WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

वी-की : दुनिया के पहले वर्चुअल सिक्‍योर एलीमेंट वी-ओएस ने आइओएस एवं एंड्रॉयड पर कॉमन क्राइटेरिया ईएएल3+ प्राप्‍त किया

  • Wednesday, July 15, 2020 4:56PM IST (11:26AM GMT)
 
Singapore:  
  • वी-की, जो सॉफ्‍टवेयर आधारित डिजिटल सुरक्षा में वैश्विक अग्रणी संगठन है, ने घोषणा की है कि वी-ओएस पहला वर्चुअल सिक्‍योर एलीमेंट है जिसे एप्‍पल आइओएस और गूगल एंड्रॉयड मोबाइल फोन दोनों पर कॉमन क्राइटेरिया ईएएल3+ प्रमाणन प्राप्‍त हुआ है
  • ईएएल 3+ प्रमाणन में कई तरह के कार्य शामिल हैं और वी-ओएस सभी वी-की के उत्‍पादों की नींव है, जो किसी भी सॉफ्‍टवेयर समाधान के लिए सुरक्षा के सर्वोच्‍च मानकों को पूरा करते हैं
  • साइबर सुरक्षा के उच्‍चतम स्‍तर को मुहैया कराने के लिए ग्राहक वी-की के उत्‍पादों पर भरोसा कर सकते हैं 

वी-की ने घोषणा की है कि वी-की की प्रमुख पेटेंटेड तकनीक, वी-ओएस दुनिया का पहला वर्चुअल सिक्‍योर एलीमेंट है जिसे कॉमन क्राइटेरिया इवैल्‍युएशन एश्‍योरेंस लेवल (ईएएल) 3+ रेटिंग मिली है। यह रेटिंग अमेरिकी सरकार के प्रोटेक्‍शन प्रोफाइल फॉर जनरल परपज ऑपरेटिंग सिस्‍टम द्वारा लाई गई है।
 
वी-की के मुख्‍य प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री ईआर चियांग काइ ने कहा कि, “उत्‍पाद जितना जटिल होता है, उसकी सुरक्षा को प्रमाणित करने के लिए उतना ही अधिक अपेक्षाएँ और चरण आवश्‍यक होते हैं। कुछ शीर्ष आइटी समाधानों ने सुसम्‍मानित प्रोटेक्‍शन प्रोफाइल के साथ इसे लेवल 3 का बनाया है। वी-ओएस के लिए आश्‍वासन के इस स्‍तर को हासिल करना हमारे उत्‍पाद की ताकत एवं विश्‍वसनीयता का प्रमाण है।”
 
दूसरों से अलग हटकर उत्‍पाद
 
वी-ओएस स्‍मार्टकार्ड चिप के जैसा है जिसे हार्डवेयर सिक्‍योर एलीमेंट के तौर पर जाना जाता है। वी-ओएस ने मोबाइल ऐप्‍लीकेशंस में एक आइसोलेटेड वर्चुअल परिवेश का निर्माण किया है ताकि क्रिप्‍टोजेनिक कीज को सुरक्षापूर्वक स्‍टोर किया जा सके।
 
यह सुरक्षा के उस स्‍तर को दर्शाता है जिसे वी-ओएस सबसे उन्‍नत हैकिंग तकनीकों के विरुद्ध उपलब्‍ध कराता है। वी-ओएस ऐप प्रोटेक्‍शन से लेकर वी-ओएस क्‍लाउड समाधानों तक सभी चीजों को वी-ओएस ईएएल3+ प्रमाणन द्वारा मुहैया कराए जाने वाले आश्‍वासन का लाभ मिलता है।
 
हमारे डीएनए में विश्‍वास
 
एक एसजी:डी एक्रिडिटिड कंपनी के तौर पर, वी-की के वी-एस सुइट का इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर द्वारा सख्त मूल्‍यांकन किया गया है। वी-की ने वी-ओएस के क्रिप्‍टोजेनिक मॉड्यूल के लिए यूएस एनआइएसटी द्वारा एफआइपीएस 140-2 प्रमाणन भी प्राप्‍त किया है। यह एफआइडीओ ऑथिंटिकेशंस के लिए सुरक्षा प्रदान करता है।
 
वी-की प्रमाणन में लगातार निवेश करती है क्‍योंकि यह वी-की और इसके ग्राहकों तथा ग्राहकों एवं इसके अन्त्य उपयोक्‍ताओं के बीच भरोसे का महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ है।
 
सिंगापुर की साइबर सिक्‍योरिटी एजेंसी साइबर सुरक्षा अभियांत्रिकी केंद्र के निदेशक, श्री लिम सून चिया ने कहा कि, “आइटी उत्‍पादों को मजबूत सुरक्षा मूल्‍यांकन से गुजरना होता है और इसमें प्रमाणन प्रक्रिया महत्‍वपूर्ण होता है ताकि कंपनियों को उत्‍पादों के सुरक्षा मानकों का भरोसा दिलाया जा सके जिसे वे खरीद रही हैं। हमें खुशी है कि स्‍वदेशी कंपनी वी-की ने इस अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मानित कॉमन क्राइटेरिया सर्टिफिकेशन को प्राप्‍त किया है। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि और भे प्रोडक्‍ट डेवलपर्स ऐसा करने के लिए आगे आयेंगें।” 
 
श्री ईआर ने कहा कि, “कॉमन क्राइटेरिया प्रमाणन के साथ हम अपने ग्राहकों को आश्‍वस्‍त करते हैं कि हमारे उत्‍पाद का अच्‍छी तरह मूल्‍यांकन हुआ है और इसमें सभी प्रोटेक्‍शन हैं जिसकी ग्राहक अपेक्षा करते हैं।”
 
श्री एडविन लो, निदेशक, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी पारितंत्र, इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने कहा कि, “हमें खुशी है कि वी-की ने शानदार प्रयास किया और एक बार फिर सीमाओं से परे जाकर ईएएल3+ प्रमाणन प्राप्‍त किया है। यह वी-ओएस के अधिकतम आश्‍वासन और उत्साह का प्रमाण है, जो विश्‍वस्‍तरीय मोबाइल सुरक्षा प्रदान कर रहा है।”

वी-की के विषय में

वी-की एक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मानित सॉफ्‍टवेयर-आधारित डिजिटल सुरक्षा कंपनी है जिसका मुख्‍यालय सिंगापुर में है। वी-की की अग्रणी तकनीक डिजिटल पहचान प्रबंधन. उपयोक्‍ता की ऑथिंटिकेशन एवं ऑथोराइजेशन के साथ-साथ प्रमुख बैंकों, पेमेंट गेटवे और सरकारों के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक लेन-देन के लिए अति उच्‍च सुरक्षा समाधानों को सशक्‍त करती है।
 
वी-की दुनिया के पहले वर्चुअल सिक्‍योर एलीमेंट वी-ओएस का आविष्‍कारक है। वी-ओएस द्वारा उन्‍नत क्रिप्‍टोग्राफिक एवं साइबरसिक्‍योरिटी प्रोटेक्‍शन का इस्‍तेमाल किया जाता है जोकि पहले सिर्फ हार्डवेयर समाधानों के लिए आरक्षित हुआ करते थे।
 
वी-ओएस एफआइपीएस 140-2 प्रमाणित (यूएस एनआइएसटी) है और इसे इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉटिरी ऑफ सिंगापुर (आइएमडीए) से मान्‍यता प्राप्‍त है। वी-ओएस को पैठ और दबाव झेलने की क्षमता के मानदंड पर बैंकों, सरकारों, ई-कॉमर्स, और अन्‍य बड़े उपक्रमों द्वारा दुनिया भर के लाखों उपयोक्‍ताओं के साथ सख्ती के साथ परखा जा चुका है।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200705005001/en/
 
संपर्क :
चार्ली लोक, +65 9795 1516, [email protected]
LinkedIn | Facebook | YouTube
http://www.v-key.com/
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.