WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न 13 पहली बार हिंदी, तमिल, एवं तेलुगू में डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ होगा;देखिए दुनिया का सबसे चहेता कुकिंग रियल्टी शो अपनी पसंद की भाषा में

  • Friday, July 2, 2021 8:35PM IST (3:05PM GMT)
 
Mumbai, Maharashtra, India:  
  • एन्डेमॉल  शाइन ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्मित एवं विश्व में बनिजय राईट्स द्वारा वितरित, मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न13 का पहला एपिसोडजुलाई को हिंदीतमिला और तेलुगू में डिज़्नीहॉटस्टार यूज़र्स के लिए निशुल्क प्रसारित होगा
     
  • यह आकर्षक कुकिंग प्रतियोगिता भाषाओं में डिज़्नीहॉटस्टार प्रीमियम के उपभोक्ताओं को तथा हिंदीतमिल और तेलुगू में डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी के उपभोक्ताओं को जुलाई से देखने को मिलेगी

लज़ीज़ व्यंजनबेहतरीन कुकिंग के कौशल एवं आपका उतावलपन बनाए रखने के लिए आकर्षक चुनौतियां सबसे चहेता कुकिंग रियल्टी शोमास्टरशेफ ऑस्ट्रेलियाडिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर कुलिनरी प्रेमियों को बहुत पसंद आया है। इस आकर्षक नए सीज़न ने देश पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस आकर्षक कुकिंग प्रतियोगिता ने पूरी दुनिया से उभरते हुए होम शेफ्स को प्रेरित किया है। अभी तक अपार सफलता प्राप्त करते हुए इस शो में शानदार व्यंजन बनाए जा चुके हैं। अब यह सीज़न केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी एवं डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के उपभोक्ताओं के लिए हिंदीतमिल और तेलुगू में पहली बार प्रसारित होने वाला है। कुलिनरी दुनिया के तीन प्रतिष्ठित जजजॉक ज़ोनफ्रिलो, मेलिसा लियोंग एवं एंडी एलेन मशहूर मास्टरशेफ किचन में वापसी कर रहे हैं और 24 उभरते हुए होम कुक्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कुलिनरी टाईटल के लिए विभिन्न अद्वितीय चुनौतियांअपेक्षित ट्रॉफी एवं 250,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दे रहे हैं।

जहां दिल्ली में जन्मी देपिंदर अपने हर व्यंजन में भारतीय स्वाद का समावेश करती हैंजस्टिन वहीं अपने लज़ीज़ व्यंजनों से जजों का दिल जीत लेती हैं। इसमें फैंस देख सकेंगे कि व्यंजनों की दुनिया के उभरते हुए सितारे घर की शैली में बनाए गए चहेते खानेपारंपरिक रसोईएवं स्वादिष्ट आधुनिक प्लेट से किस प्रकार लोगों का दिल जीत लेंगे। कुकिंग की दैनिक एडवेंचर में प्रेरणा का समावेश करने के लिए लेटेस्ट सीज़न में फूड इंडस्ट्री के बड़े नामोंजैसे निगेला लॉसन, योतम ओट्टोलेंगी, हेस्टन ब्लूमेंथल, मैसिमो बोटुरा आदि को शामिल किया गया हैजो इस सीज़न में प्रतियोगियों को मेंटर करेंगे। यदि आप अपने किचन के कौशल को परखना चाहते हैंतो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक प्रतियोगिता हर विजेता मास्टरपीस के साथ पाककला की आपकी रुचि के आगे बढ़ाएगी। तो फिर इस रोमांचक एडवेंचर की तैयारी कर लीजिए क्योंकि आप देखने जा रहे हैंदुनिया का चहेता कुकिंग रियल्टी शोजिसमें प्रतियोगी अपने रसोई के कौशल द्वारा बेहतरीन व्यंजन प्रस्तुत करने वाले हैं। देखिए मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न 13 हिंदीतमिल और तेलुगू में डिज़्नीहॉटस्टार वीआईपी पर और सभी चार भाषाओं में डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर। इसका पहला एपिसोड हिंदीतमिल और तेलुगू में जुलाई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा।

डिज़्नी+ हॉटस्टार के प्रवक्ता ने कहा‘‘मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया कुकिंग के रियल्टी शो से बढ़कर है। यह भारतीय दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ है। मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया को लोकलाईज़ कर और इसे हिंदीतमिल एवं तेलुगू में डिज़्नीहॉटस्टार वीआईपी पर लॉन्च कर हमारा उद्देश्य व्यापक दर्शकों तक पहुंचना हैजो अपनी पसंद की भाषा में इस प्रतिष्ठित शो का आनंद ले सकें। फूड एवं रियल्टी ड्रामा के साथ मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न 13 में इसे हर स्थान के लिए आकर्षक बनाने के सभी गुण हैं। इसकी पहुंच का विस्तार करना भारतीय दर्शकों को सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय टाईटल प्रस्तुत करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है।’’

इस घोषणा के बारे में जज एवं फूड क्रिटिकमेलिसा लियोंगजो शो के इतिहास में पहली महिला एवं एशियन-ऑस्ट्रेलिया जज हैंने कहा,‘‘भारत प्राचीन स्वाद एवं क्षेत्र विशिष्ट रसोई के मामले में समृद्ध है। यहां फूड के प्रति गहरा प्रेम है। मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न 13 में प्रतियोगी एवं रसोई की गौरवशाली विविधता हैजिसमें भारतीय संस्कृतिस्वाद एवं आत्मा से प्रेरित व्यंजन हैं। शो के हर नए सीज़न में होम कुक्स की प्रतिभा उभरी हैजिसने प्रतियोगिता को और ज्यादा आकर्षक बना दिया। इस सीज़न में भी यही देखने को मिला है। मुझे भारत से बहुत प्यार मिला और मैं एक दिन इस देश की खोज पर निकलना चाहती हूँ। हम इस महामारी के कारण हर किसी के ऊपर आई विपत्ति के बारे में सोच रहे हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ कि मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया पूरी दुनिया में प्रसारित हो रहा हैइसलिए हम उस चीज को साझा कर उसकी खुशी मना सकते हैंजो सभी मानवों को आपस में जोड़ती हैऔर वह चीज़ फूड है।’’

प्रतियोगी देपिंदर छिब्बर, जिनका जन्म दिल्ली में हुआ, और 11 वर्ष की उम्र में वो ऑस्ट्रेलिया चली गईं। वो भारतीय एवं साउथ ईस्ट एशियाई स्वाद से प्रेरित अपने व्यंजनों से जजों को काफी प्रभावित कर चुकी हैं। इस घोषणा के बारे में देपिंदर छिब्बर ने कहा, ‘‘फूड छोटी उम्र से ही मेरे जीवन में खास और एक अभिन्न हिस्सा है। मैंने कुकिंग करना अपने माता-पिता से सीखा जिन्होंने विभिन्न रसोईयों के प्रति अपना उत्साह मुझे विरासत में दिया। मास्टरशेफ किचन में आना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था। मैं बहुत खुश हूं कि मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न 13 डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी के माध्यम से भारत में लाखों लोगों तक पहुंचेगा। मैं भारतीय स्वाद से प्रेरित और भी कई व्यंजन बनाते रहने के लिए उत्साहित हूँ और मुझे खुशी है कि दर्शक अपने फूड को वैश्विक मंच पर बनते देख सकेंगे।’’ 

हिंदी ट्रेलर यहां देखें - https://www.instagram.com/p/CQ0QPwyqh9-/?utm_medium=copy_link
तमिल ट्रेलर यहां देखें - https://www.instagram.com/p/CQ0Qf42KYqd/?utm_medium=copy_link
तेलुगू ट्रेलर यहां देखें - https://www.instagram.com/p/CQ0QxrDqsJX/?utm_medium=copy_link
 
जुलाई से मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीज़न 13 हिंदीतमिल और तेलुगू में डिज़्नीहॉटस्टार वीआईपी के उपभोक्ताओं के लिए और भाषाओं में डिज़्नीहॉटस्टार प्रीमियम के उपभोक्ताओं के लिए रिलीज़ होगा!


Click here for Media Contact Details

Gopika Gulati (Public Relations), Disney+ Hotstar, [email protected]

Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.