देना” की थीम पर आयोजित इस चार दिवसीय इवेंट में, 700 से भी ज़्यादा प्रदर्शक और 50,000 से भी ज़्यादा रजिस्टर्ड प्रतिभागी हिस्सा लेकर 'उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय रणनीति' के तहत यूएई की औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता को मज़बूत बनाने के लिए ढेरों निवेश और रणनीतिक समझौते करेंगे।
अपने उद्घाटन भाषण में, उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री, महामहिम डॉ. सुलतान अल जाबेर ने ज़ोर देते हुए कहा कि यूएई भविष्य में ऐसे उद्योगों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो मुश्किल हालात से उबरने की क्षमता, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता की नींव पर खड़े होंगे। महामहिम डॉ. अल जाबेर ने कहा, “हमारे नेतृत्व की दूरदर्शिता के चलते, हम एक समावेशितापूर्ण, विविधताओं से भरी और सस्टेनेबल अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं। आने वाला समय 'मेड इन द यूएई' का होगा।”
'मेक इट इन द एमिरेट्स 2025' 4,800 से भी ज़्यादा उत्पादों से जुड़े 45.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की कंफ़र्म खरीदारी वाले समझौतों पर आधारित है। ये समझौते एयरोस्पेस, स्वच्छ ऊर्जा, एग्रीटेक और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स सहित 12 प्राथमिक क्षेत्रों से संबंधित हैं। इसके तहत प्रौद्योगिकी संचालित और SME की अगुवाई में होने वाले औद्योगिक विस्तार में मदद के लिए 272 मिलियन अमेरिकी डॉलर का 'एमिरेट्स ग्रोथ फ़ंड' भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, यूएई के प्रमुख बैंकों की ओर से प्रतिस्पर्धात्मक शर्तों पर 4.08 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फ़ाइनेंस भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
2025 में यह आयोजन तब किया जा रहा है, जब दुनिया भर में उन्नत प्रौद्योगिकी वाले, सस्टेनेबल और स्थानीय निर्माण की माँग बढ़ रही है। साल 2021 में शुरू किया गया, 'मेक इट इन द एमिरेट्स', अब यूएई में औद्योगिक बदलाव लाने वाली मुख्य ताकत बन गया है। साल 2024 में औद्योगिक निर्यात 53.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया — जो साल 2020 की तुलना में 68% की वृद्धि को दर्शाता है — जबकि GDP में इस क्षेत्र का योगदान बढ़कर 57.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। 'नेशनल इन-कंट्री वैल्यू (ICV)' प्रोग्राम के ज़रिए, 94.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज़्यादा राशि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए जुटाई जा चुकी है, जिससे अमीरातियों के लिए निजी क्षेत्र में 22,000 से भी ज़्यादा रोज़गारों का निर्माण संभव हो सका। इसके साथ-साथ, पिछले साल यूएई का विदेशी व्यापार 1.36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का आँकड़ा पार कर गया, जो वैश्विक बाज़ारों को जोड़ने वाले एक रणनीतिक केंद्र के रूप में देश की बढ़ती हुई भूमिका को सशक्त बनाता है।
'मेक इट इन द एमिरेट्स 2025' इस प्लैटफ़ॉर्म का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। यह दुनिया भर के निवेशकों और निर्माताओं को रणनीतिक रूप से दुनिया की सबसे अहम जगहों में से एक पर स्थित और भविष्य को केंद्र में रखने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक के अंदर दाखिल होने का सीधा ज़रिया देता है।
तस्वीरें/मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध: https://www.businesswire.com/news/home/20250520378611/en
सूत्र: AETOSWire
संपर्क:
सारा अल करौत
00971529456243
