WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

सिस्को एप डायनामिक्स ने SaaS सेवाओं को पांच नए केंद्रों पर विस्तारित किया

  • Friday, April 23, 2021 6:29PM IST (12:59PM GMT)
 
San Francisco, United States:  
समाचार सारांश :
 
  • अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में पांच नए केंद्रों को जोड़े जाने के साथ ही एप डायनामिक्स के वैश्विक SaaS केंद्रों की संख्या 9 हो गई है।
  • ऐप डायनामिक्स ग्राहकों को किसी भी ऐप्लीकेशन परफॉरमेंस मॉनिटरिंग और ऑब्जर्वेबिलिटी कंपनियों के वैश्विक SaaS सपोर्ट का व्यापक पैमाने और पहुंच प्रदान करता है।
  • वैश्विक विस्तार के साथ एप डायनामिक्स के ग्राहकों को ज्यादा सुविधा, व्यापकता औऱ लागत प्रभावी सुविधाएं मिलेंगी और साथ ही डेटा रेजीडेंसी अनुपालन और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

अग्रणी बिजनेस ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म सिस्कोऐपडायनामिक्स  ने अपनी सॉफ्टवेयर-ऐज-ए सर्विसेज (SaaS) को पांच नए रणनैतिक स्थलों से मुहैया कराने की घोषणा की है, जो ऐपडायनामिक्स बिजनेस ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म के लिए तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय पहुंच को सक्षम बनाता है। अमेज़न वेब सर्विस (AWS) पर निर्मित यह सर्विसेज अब केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका), हॉन्ग-कॉन्ग (चीन), लंदन (इंग्लैंड), साओ पाउलो (ब्राजील) और सिंगापुर में नए ग्राहकों और साझेदारों को सहयोग मुहैया कराएगा, जो पूरी तरह से सुरक्षित, व्यापक और स्थानीय डेटा नियमनों के मुताबिक होंगे। साथ ही यह कंपनियों को बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा।

गार्टनर का हालिया रिसर्च बताता है कि करीब 70 फीसदी से अधिक कंपनियां कोविड-19 महामारी के बाद की स्थितियों में क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल कर रही हैं और वह इस मद में किए जाने वाले खर्च को बढ़ाने के बारे में योजना बना रही हैं।


गार्टनर में रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट सिड नाग ने कहा कि, “इस महामारी ने क्लाउड की वैल्यू और अहमियत को साबित किया है। ऑन डिमांड इस्तेमाल की क्षमता, लागत प्रभावी क्षमता और कारोबार को जारी रखने की गति कंपनियों को तेजी से उनके डिजिटल बदलाव की यात्रा को पूरी करने में मदद दे रहा है।”


जैसा कि टेक्नोलॉजिस्ट महामारी के दौरान कंपनी की प्रतिक्रिया का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं कई डिजिटल सेवाओं को अभिनव बनाने और उसका विस्तार करने के दौरान बढ़ते दबाव  का सामना कर रहे हैं। ऐसे में SaaS एप्रोच की तरफ जाना एक मजबूत विचार के तौर पर सामने आता है। डेटा रेजिडेंसी कानूनों और नियमनों का विकास और क्लाउड सेवाओं के माध्यम से विलंबता के कारण SaaS सेवाओं को लागू करने की चुनौतियां SaaS स्थानों की निकटता के साथ मौजूद हैं और यह चिंता का विषय है। हालांकि आधुनिक सीआईओ तेजी से डिजिटल परिवर्तन प्रयासों का समर्थन करने और दोषरहित डिजिटल अनुभव के लिए बढ़ते यूजर्स की मांग को पूरा करने के लिए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और व्यापक SaaS समाधान की तत्काल आवश्यकता की अहमियत को समझ रहे हैं।


पांच नए स्थलों के जुड़ाव से उन कंपनियों को सॉल्यूशन पहुंचाने में आसानी होगी जो संभावित डेटा संप्रभुता और गवर्नेंस की जरूरतों को लेकर चिंतित थे। इन पांच नए ठिकानों के जरिए अब दुनिया भर के ग्राहकों को पहुंच देने में सुविधा होगी। पोर्टलैंड (अमेरिका), फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), मुंबई (भारत) और सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में पहले से मौजूदगी के साथ ऐपडायनामिक्स अब बाजार में मौजूद किसी अन्य वेंडर के मुकाबले ज्यादा SaaS सपोर्ट के साथ मौजूद हैं। हाल ही में गार्टनर ने माना है कि ऐपडायनामिक्स की जबरदस्त वैश्विक SaaS मौजूदगी से एंटरप्राइज कंपनियों को सिस्को एप डायनेमिक्स बिजनेस ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म के जरिए दोषरहित डिजिटल अनुभवों का निर्माण करने में मदद मिलेगी और साथ ही नियंत्रण की स्थिति भी मजबूत होगी।

 
  • डेटा रेजिडेंसी, प्राइवेसी और सिक्योरिटी – यह स्थानीय एंटरप्राइज कारोबारों को डेटा नियमनों का पालन करने की दिशा में सक्षम बनाता है और साथ ही SOC 2 टाइप II, ईयू-यूएस डेटा ट्रांसफर और जीडीपीआर-रेडी के मामले में अनुपालन और सिक्योरिटी सर्टिफिकेशंस की स्थिति सुनिश्चित करता है।
  • स्केल – ऐपडायनामिक्स AWS के स्केलेबिलिटी के साथ कम लागत, कम ऑन-प्रिमाइसेस संसाधनों, अतिरिक्त समर्थन और रखरखाव के साथ डेटा को उच्च गति प्रदान करता है।
  • इनोवेशन तक तीव्रतर पहुंच - ग्राहक क्लाउड नेटिव सेवाओं,  एपीएम और स्वचालित एवं आसान अपग्रेड के माध्यम से ऐपडायनामिक्स के नवीनतम अन्वेषण का लाभ उठा सकते हैं।
एप डायनेमिक्स के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर विपुल शाह ने कहा कि, “एंटरप्राइज संगठन अभी उस स्थिति में हैं कि उन्हें जल्द से जल्द अपनी डिजिटल कारोबारी रणनीति को बदलने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें विश्वसनीय SaaS प्लेटफॉर्म की जरूरत है ताकि इसे पूरा किया जा सके। ऐपडायनामिक्स हमारे बिजनेस ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म के जरिए उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव मुहैया कराने की दिशा में प्रतिबद्ध है और हमारी SaaS मौजूदगी में विस्तार इसका दायरा बढायेगी जिसका इंडस्ट्री में कोई मुकाबला नहीं है। SaaS लोकेशंस के विस्तार से ऐपडायनामिक्स वैश्विक कंपनियों के लिए पहली पसंद बना रहेगा।”
 
भारत में एप डायनेमिक्स के SaaS की पेशकश के साथ ही पांच नए स्थानों को जोड़ा गया है, जिसकी घोषणा अक्टूबर 2020 में की गई थी और जो पूरे अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में कंपनी की वैश्विक SaaS मौजूदगी पर आधारित है। प्रत्येक स्थान का चयन क्षेत्रीय यूजर की मांग को ध्यान में रखकर किया गया है और ऐपडायनामिक्स के पास इस बात का प्रमाण भी है कि उसकी यह रणनीति दुनिया भर में एंटरप्राइज कारोबार की जरूरतों को पूरा कर रही है। उदाहरण के लिए फ्रैंकफर्ट SaaS लोकेशन ने केवल 18 महीनों में यूजर्स की मात्रा दोगुनी कर दी।


ऐपडायनामिक्स का नया SaaS केंद्र नीचे दिए स्थलों पर उपलब्ध होगा:
 
  • सिंगापुर (अप्रैल 2021)
  • लंदन (अप्रैल 2021)
  • हॉन्ग-कॉन्ग (जुलाई 2021)
  • साओ पॉउलो (जुलाई 2021)
  • केप टाउन (जुलाई 2021)
 
ऐपडायनामिक्स SaaS और कंपनी की सुरक्षा और निजता आश्वासन के बारे में अधिक जानकारी यहां देखें ।


अन्य संसाधन:
  सिस्को के विषय में

सिस्को (NASDAQ: CSCO) टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की दिग्गज वैश्विक कंपनी है जो इंटरनेट को शक्ति प्रदान करती है। सिस्को आपके अनुप्रयोगों को फिर से परिभाषित करने, आपके उद्यम को सुरक्षित करने, आपके बुनियादी ढांचे को बदलने और वैश्विक एवं समावेशी भविष्य के लिए अपनी टीमों को सशक्त बनाने के द्वारा नई संभावनाओं को प्रेरित करता है। और अधिक जानकारी के लिए द नेटवर्क को देखें और हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
 
सिस्को ऐपडायनामिक्स के विषय में

सिस्को ऐपडायनामिक्स इंडस्ट्री की अग्रणी बिजनेस ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म है जो कारोबारी संदर्भ में पूर्ण ऑब्जर्वेबिलिटी मुहैया कराता है। ऐपडायनामिक्स प्रौद्योगिकीविदों को क्लाउड नेटिव तकनीकों और पारंपरिक बुनियादी ढांचे की निगरानी करके डिजिटल प्रदर्शन के मुद्दों को रोकने में मदद करता है ताकि यह समझा जा सके कि यूजर्स का अनुभव कैसे संचालित हो रहा है और कारोबार के मुनाफे पर क्या असर पड़ रहा है। मुख्य प्रॉडक्ट्स में शामिल है, Business iQ, Experience Journey Map, Secure Application और Cognition Engine.
 
गार्टनर पिछले नौ सालों से अधिक से ऐपडायनामिक्स को एपीएम मार्केट में अग्रणी के तौर पर मान्यता देता रहा है। यह सिस्को का हिस्सा होने के तौर पर ग्लासडोर का 2019 बेस्ट प्लेट टू वर्क अवार्ड  और फॉर्च्यून #1 बेस्ट प्लेस टू वर्क इन 2021 अवार्ड हासिल कर चुका है।

इस घोषणा ऐपडायनामिक्स LLC (“ऐपडायनामिक्स”) के बारे में प्रॉडक्ट को लेकर जानकारी शामिल हो सकती है। एप डायनेमिक्स के पास किसी भी समय और किसी कारणवश बिना नोटिस दिए प्रॉडक्ट की रूपरेखा आधारित जानकारी में बदलाव करने का अधिकार है। इस जानकारी का उद्देश्य एप डायनेमिक्स की सामान्य उत्पाद दिशा को रेखांकित करना है। यह भविष्य की उत्पाद सुविधाओं की गारंटी नहीं है और इस आधार पर खरीदने संबंधी निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। ऐपडायनामिक्स के उत्पादों के लिए वर्णित किसी भी विशेषता या कार्यक्षमता का विकास, रिलीज और समय ऐपडायनामिक्स के विवेक पर है। ऐपडायनामिक्स के पास उन्हें आम तौर पर उपलब्ध कराने से पहले किसी भी समय किसी भी सुविधाओं को बदलने का अधिकार सुरक्षित है।
 
सिस्को और सिस्को लोगो सिस्को और/या इसकी अमेरिका या अन्य देशों में सहायक कंपनियों के लिए पंजीकृत ट्रेडमार्क है। सिस्को के ट्रेडमार्क्स को www.cisco.com/go/trademarks पर देखा जा सकता है। थर्ड पार्टी ट्रेडमार्क्स संबंधित स्वामित्वों की प्रॉपर्टी है। पार्टनर शब्द के इस्तेमाल का मतलब सिस्को या किसी अन्य कंपनियों के बीच भागीदारी संबंध नहीं है।



businesswire.com पर स्रोत संस्करण देखने के लिए क्लिक करें https://www.businesswire.com/news/home/20210421005189/en/
 
संपर्क :
AppDynamics PR
Abby McAdams
[email protected]
AppDynamics AR
Nancy Stebbins
[email protected]
 
घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
 


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.