WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

रायन को ग्रेट प्‍लेस टु वर्क द्वारा एक बार फिर भारत के बेहतरीन मध्‍यम-आकार के कार्यस्‍थलों की सूची में शुमार किया गया

  • Thursday, July 25, 2019 5:00PM IST (11:30AM GMT)
 
Hyderabad, India:  
लगातार तीसरे साल, रायन, एक अग्रणी वैश्विक कर सेवा एवं सॉफ्‍टवेयर प्रदाता, को ग्रेट प्‍लेस टु वर्क® द्वारा भारत के बेहतरीन मध्‍यम आकार के कार्यस्‍थल की सूची में जगह मिली है।

रायन के अध्‍यक्ष एवं सीईओ जी. ब्रिण्‍ट रायन  ने कहा, “यह सम्‍मान हमारे दूरदर्शी एवं पुरस्‍कृत कार्य परिवेश को बरकरार रखने के लिए हमारी भारत टीम के दैनिक योगदान का प्रत्‍यक्ष परिणाम है। यह एक शानदार उपलब्धि है और मैं अपने सभी सहयोगियों का हर दिन की गई कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं,इसी परिश्रम की बदौलत रायन कार्य करने का एक बेहतरीन स्‍थान बना है।”

ग्रेट प्‍लेस टु वर्क® संस्‍थान प्रत्‍येक कंपनी के कार्यस्‍थल की संस्‍कृति का स्‍वतंत्रापूर्वक आकलन कर बेंचमार्क प्रदान करता है। इसके लिए दो प्रमुख मानदंडों पर कर्मचारी अनुभव की गुणवत्‍ता का मापन किया जाता है। पहला मानदंड है- ट्रस्‍ट इंडेक्‍स जोकि वैश्विक रूप से प्रमणित सर्वे उपकरण के माध्‍यम से कर्मचारियों के अनुभव की गुणवत्‍ता का मापन करता है, और दूसरा मानदंड है- संस्‍कृति लेखा (कल्‍चर ऑडिट), एक प्रॉपरायटरी उपकरण जोकि कर्मचारी के समूचे जीवनचक्र यानी हर कर्मचारी की भर्ती से लेकर उसके कंपनी में बने रहने तक, का मूल्‍यांकन करता है।

रायन के कर्मचारी प्रतिसाद फायदों एवं मुआवजे के लिए बेंचमार्क से ऊपर थे। वे कार्य प्रयास, प्रेरणा और अहसास का कार्यस्‍थल में स्‍वागत करते हैं। कंपनी की सभी स्‍तरों पर विश्‍वस्‍तरीय पेशेवरों को आकर्षित करने, उन्‍हें विकसित करने एवं अपने साथ बनाए रखने की प्रतिबद्धता इसकी वृद्धि एवं उद्योग में बाजार नेतृत्‍वकारी स्थिति के केंद्र में है।

कंपनी का लोचशील कार्य परिवेश, जिसे मायरायन कहा जाता है, सभी कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है। इसकी स्‍थापना कार्य करने के घंटों के विरुद्ध प्राप्‍त परिणामों के आधार पर कार्य प्रदर्शन मापने के लिए क गई थी। यह कदम नाटकीय रूप से कर्मचारियों के कंपनी में बने रहने और उनकी संतुष्टि में सुधार करता है, साथ ही राजस्‍व वृद्धि, लाभदेयता और कंपनी के इतिहास में सर्वोच्‍च क्‍लाइंट संतोष रेटिंग को बरकरार रखता है।

रायन के विषय में

रायन, एक पुरस्‍कृत वैश्विक कर सेवा एवं सॉफ्‍टवेयर प्रदाता, दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है जोकि विशिष्‍ट रूप से व्‍यवसायिक करों के लिए समर्पित है। डल्‍लास, टेक्‍सस में वैश्विक मुख्‍यालयों के साथ, कंपनी विविध न्‍यायिक आधार पर अंतर्राष्‍ट्रीय कर सेवाओं के एकीकृत श्रृंख्‍ला मुहैया कराता है। इसमें कर उगाही, परामर्श, वकालत, अनुपालन और तकनीकी सेवायें शामिल हैं।

रायन को विश्‍वस्‍तरीय ग्राहक सेवा को लेकर इसकी प्रतिबद्धता के लिए कस्‍टमर सर्विस इंस्‍टीट्यूट ऑफ अमेरिका (सीएसआइए) से पांच बार इंटरनेशनल सर्विस एक्‍सीलेंस अवार्ड मिल चुका है। गतिशील मायरायन कार्यपरिवेश द्वारा सशक्‍त, जोकि कर सेवा उद्योग में सबसे खोजपरक के तौर पर सम्‍मानित है, रायन की 2,500 से अधिक पेशेवरों एवं सहयोगियों की बहुअनुशासनात्‍मक टीम 50 से ज्‍यादा देशों में 14 हजार क्‍लाइंट्स को सेवायें देती है। इसमें दुनिया के सबसे प्रमुख वैश्विक 5000 कंपनियां भी शुमार हैं। रायन के बारेमें अधिक जानकरी ryan.com/asia-pacific पर प्राप्‍त कर सकते हैं।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20190724005869/en/
 
संपर्क:
पैटी सुलिवन
निदेशक, संचार
रायन
469.399.4721
[email protected] 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.