आज की ग्राहकी वाली अर्थव्यवस्था में क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से करारगत वायदों को पूरा किया जा सकता है और इनवॉयस (बिल) लीकेज को रोका जा सकता है? सिरिऑनलैब्स के ग्राहक, एआई-शक्ति वाले कांट्रैक्ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट (सीएलएम) प्लैटफॉर्म ने ऐसा किया है। अपने ग्राहकों के लिए $2.2 बिलियन की बचत कर चुकी कंपनी ने आज एलान किया कि उसने $44एम सीरिज सी राउंड जुटाए हैं और इसका नेतृत्व टाइगर ग्लोबल तथा अवतार ग्रोथ कैपिटल ने किया है। इस राउंड से सिरिऑनलैब्स की कुल जुटाई गई पूंजी आज की तारीख तक $66 मिलियन हो गई है और पहले के राउंड का नेतृत्व सिक्वोइया कैपिटल इंडिया ने किया था। फंडिंग के इस दौर से सिरिऑनलैब्स (SirionLabs), सीएलएम श्रेणी में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत करना जारी रखेगी: गुजरे 18 महीनों में ग्राहकों की संख्या में 4x (चार गुना) वृद्धि; गुजरे तीन वर्षों से साल के मुकाबले साल के हिसाब से राजस्व दूना होते जाना; गार्टनर्स 2020 सीएलएम मैजिक क्वाडरैन्ट (Gartner’s 2020 CLM Magic Quadrant) में दूरदर्शी के रूप में मान्यता मिलना और स्पेन्ड मैटर्स सोल्यूशन मैप (Spend Matters’ SolutionMap) में लगातार छह बार टॉप रैंक वाला सीएलएम होना शामिल है। कंपनी ने नए सिएटल आधार वाले टेक्नालॉजी सेंटर की शुरुआत और मुख्य राजस्व अधिकारी के रूप में अमोल जोशी (Amol Joshi), मुख्य टेक्नालॉजी ऑफिसर अनु इंजीनियर (Anu Engineer), मुख्य उत्पाद अधिकारी महेश उन्नीकृष्णन (Mahesh Unnikrishnan) और मुख्य ग्राहक अधिकारी के रूप में विजय खेड़ा (Vijay Khera) की नियुक्ति कर अपनी लीडरशिप टीम के विकास की भी घोषणा की। रीयल टाइम कांट्रैक्ट एनफोर्समेंट खेल बदल रहा है (करार को वास्तविक समय में लागू करने से खेल बदल रहा है) सेवा के रूप में अर्थव्यवस्था वार्षिक खर्च के रूप में $30टी से ज्यादा हो गई है। ऐसे में कांट्रैक्टेड परिणाम के मुकाबले ट्रैक करने की एनालॉग सीएलएम सॉफ्टवेयर की योग्यता बेहद बढ़े हुए दबाव में आ गई है। परंपरागत सीएलएम समाधान एंटीक्वेटेड सिलोज में काम करते हैं और करार दस्तखत के अलावा सीमित विजिबिलिटी की पेशकश करते हैं। नतीजतन फॉरच्यून 500 कंपनियां मैनुअली ट्रैक परफॉर्मेंस के लिए मजबूर होती हैं। ऑपरेशनल डाटा सिलोज में होते हैं और इनवॉयस वैलीडेशन ज्यादातर मैनुअल होता है तो एंटरप्राइजेज भी इसके आदी हो गए हैं और कई मामलों में 15-20% लीकेज के बारे में नहीं जानते हैं जबकि ऐसा खपत और एनवायसिंग की गलतियों, डिलीवरीयोग्यता चूकने, दावों और विवादों के कारण होता है। यह हर साल $2-3टी के बराबर होता है। सिरिऑन सीएलएम के अग्रणी रुख एनालॉग सीएलएम टेक्नालॉजी से काफी आगे जाते हैं (कांट्रैक्ट ऑथरिंग एंड स्टोरेज) और दस्तखत के बाद वाले चरण में प्रदर्शन, इनवॉयस और संबंधों के बीजाकार मैनेजमेंट को एनैबल करते थे। इसकी प्रमुख नवीनताओं में एआई नेतृत्व वाला कांट्रैक्ट ऑथरिंग, ऑटोमेटेड ऑबलीगेशन एक्सट्रैक्शन, रीयल टाइम सर्विस लेवल कंप्यूटेशन और अनुमति वाले लेजर आर्किटेक्चर पर प्रेडिक्टिव इनवायसिंग ताकि सही अर्थों में खरीदार-आपूर्तिकर्ता गठजोड़ को बढ़ावा दिया जा सके और लीकेज 5-10% कम किया जा सके। सिरिऑन नेटवर्क दुनिया भर की 200 से ज्यादा सबसे बड़ी कंपनियों के लिए 40 से ज्यादा भाषाओं में कांट्रैक्ट होस्ट करता है। इनमें वोडाफोन, यूनिलीवर, ईवाई, फुजीत्सु, क्रेडिट स्विस और ऐब्बवाई शामिल हैं। सिरिऑन लैब्स के सह-संस्थापक, चेयरमैन और सीईओ अजय अग्रवाल ने कहा, “सिरिऑनसीएलएम की परमिशन्ड लेजर आर्किटेक्चर एनालॉग कांट्रैक्टिंग प्रक्रिया को खत्म कर देती है जो विरोधात्मक प्रकृति के हैं और एक जैसी स्थितियां तैयार करते हैं जिससे सभी कंपनियों को वे चाहे खरीदार हों या विक्रेता को यह मौका मिलता है कि वे गठजोड़ करें और कांट्रैक्ट में एमबेडेड कारोबारी परिणाम हासिल करने के लिए सत्य के एक अकेले स्रोत को आगे बढ़ाएं।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपने नवीनतम निवेशक के रूप में टाइगर ग्लोबल और अवतार ग्रोथ कैपिटल का स्वागत करते हुए खुशी हो रही हैI कांट्रैक्टिंग में क्रांति लाने के हमारे इरादे में यह आत्म विश्वास का एक मजबूत समर्थन है।” अवतार ग्रोथ कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध साझेदार विशाल बख्शी ने कहा, “जटिल सेवाएं कई ट्रिलियन के वैश्विक बाजार का प्रतिनिधित्व करती हैं पर कांट्रैक्टिंग और गवरनेंस अब भी एक मुश्किल मैनुअल प्रक्रिया है। सिरिऑन लैब्स ने स्वामित्व वाले एआई एनैबल्ड परफॉर्मेंस और इनवायस रीकंसीलिएशन क्षमताओं के विकास में कई साल गुजारे हैं ताकि इन अकुशलताओं का सीधे मुकाबला किया जा सके।” उन्होंने आगे कहा, “एक दुतरफा अंतरराष्ट्रीय बाजार बनाने में अग्रणी होना एंटरप्राइज क्लाइंट और सेवा प्रदाता दोनों के लिए फायदेमेंद होता है और इसके साथ सिरिऑनलैब्स की संभावना विशाल नेटवर्क प्रभावों को कैप्चर करने की है क्योंकि प्लैटफॉर्म का बढ़ना जारी है। इस यात्रा में अजय और उनकी टीम को सपोर्ट करना आकर्षक है।” सिरिऑन लैब्स के बारे में एंटरप्राइज कांट्रैक्ट मैनेजमेंट (सीएलएम) में एसएएएस (SaaS सॉफ्टवेयर ऐज या सर्विस यानी एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर) के क्षेत्र में अग्रणी सिरिऑन लैब्स एक अकेले इस्तेमाल में आसान प्लैटफॉर्म पर कांट्रैक्टिंग के पूरे चक्र का प्रबंध करने वाले एंटरप्राइजेज की सहायता करता है। सिरिऑन लैब्स की स्थापना 2012 में हुई थी और यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता की टेक्नालॉजी में नई जानकारी मुहैया कराती है ताकि डिजिटल जमाने में कारोबारों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। इस टीम में अग्रणी कंपनियों जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, आईबीएम, क्लॉउडेरा और वीएमवेयर के एंटरप्राइज एक्सपर्ट्स शामिल हैं। सिरिऑन की एआई-शक्ति वाली क्षमताएं – स्मार्ट कांट्रैक्ट ऑथरिंग से लेकर ऑटो कांट्रैक्ट एक्सट्रैक्शन, एडवांस्ड ऑबलीगेशन मैनेजमेंट एंड कोलैबोरेशन – उपक्रमों के लिए कारोबार की गति और परिणाम बढ़ाने में जोखिम कम करते हैं और वाणिज्यिक वर्गों में राजस्व तथा बचत बढ़ाते हैं। तीन महादेशों में 500 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ सिरऑन लैब्स अग्रणी कंपनियों जैसे वोडाफोन, यूनीलिवर, ऐब्बवाई, बीपी, क्रेडिट स्विस और ईवाई के साथ मिलकर 100+ देशों में 3.5+ मिलियन के करार का प्रबंध करने में सहायता करती है। अतिरिक्त जानकारी के लिए https://www.sirionlabs.com/ पर आइए। स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200513005425/en/ |
संपर्क : एरिक गोनजालेज सिरिऑन लैब्स के लिए वीएससी [email protected] घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
