WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

मेडिकल पीडीक्‍यू एप्‍प स्‍वास्‍थ्‍यसेवा प्रदाताओं और मरीजों के लिए कोविड-19 संचार हेतु सर्वश्रेष्‍ठ मंच है

  • Monday, March 16, 2020 10:50AM IST (5:20AM GMT)
 
Fort Worth, Texas, United States:  
कोविड-19 वायरस के अनियंत्रित वैश्विक प्रसार और समूचे विश्‍व में सरकारों द्वारा दिए गए संगरोध के आदेशों के साथ, स्‍वास्‍थ्‍यसेवा प्रदाताओं और मरीजों के लिए संचार दिन-ब-दिन अधिक चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। एजाइल सर्जिकल असिस्‍टेंट्स, एलएलसी का मानना है कि मेडिकल पीडीक्‍यू  डॉक्‍टरों एवं मरीजों के लिए कोरोनावायस के संपर्क में आए बगैर आपस में जुड़ने का सर्वश्रेष्‍ठ मोबाइल एप्‍प प्‍लेटफॉर्म है।
 
कोविड-19 वायरस के संक्रमण एवं एक्‍सपोजर के भय से, मरीजों के अपाइंटमेंट और उचित इलाज के लिए स्‍वास्‍थ्‍य उद्योग में संचार प्रभावित हो रहा है। संगरोध में रहने के आदेश मरीजों के लिए अपाइंटमेंट शेड्यूल करना और कठिन बनाते हैं जबकि अस्‍पताल और क्‍लीनिक्‍स में हर दिन नए मामलों की खतरनाक दर देखने को मिल रही है।
 
कोविड-19 के लिए कोई टीका या बचाव नहीं है लेकिन इसे फैलने से रोकने के लिए संचार एक प्रमुख कुंजी है। मेडिकल पीडीक्‍यू स्‍वास्‍थ्‍यसेवा प्रदाताओं और मरीजों को इस तरह के आउटब्रेक के लिए संचार का एक मंच प्रदान करता है। स्‍वास्‍थ्‍यसेवा प्रदाता मेडिकल पीडीक्‍यू के माध्‍यम से मरीजों का अपाइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं। साथ ही परामर्श आदि के लिए सीधे संदेश भेज सकते हैं।
 
इस महामारी से लड़ने और इसे फैलने से रोकने में सहायता करने के लिए, मेडिकल पीडीक्‍यू का प्‍लेटफॉर्म स्‍वास्‍थ्‍यसेवा प्रदाताओं एवं उनके स्‍टॉफ को वास्‍तविक समय में क्‍लीनिक/सर्जरी अपाइंटमेंट, परामर्श, इमरजेंसी, रिशेड्यूलिंग और कवरेज रिक्‍वेसट मुहैया कराने में मदद करता है। किसी भी आपातकाल की तरह कोविड-19 के दुनियाभर में फैलने के मामले में समय सबसे ज्‍यादा मायने रखता है।
 
MedicalPDQ.com के साथ अपने स्‍वास्‍थ्‍यसेवा प्रदाताओं के साथ सुरक्षापूर्वक संचार करना (एंड्रॉयड अथवा आइफोन)  आरम्‍भ करें।
 
businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200312005901/en/
 
संपर्क  :
मेडिकल पीडीब्‍यू
एजाइल सर्जिकल असिस्‍टेंट्स, एलएलसी
जैकलीन ग्रांट  
सीएमओ
[email protected]
+1-888-637-3724 Ext 703
http://www.medicalpdq.com/
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.