Modicare Limited Launches 5 Layer Premium Protection Mask An Ideal Shield to Provide Maximum Protection

WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

मोदीकेयर लिमिटेड ने 5 लेयर प्रीमियम प्रोटेक्शन मास्क लॉन्च कियाः अधिकतम सुरक्षा देने के लिए बेहतरीन शील्ड

  • Friday, August 7, 2020 12:50PM IST (7:20AM GMT)
मोदीकेयर मास्क सरकार द्वारा अनुमोदित एनएबीएल लैबोरेटरी द्वारा जाँचे गए हैं और इन्हें 230 रु. के किफायती मूल्य में लॉन्च किया गया है।
 
New Delhi, Delhi, India:  भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, मोदीकेयर लिमिटेड ने हाल ही में प्रीमियम प्रोटेक्शन मास्क लॉन्च किए हैं, जो सरकार द्वारा अनुमोदित एनएबीएल लैबोरेटरी द्वारा जाँचे गए हैं। मोदीकेयर के 5 लेयर प्रीमियम प्रोटेक्शन मास्क एयरोडाईनामिकली डिज़ाईन किए गए हैं। ये चौड़ा फेस कवरेज देते हैं, फेशियल गतिविधि के अनुरूप ढल जाते हैं, संक्रमण का खतरा कम करते हैं और लाईटवेट, ब्रेदेबल फैब्रिक के बने हैं।
 
मोदीकेयर लिमिटेड मौजूदा संकट के समय प्रोटेक्टिव गियर्स की आवश्यकता व महत्व को समझता है और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो द्वारा सुरक्षा व सेहत को बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। 5-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ ये मास्क यूज़र्स को नुकसानदायक बैक्टीरिया, ड्रॉपलेट्स, धूल एवं अन्य प्रदूषक तत्वों से बचाते हुए 3.0 μm ± 0.3 μm आकार के कणों से 96 प्रतिशत के बराबर या उससे ज्यादा बीएफई (बैक्टीरियल फिल्ट्रेशन एफिशियंसी) प्रदान करेंगे।
 
श्री समीर मोदी, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, मोदीकेयर लिमिटेड ने कहा, ‘‘मोदीकेयर की पहली व सबसे बड़ी प्राथमिकता उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करने की है। मास्क आज हमें और हमारे परिवारों की सुरक्षा करने के लिए अत्यधिक आवश्यक हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, इसलिए हमारे अनेक अन्य सर्टिफाईड उत्पादों की तरह ही यह 5 लेयर मास्क भी सरकार द्वारा अनुमोदित एनएबीएल लैबोरेटरी में जाँचा गया है।’’
 
5-लेयर पार्टिकल फिल्ट्रेशन सिस्टम की सबसे अंदर की परत एक्स्ट्रा सॉफ्ट पॉली-फैब्रिक है, जो ड्रॉपलेट से सुरक्षा, मॉईस्चर का नियंत्रण, मैकेनिकल स्ट्रेच एवं माईक्रो पार्टिकल फिल्टर प्रदान करती है, जबकि सबसे बाहरी परत एक मैश है, जो सर्वाधिक ब्रेदेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है तथा बड़े पार्टिकल्स को फिल्टर करती है। मास्क की बीच की तीन परत कंपोज़िट पॉली की बनी हैं, जो छोटे पार्टिकल्स को फिल्टर करती हैं। ये मास्क अच्छी क्वालिटी के ब्रेदेबल फैब्रिक के बने हैं, इनमें आरामदायक फिट के लिए बड़े ईयरलूप हैं और इन्हें 50 वॉश तक पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
मोदीकेयर 5 लेयर प्रीमियम प्रोटेक्शन मास्क पैक में एक नेवी ब्लू एवं एक ब्लैक मास्क का पेयर है। यह मास्क लार्ज एवं मीडियम साईज़ में उपलब्ध है और हर व्यस्क को सही फिट प्रदान करता है। इसका मूल्य 230 रु. है और यह मोदीकेयर कंसल्टैंट्स या मोदीकेयर सक्सेस सेंटर्स/मोदीकेयर लाईफस्टाईल सेंटर्स/मोदीकेयर डिस्ट्रीब्यूशन प्वाईंट्स पर मिलेगा।


About Modicare Limited

Modicare was launched on 30th March 1996 by Mr. Samir Modi, Founder and Managing Director with the purpose to give ‘Azadi’ to every Indian and to make their dreams come true. This year Modicare has entered its Silver Jubilee Year and has been ranked 5th among India’s 50 Great Mid-size Workplaces 2020 by Great Place to Work® Institute.

Today, Modicare's Compensation Plan is one of the highest paying plans in the country. This plan has changed the lives of lakhs of people through higher earnings, cars, houses, foreign trips to name a few. Modicare offers over 250 products, 425+ SKUs across 12 categories - Personal Care, Wellness, Skin Care, Color Cosmetics, 18Karat Gold Plated Jewellery, Food & Beverage, Homecare, Auto Care, Laundry Care, Technology, Accessories, and Agriculture. The company offers international quality products at Indian prices with a 100% Satisfaction Guarantee. Modicare is an ISO 9001:2015 certified organization. With over 40,00,000 consultants and 3,00,000+ new consultants joining each month, Modicare is growing at an aggressive pace & is changing the lives of many Indians.

It has a national presence through its 7000+ Distribution Points and over 45 Modicare Lifestyle Centres and Modicare Success Centres.

Modicare is the founding member of the Indian Direct Selling Association (IDSA), an autonomous, self-regulatory body for the Direct Selling Industry in India.

For more information, visit https://www.modicare.com/
Facebook: https://www.facebook.com/OfficialModicare.India/
Instagram: https://www.instagram.com/officialmodicare.india/?hl=en
YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCii29s5enb4ZpoFLsaNO9_Q
Click here for Media Contact Details

Ankita Dhawan, Modicare Limited, [email protected], +91-9811873057

Tejal Tarun, Zeno Group, [email protected], +91-9599440546

Vedant Khanduja, Zeno Group, [email protected], +91-9013312491

Submit your press release

Copyright © 2024 Business Wire India. All Rights Reserved.