WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

वर्ल्डरेमिट और डिजिसेल इंटरनैशनल ने पैसिफिक आइलैंड्स में मोबाइल वॉलेट स्थानान्तरण चालू करने के लिए साझेदारी की

  • Thursday, November 26, 2020 3:40PM IST (10:10AM GMT)
ग्राहक मोबाइल वॉलेट खातों को फिजी, सामोआ और टोंगा भेज सकते हैं
 
Sydney, Australia:  
वर्ल्डरेमिट, जो वैश्विक डिजिटल भुगतान की अग्रणी प्रदाता है, और डिजिटल इंटरनैशनल ने फिजी, सामोआ और टोंगा में ग्राहकों के लिए मोबाइल वॉलेट में मुद्रा का अंतरराष्ट्रीय स्थानान्तरण सेवा प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।
  
विश्व स्तर पर ग्राहक अब digicelinternational.com के माध्यम से फिजी, सामोआ और टोंगा में डिजिसेल मायकैश मोबाइल वॉलेट खातों में अंतरराष्ट्रीय स्थानान्तरण कर सकते हैं। प्राप्तकर्ता के मोबाइल वॉलेट में धनराशि सुरक्षित रूप से मिनटों में आ जाती है और वे तत्काल खरीदारी पर इसे खर्च कर सकते हैं या अपने मायकैश वॉलेट से इसे सीधे हस्तांतरित कर सकते हैं।
  
डिजिसेल इंटरनैशनल एक डिजिटल वन-स्टॉप दुकान है जो दैनिक लेन-देन में सहायक डिजिटल सेवाओं का समूह मुहैया करती है। इसकी डिजिटल सेवाएँ लोगों को अपने-अपने प्रियजनों को, चाहे वे कहीं भी हों, सहयोग करने का सामर्थ्य प्रदान करती है और दुनिया के हर कोने से उन्हें आपस में सम्बद्ध करके उनके बीच की दूरी कम करती है। यह नई वेबसाइट और ऐप एक अकेले प्लैटफॉर्म के अंतर्गत टॉप अप, मुद्रा प्रेषण, बिल भुगतान और अन्य लेन-देन करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक digicelinternational.com पर जाकर सीधे मायकैश वॉलेट्स में धनराशि भेज सकेंगे, जो पैसिफिक आइलैंड्स में डिजिटल परितंत्र की एक महत्वपूर्ण विशेषता है।
  
एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए वर्ल्डरेमिट के प्रबंध निदेशक, स्कॉट एडिंग्टन ने कहा कि, “हमें ग्राहकों को पैसिफिक आइलैंड्स में उनके दोस्तों और घर-परिवार के पास पैसे भेजने में मदद करने के अपने इतिहास पर गर्व है। डिजिसेल के साथ इस नई साझेदारी से हमारी पेशकशों में और भी मजबूती आयेगी तथा उपभोक्ताओं को भी अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। अभी के समय में यात्राओं पर रोक से पर्यटन और सामयिक कामगारों की गतिशीलता प्रभावित है और कोविड-19 के कारण उपभोक्ताओं का झुकाव मोबाइल वालेट्स जैसे डिजिटल विकल्पों की ओर बढ़ रहा है, और इस सेवा के लिए यह अत्यंत उपयुक्त समय है।”
  
श्री एडिंग्टन ने आगे यह भी कहा कि, “इस प्रकार की दीर्घावधि साझेदारी से हमें पैसिफिक में मुद्रा प्रेषण में खर्च कम करने में मदद मिलती है। इस तरह ग्राहक अपने घर के लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे दे पाते हैं। इससे हमें अपने वित्तीय समावेशन लक्ष्यों में भी मदद मिलती है और जहाँ परम्परागत बैंकिंग सम्बन्ध उपलब्ध नहीं है वहाँ भी प्राप्तकर्ताओं के पास अधिक फण्ड का प्रवाह सुनिश्चित होता है।”
  
प्रशांत महासागरीय द्वीपों के देश जीवन के बुनियादी खर्चों के लिए काफी हद तक मुद्रा प्रेषण पर निर्भर करते हैं। टोंगा में देश के सकल घरेलू उत्पाद में मुद्रा प्रेषण का अंशदान लगभग 40% है, जो विश्व बैंक के अनुसार विश्व में सबसे ऊँचा अनुपात है।
  
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम्) * के अनुसार, पैसिफिक आइलैंड्स में डिजिटल मुद्रा प्रेषण का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है, क्‍योंकि लॉकडाउन के कारण प्रेषक और प्रेषिती, दोनों ही देशों में नकदी प्रेषण भेजना और प्राप्त करना ज्यादा कठिन हो गया है।
  
डिजिसेल इंटरनैशनल के महाप्रबंध, क्रिस्टोफर जस्टेंस ने कहा कि, “वर्ल्डरेमिट के साथ इस अधिमान्य साझेदारी के लिए डिजिसेल इंटरनैशनल रोमांचित है। हम अनेक वर्षों से एयरटाइम मुद्रा प्रेषण या टॉपअप कारोबार में हैं और धनराशि भेजते समय अपने ग्राहकों को हम वही अनुभव प्रदान करने के लिए एक तरीका निकालना चाहते थे।”
  
श्री जस्टेंस ने आगे यह भी कहा कि, “लोगों के लिए हम मुद्रा भेजने और पाने का एक आसान और पारदर्शी तरीका प्रदान करना चाहते थे। इस साझेदारी के द्वारा हम अपने सभी ग्राहकों के लिए ठीक वही कर रहे हैं। पैसिफिक आइलैंड्स में बैंक हस्तांतरण और मुद्रा प्रेषण की लागत एक समस्या रही है। ऐसे में अब हम मोबाइल वालेट्स के माध्यम से जो आद्योपांत डिजिटल अनुभव प्रदान कर रहे हैं, उससे हमारे ग्राहकों के लिए प्रेषण की लागत काफी कम हो जायेगी।”
  
मोबाइल मुद्रा स्थानान्तरण सेवा डिजिसेल इंटरनैशनल वेबसाइट और ऐप के माध्यम से उपलब्ध है जिसे गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मुद्रा भेजने के लिए ग्राहकों को केवल डिजिसेल इंटरनैशनल वेबसाइट पर जाकर या अपना डिजिसेल इंटरनैशनल ऐप खोलकर “मुद्रा भेजें” (सेंड मनी) विकल्प चुनना है और अपने स्क्रीन पर दर्शाए गए चरणों का अनुसरण करना है। उन्हें अपना मोबाइल मुद्रा स्थानान्तरण करके के समय अपना गंतव्य चुनने के बाद “डिजिसेल मोबाइल मनी अकाउंट” सेलेक्ट करना होगा। प्राप्तकर्ता को उनके मोबाइल फोन पर सीधे उनके डिजिसेल मायकैश वालेट्स के माध्यम से धनराशि प्राप्त होती है।
  
* सन्दर्भ : https://weblog.iom.int/now-time-reduce-remittance-costs
  
वर्ल्डरेमिट के विषय में
  
वर्ल्डरेमिट अग्रणी वैश्विक भुगतान कंपनी है। हमने मुद्रा के अंतरराष्ट्रीय स्थानान्तरण को ऑनलाइन सुविधा के साथ अधिक सुरक्षित, त्वरित और कम खर्चीला बनाकर पूर्ववर्ती ऑफलाइन परम्परा वाले उद्योग में धमाका किया है। अभी हम 50 से 150 देशों में प्रेषण करते हैं, पूरे विश्व में 6,500 मुद्रा स्थानान्तरण मार्गों में परिचालन करते हैं और पूरे विश्व में हमारे 1,100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
 
प्रेषण के पहलू पर वर्ल्डरेमिट 100% डिजिटल (कैशलेस), अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित है। मुद्रा प्राप्त करने वालों के लिए कंपनी व्यापक विकल्प मुहैया करती है, जिनमें बैंक जमा, नकद कलेक्शन, मोबाइल एयरटाइम टॉप-अप और मोबाइल मनी सम्मिलित हैं।
  
ऐक्सेल, टीसीवी और लीपफरोग द्वारा समर्थित वर्ल्डरेमिट का मुख्यालय लन्दन, यूके में है तथा संयुक्त राज्य अमेरिका, कनेडा, दक्षिण अफ्रीका, जापान, सिंगापुर, फिलिपींस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड सहित पूरे विश्व में इसकी उपस्थिति है।
 
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.worldremit.com देखें।
 
डिजिसेल के विषय में 
 
डिजिसेल इंटरनैशनल एक डिजिटल वन-स्टॉप दुकान है जो दैनिक लेन-देन में सहायक डिजिटल सेवाओं का समूह मुहैया करती है। इसकी डिजिटल सेवाएँ लोगों को अपने-अपने प्रियजनों को, चाहे वे कहीं भी हों, सहयोग करने का सामर्थ्य प्रदान करती है और दुनिया के हर कोने से उन्हें आपस में संयोजित करती है।
 
डिजिसेल इंटरनैशनल अपने ग्राहकों को उनके घर-परिवार से संपर्क मजबूत करने के लिए टॉप-अप, अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग, बिल भुगतान, डिजिटल कार्ड्स, एवं अन्य प्रकार की सेवाएँ पेश करती है।
  
डिजिसेल इंटरनैशनल सेंट लूसिया स्थित विशाल एवं शक्तिशाली वित्तीय कंपनी, प्रिज्म होल्डिंग्स का अंग है। डिजिसेल के साथ इस कंपनी की साझेदारी वर्ष 2015 में हुई थी। तब से इसकी प्रगति में वृद्धि और वित्तीय सेवाओं की श्रृंखला लगातार बढ़ रही है। प्रिज्म ग्रुप वर्ष 1993 से ग्राहकों को साधारण विचारों को विशाल व्यवसायों में बदलने में मदद कर रहा है।
 
businesswire.com पर स्रोत संस्करण इस लिंक पर देखें :
https://www.businesswire.com/news/home/20201124006051/en/
 
संपर्क :
क्यारा क्वान
एपीएसी पीआर लीड
वर्ल्डरेमिट
[email protected]

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.