WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

मैरी के ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए किए जा रहे राहत प्रयासों और अग्रिम पंक्ति के नायकों को सहयोग करने के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में हैंड सैनिटाइजर दान किये

  • Monday, June 8, 2020 1:05PM IST (7:35AM GMT)
 
Dallas, United States:  
कोविड-19 महामारी के अप्रत्‍याशित असर से लड़ने के लिए किए जा रहे राहत प्रयासों को सहयोग देने के उद्देश्‍य के साथ, मैरी के एशिया पैसिफिक ने घोषणा की है कि यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में बेहद जरूरी हैंड सैनिटाइजर का दान व वितरण करेगी।

इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें :
https://www.businesswire.com/news/home/20200607005018/en/
 
केके चुआ – अध्‍यक्ष,मैरी के एशिया पैसिफिक रीजन (फोटो – मैरी के इंक.)
 
केके चुआ, अध्‍यक्ष, मैरी के एशिया पैसिफिक रीजन ने कहा, “वैश्विक कोविड-19 रिस्‍पांस पार्टनर के तौर पर, हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम जहां रहते हैं और जहां काम करते हैं, वहां समुदायों द्वारा झेले जा रहे संकट को दूर करने में मदद करें। एशिया प्रशांत क्षेत्र में हैंड सैनिटाइजर का दान व वितरण कर, हम अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों को अपना सहयोग देने के लिए एकजुट हैं जो इस मौजूदा महामारी के फैलाव को कम से कम करने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं।”
 
वैश्विक सौंदर्य ब्रांड एशिया प्रशांत क्षेत्र में हैंड सैनिटाइजर की हजारों यूनिट का वितरण करेगा जहां मैरी के परिचालन करती है। इससे अस्‍पतालों में काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स, घर में रहने वाले बुजुर्गों, स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा तंत्र के साथ ही स्‍थानीय स्‍कूलों में कम्‍युनिटी फर्स्‍ट रिस्‍पांडर्स को मदद मिलेगी। हर बाजार कोविड-19 को लेकर किए जा रहे प्रयासों के अलग-अलग चरण में है, ऐसे में इस महत्‍वपूर्ण संपदा का दान वायरस से लड़ने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों को प्रभावित करेगा। एशिया प्रशांत क्षेत्र में और वैश्विक स्‍तर पर, मैरी के विभिन्‍न चैनलों के माध्‍यम से राहत प्रयासों को अपना सहयोग दे रही है। इन चैनलों में शामिल हैं -
 
  • मैरी के चाइना चैरिटी फंड ने एमिटी फाउंडेशन (एक स्‍वतंत्र चाइनीज सामाजिक संगठन जोकि सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य, सामाजिक कल्‍याण, आपदा राहत और अल्‍य लोकपरोपकारी अंडरटेकिंग्‍स को लेकर समर्पित है) को दान किया और वुहान, चीन में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए शुरुआती योगदान किया। मैरी के चाइना ने अग्रिम मोर्चे पर काम रकर रही महिला स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों एवं स्‍वेच्‍छाकर्मियों को स्किन केयर, न्‍यूट्रीशन और हैंड केयर उत्‍पादों का भी दान किया।
  • मैरी के मलेशिया ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए आरएम 2 प्रति ऑर्डर दान किये। अभी तक, कोविड-19 रिलीफ फंड में दान करने के लिए मैरी के मलेशिया की ‘वी केयर, वी लव’ पहल ने 100,000 आरएम एकत्र किए हैं ताकि महामारी से प्रभावित लोगों एवं स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा कर्मियों को सहयोग दिया जा सके।
  • #BeautyBehindtheMask पहल के माध्‍यम से, मैरी के फिलीपींस ने अस्‍पताल में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए हजारों मैरी के एट प्‍ले प्रोडक्‍ट यूनिट्स दान की हैं।
  • मैरी के इंक. ने एशिया, अफ्रीका, यूरोप और मध्‍य पूर्व क्षेत्रों में 63 विकासशील देशों में कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे राहत प्रयासों को सहयोग करने के लिए केयर (अंतर्राष्‍ट्रीय मानवीय अभिकरण) को हैंड सैनिटाइजर दान किए।
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को सहयोग करने के लिए, मैरी के इंक. विश्‍व आर्थिक मंच के नए कोविड ऐक्‍शन प्‍लेटफॉर्म से जुड़ गया है। यह अपनी तरह का पहला वैश्विक मंच है जिसका उद्देश्‍य कारोबारी समुदाय को कदम उठाने, आजीविका की रक्षा करने, कारोबार को चलाए रखने और कोविड-19 रिस्‍पांस के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। यह मंच दुनिया भर के क्षेत्रों में हैंड सैनिटाइजर दान करने के लिए प्रणालियों को भी समर्थन देता है जहां आवश्‍यक आपूर्तियां आसानी से उपल्‍ब्‍ध नहीं हैं।
 
अभी तक, मैरी के इंक. ने कोविड-19 महामारी में प्रतिक्रियास्‍वरूप मौद्रिक दान, उत्‍पाद दान और वितरण सहयोग में लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान किया है। कनाडा, ब्राजील, चीन और संयुक्‍त राष्‍ट्र में अपने चार कंपनी-प्रायोजित फाउंडेशंस के अलावा, मैरी के इंक कोविड-19 से लड़ने के लिए किए जा रहे राहत प्रयासों में वैश्विक, क्षेत्रीय और स्‍थानीय समुदायों को सहयोग देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

मैरी के के विषय में

ओरिजनल ग्‍लास सीलिंग ब्रेकर्स में से एक, मैरी के एश ने 56 वर्ष पूर्व अपनी सौंदर्य कंपनी को पाया था- इसके तीन लक्ष्‍य थे – महिलाओं के लिए रिवार्डिंग अवसरों को विकसित करना, बेहतरीन उत्‍पाद देना, और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर स्‍थान बनाना। यह सपना एक मल्‍टीबिलियन-डॉलर कंपनी में तब्‍दील हुआ है और लगभग 40 देशों में इसके लाखों स्‍वतंत्र विक्रय सदस्‍य हैं। मैरी के खूबसूरती के पीछे छिपे विज्ञान में निवेश करने के लिए समर्पित है और स्किन केयर, कलर कॉस्‍मेटिक्‍स एवं न्‍यूट्रीशनल सप्‍लीमेंट्स एवं फ्रैगरेंस का उत्‍पादन करता है। मैरी के महिलाओं एवं सशक्‍त परिवारों को सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए दुनिया भर के संगठनों के साथ भागीदारी कर रहा है। इसके द्वारा कैंसर शोध को समर्थन देने, घरेलू शोषण से सर्वाइवर्स की सुरक्षा करने, हमारे समुदायों को खूबसूरत बनाने, और बच्‍चों को उनके सपने पूरे करने पर ध्‍यान केंद्रित किया जाता है। मैरी के एश का वास्‍तविक दृष्टिकोण चमकना जारी रखना है – एकबार में एक लिपिस्‍टक।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20200607005018/en/
 
संपर्क :
मैरी के इंक. ग्‍लोबल कॉर्पोरेट कम्‍यूनिकेशंस
marykay.com/newsroom
(+1) 972-687-5332 or [email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.