WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

सम्‍हवा इलेक्ट्रिक, इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर के निर्माता, ने डिजिटल बेस्‍ट कंपनी बनने के लिए अपने वैश्विक व्‍यावसाय को सुदृढ़ किया

  • Thursday, July 18, 2019 5:30PM IST (12:00PM GMT)
 
Seoul, South Korea:  
सम्‍हवा इलेक्ट्रिक  (केआरएक्‍स:009470), इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर में विशेषज्ञता रखने वाले  निर्माता, द्वारा समूचे विश्‍व में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शोध एवं विकास (आरएंडडी) और विपणन पर ध्‍यान केंद्रित कर अपने वैश्विक व्‍यावसाय का विस्‍तार किया जा रहा है।
 
सम्‍हवा इलेक्ट्रिक (केआरएक्‍स:009470), इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर में विशेषज्ञता रखने वाले  निर्माता, अपने वैश्विक व्‍यावसाय का विस्‍तार कर रही है। कंपनी द्वारा इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर और ग्रीन-कैप (ईडीएलसी) का विकास किया जा रहा है जोकि सूचना प्रौद्योगिकी, 5जी दूरसंचार, पर्यावरण-हितैषी कारों, चिकित्‍सा उपकरणों, एलईडी, रोबोट, आइओटी, पवन ऊर्जा और ईएसएस सहित विभिन्‍न उद्योगों के लिए आवश्‍यक हैं। खासतौर पर, इसने ऑटोमोटिव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं 5जी संचार उपकरणों के लिए कंडक्टिव पॉलीमर हाइब्रिड इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर को 150 डिग्री उत्‍पादों के तौर पर पेश किया है। क्‍योंकि दोनों उद्योगों में उच्‍च विश्‍वसनीयता चाहिए होती है। सम्‍हवा इलेक्ट्रिक द्वारा उत्‍पाद एवं समाधान (ग्राफिक: बिजनेस वायर)

उच्‍च मूल्‍य वाले पर्यावरण-हितैषी उत्‍पादों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए,कंपनी सक्रियता से अपने व्‍यावसाय का विस्‍तार कर रही है। कंपनी इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर और ग्रीन-कैप (ईडीएलसी) का विकास कर रही है जोकि सूचना प्रौद्योगिकी, 5जी दूरसंचार, पर्यावरण-हितैषी कारों,चिकित्‍सा उपकरणों, एलईडी, रोबोट, आइओटी, पवन ऊर्जा और ईएसएस सहित विभिन्‍न उद्योगों के लिए आवश्‍यक हैं।

खासतौर पर, कंपनी ने ऑटोमोटिव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं 5जी संचार उपकरणों के लिए कंडक्टिव पॉलीमर हाइब्रिड इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर को 150 डिग्री उत्‍पादों के तौर पर पेश किया है। क्‍योंकि दोनों उद्योगों में उच्‍च विश्‍वसनीयता चाहिए होती है।

सम्‍व्‍हा इलेक्ट्रिक के उत्‍पाद
  • एल्‍युमिनियम इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर : रेडियल, एसएमडी, स्‍नैप-इन, लग, स्‍क्रू टाइप
  • ईडीएलसी (इलेक्ट्रिक लेयर कैपेसिटर) : रेडियल, स्‍नैप-इन, ऐक्सियल टाइप एवं मॉड्यूल
  • कंडक्टिव पॉलीमर हाइब्रिड एल्‍युमिनियम इलेक्‍ट्रोलिटिक कैपेसिटर : रेडियल, एसएमडी टाइप
     
मुख्‍य अनुप्रयोग
  • घरेलू उपकरण: हाई रिपल करेंट, मिनिएचुराइजेशन और लॉन्‍ग लाइफ के लिए
  • सोलर पावर इन्‍वर्टर : हाई वोल्‍टेज, बड़े कैपेसिटेंस और हाई रिपल करेंट के लिए
  • पावर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स : बड़े कैपेसिटेंस और हाई करेंट और लॉन्‍ग लाइफ के लिए, विद्युत उद्योग, प्‍लांट बिजनेस, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बिजनेस सेगमेंट के लिए
  • एलईडी लाइटिंग के लिए : बेहद उच्‍च तापमान, लॉन्‍ग लाइफ और कम संपीड़न के लिए
  • ऑटोमोटिव: पावरट्रेन (ईसीयू/डीसी/डीसी कंवर्टर) के लिए, सुरक्षा (ब्रेकिंग, एयरबैग्‍स, एबीएस) के लिए,एक्‍सटीरियर (एलईडी हेडलाइट) के लिए
     
कंपनी के सीईओ जॉन्‍ग ऑन पार्क ने कहा, “सम्‍व्‍हा इलेक्ट्रिक भावी उद्योग के लिए वास्‍तविक प्रौद्योगिकी पर आरएंडडी के माध्‍यम से इस तेजी से बदलते एवं बेहतद प्रतिस्‍पर्धी युग में एक अग्रणी इलेक्‍ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कंपनी है।” 

सम्‍व्‍हा इलेक्ट्रिक  पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें -  http://www.samwha.com/electric/.
 
फोटो/मल्‍टीमीडिया गैलरी उपलब्‍ध हैं: https://www.businesswire.com/news/home/52014404/en

संपर्क:
ईयू
सम्‍व्‍हा इलेक्ट्रिक कंपनी, लिमिटेड
श्री ह्युन वू किम
सोल, कोरिया, एच.क्‍यू. +82-2-2056-1650
[email protected]
सम्‍व्‍हा यूरोप जीएमबीएच  
श्री क्‍वांग ह्युन पार्क
+49-69-9637-650
[email protected]
भारत
सम्‍व्‍हा इलेक्ट्रिक कंपनी, लिमिटेड
श्री यॉन्‍ड डॉन्‍ग किम
सोल, कोरिया एच.क्‍यू. +82-2-2056-1648
[email protected]
सम्‍व्‍हा इंडिया एनर्जी सेविंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड  
श्री जी मैन लिम
+91-120-4571-339
[email protected] 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.