WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

शिचुआन शेंगडा एवं शिचुआन एनर्जी ने नए पीटीए लाइन के शुभारंभ की घोषणा की, इसमें इनविस्‍टा की प्रॉपरायटरी पीटीए प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है

  • Monday, July 8, 2019 5:31PM IST (12:01PM GMT)
 
Shanghai, China:  
इनविस्‍टा के प्रौद्योगिकी एवं लाइसेंसिंग ग्रुप, इनविस्‍टा परफॉर्मेंस टेक्‍नोलॉजीज (आइपीटी), शिचुआन केमिकल न्‍यू मैटेरियल कंपनी, लिमिटेड (शिचुआन शेंगडा) और शिचुआन एनर्जी इन्‍वेस्‍टमेंट केमिकल न्‍यू मैटेरियल कंपनी, लिमिटेड (शिचुआन एनर्जी) ने शिचुआल शेंगडा के प्‍यूरिफाइड टेरेफ्‍थैलिक एसिड (पीटीए) संयंत्र के सफलतम शुभारंभ की घोषणा की है। इस संयंत्र में उत्‍पादन 24 मई, 2019 से प्रारंभ हुआ।
 
इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20190704005100/en/
 
(फोटो: बिजनेस वायर)
 
यह संयंत्र नानचोंग, शिचुआन प्रांत में स्थित है, जोकि इनविस्‍टा की प्रॉपरायटरी पी7 पीटीए प्रोसेस प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है। इसकी नेमप्‍लेट क्षमता एक मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। यह संयंत्र सह-उत्‍पाद के तौर पर बेंजोइक एसिड के उत्‍पादन के लिए इनविस्‍टा की प्रॉपरायटरी आर2 आर प्रौद्योगिकी का भी इस्‍तेमाल करता है।
 
माइक पिकेन्‍स, आइपीटी के अध्‍यक्ष ने कहा, “मैं शिचुआन शेंगडा और शिचुआन एनर्जी को उनके सफलतम शुभारंभ के लिए बधाईयां देता हूं। मैं शिचुआन शेंगडा, शिचुआन एनर्जी और इनविस्‍टा की कमीशनिंग टीम के सहयोगी प्रयासों की सराहना करता हूं। इस शुभारंभ के साथ, आइपीटी एवं हमारे लाइसेंसधारकों ने अब सफलतापूर्वक 7 पीटीए परियोजनायें चालू कर ली हैं जिनकी क्षमता 2015 से 11 मिलियन टन प्रति वर्ष है।”
 
इनविस्‍टा की उद्योग-अग्रणी पीटीए प्रौद्योगिकी जिसमें इसकी नवीनतम पी8 प्रौद्योगिकी शामिल है, इनविस्‍टा परफॉर्मेंस टेक्‍नोलॉजीज की ओर से लाइसेंस पैकेज के तौर पर उपलब्‍ध है। अधिक जानकारी के लिए इनविस्‍टा परफॉर्मेंस टेक्‍नोलॉजीज की वेबसाइट पर जायें - www.ipt.invista.com
 
इनविस्‍टा के विषय में
 
कालीन में प्रयुक्‍त होने वाले फाइबर्स से लेकर आपके ऑटोमोबाइल्‍स में प्‍लास्टिक तक, निरंतर सुधार को लेकर इनविस्‍टा की प्रतिबद्धता ने अपने कर्मचारियों को दुनिया में सबसे टिकाउ, बहुपयोगी पॉलीमर्स एवं फाइबर्स विकसित के लिए प्रेरित किया है। 2004 से कोश इंडस्‍ट्रीज की अनुषंगी, इनविस्‍टा नायलॉन 6, 6 और स्‍टेनमास्‍टर, कॉरड्युरा और एंट्रॉन सहित सम्‍मानित ब्रांडों के लिए प्रॉपरायटरी सामग्रियों की बिक्री करती है। इनव्स्टिा विशिष्‍ट रसायन इंटरमीडिएट्स एवं प्रोसेस तकनीकों की भी पेशकश करता है। INVISTA.com पर अधिक जानकारी प्राप्‍त करें।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20190704005100/en/
 
संपर्क :
शेली झांग
इनविस्‍टा
+8621 63876666 2251
[email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.